नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुये राष्ट्रीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को बिग बैश लीग टूर्नामेंट के बीच में ही स्वदेश वापस बुला लिया है. महिला बिग बैश लीग फाइनल के पहले ही बीसीसीआई ने दोनों खिलाडिय़ों को स्वदेश वापस बुला लिया है जिन्हें 2017 विश्वकप क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से पूर्व लगने वाले अभ्यास शिविर में हिस्सा लेना है. मंधाना और हरमनप्रीत बिग बैश लीग की टीमों ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर्स के लिये खेलती हैं. बीसीसीआई के अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी खिलाडिय़ों डेन वैन निकर्क, मारिजाने कैप को वापस स्वदेश बुलाया है जो बिग बैश की टीम सिडनी के लिये खेलती हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद महिला बिग बैश के लिये अलग से कार्यक्रम तय करता है लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी चरण में खिलाडिय़ों को वापस बुलाने से यह प्रभावित हुआ है.