नई दिल्र्ली,कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने मारुति के साथ मिलकर बहुप्रतीक्षित शनिवार को अपनी बहुप्रतीक्षित
हैचबैक इग्निस कार लॉन्च कार लॉन्च की. इस कार को आज दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया गया.
इस छोटी हैचबैक कार से कंपनी को उम्मीद हैं कि इसकी कीमत 4.59 लाख से शुरू होगी. इस कार को खास कर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सेटअप और इनबिल्ट नेविगेशन स्क्रीन है.इसका पेट्रोल मॉडल 20.89 का माइलेज देगा, वहीं डीजल मॉडल 26.80 का माइलेज देगा
ये कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर मारुति सुजुकी लाइनअप की तीसरी कार होगी. इग्निस से उम्मीद है कि ये पुरानी चीजों को रिप्लेस कर देगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और कई सेफ्टी फीचर हैं .इसका व्हीलबेस 2,435 और ग्राउंड क्लियरेंस 180 है. कार को डुअल टोन रूफ दिया गया है. नीले रंग के साथ ब्लैक और व्हाइट. वहीं लाल रंग के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा. इसका पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन के साथ आएगा.