मुंबई, नटराजन चंद्रशेखरन को टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह टीसीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर है. वह अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा की जगह लेंगे. वह 21 फरवरी, 2017 से जिम्मेदारी संभालेंगे.
पिछले साल 24 अक्टूबर को समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को अपदस्थ कर रतन टाटा ने अंतरिम चेयरमैन के तौर पर समूह की कमान संभाल ली थी. तब से ही 150 साल पुराने इस ग्रुप के नियमित चैयरमैन की तलाश जारी थी, जो चंद्रशेखरन के तौर पर पूरी हुई है. वह पहले टाटा संस के पहले गैर-पारसी चेयरमैन होंगे. उनके स्थान पर अब राजेश गोपीनाथन टीसीएस के सीईओ के तौर पर कमान संभालेंगे.
मूलत: तमिलनाडु के नटराजन चंद्रशेखरन को नई तकनीक पर बड़े दांव लगाने वाले टेक्नो आंत्रप्रेन्योर के तौर पर जाना जाता रहा है. टाटा संस के चेयरमैन पद से सायरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद पेप्सिको इंक की हेड इंद्रा नूयी, वोडाफोन ग्रुप के फॉर्मर हेड अरुण सरीन और टाटा ग्रुप की रिटेल यूनिट के चेयरमैन नोएल टाटा जैसे दिग्गजों के भी इस पद पर आने के कयास लग रहे थे.