छतरपुर, मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की सक्रियता पहले के समान बनी है.छतरपुर में लोकायुक्त के अमले ने वन विभाग के एक अनुविभागीय अधिकारी बीएल वर्मा को 70 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.
आरोपी ने ये राशि एक जेसीबी को छोडऩे के ऐवज में उच्चाधिकारियों के नाम पर मांगी थी. बक्स्वाहा निवासी मनीष जैन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने बुन्देलखण्ड पैकेज से किए गए कार्यों को लेकर सूचना के अधिकार आवेदन लगाकर वन विभाग से जुड़े दस्तावेज हासिल किए थे, जिनसे वन विभाग का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. इसके बाद से ही वन विभाग के अधिकारी उससे रंजिश पाले हुए थे. जून में एक दिन उसकी जेसीबी मशीन एक व्यक्ति के खेत पर चल रही थी तभी वन विभाग की टीम ने मशीन जब्त कर वन भूमि में उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर लिया था.