सीहोर,राजधानी भोपाल के समीपस्थ सीहोर के नजदीक मंदसौर की शामगढ नगर परिषद के उपाध्यक्ष और एक पार्षद की गुरुवार तडक़े प्रदेश के सीहोर में हुए एक भीषण सडक़ हादसे में मौत हो गई.
मंडी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नापली गांव के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंदसौर की शामगढ़ नगर परिषद् के उपाध्यक्ष सुरेश नरभेपुरिया और पार्षद सुनील धनोतिया के रूप में हुई है. अन्य घायल भी इसी नगर परिषद् के पार्षद हैं. वहीं मंदसौर से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान से मुलाकात के लिए भोपाल जा रहे थे, इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.