इंदौर,अपने लिए रणजी ट़फी का पहला खिताब हांसिल करने का प्रयास कर रही गुजरात की टीम के सामने मजबूत मुंबई को हराने के लिए 312 रन का स्कोर दिया है. 42वें रणजी खिताब के लिये 66 साल बाद पहली बार फाइनल में खेल रही है.
अपने पहले खिताब की तलाश में लगे गुजरात ने आज चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 47 रन बना लिये हैं और उसे इतिहास रचने के लिये सिर्फ मैच ड्रा कराने की जरूरत है.
गुजरात ने मुंबई से पहली पारी में 100 रन की बढ़त हासिल की थी और यदि गुजरात की टीम मैच जीत जाती है या मैच ड्रा करा देती है तो पहली बार रणजी खिताब उसके नाम आ जाएगा. दूसरी ओर मुंबई को 42वीं बार चैंपियन बनने के लिये गुजरात को हर हाल में लक्ष्य से पहले निपटाना होगा. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और कल पांचवें तथा अंतिम दिन मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. स्टम्प्स के समय प्रियांक पांचाल 45 गेंदों में सात चौकों की मदद से 34 रन और समित गोहेल नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. गुजरात को अभी जीत के लिये 265 रन की जरूरत है और उसके सभी 10 विकेट बाकी हैं. मुंबई ने सुबह तीन विकेट पर 208 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 411 रन पर समाप्त हुई. सूर्यकुमार यादव ने 45 और कप्तान आदित्य तारे ने 13 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के बाद 49 रन बनाकर आउट हो गये. सिद्धेश लाड ने 15 रन बनाये.