कटनी, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के स्थानांतरण का मामला गुरुवार को भी सरगर्म रहा. इसके विरोध में हो रहे आंदोलन और तेज हो गए, आज रेल रोकने की कोशिश की गई. जिसके बाद प्रशासन ने रेल रोको आंदोलन के लिए जा रहे लगभग 12 लोगों को हिरासत में लेने के बाद जमानत पर छोड़ दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि आज से रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी के चलते बहोरीबंद विधायक सौरभ ङ्क्षसह समेत लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. बाद में सभी को जमानत पर छोड़ा जा चुका है. करोड़ों के घोटाले की जांच कर रहे एसपी तिवारी के अचानक ङ्क्षछदवाड़ा स्थानांतरण के विरोध में कटनी की जनता तीन दिन से सडक़ों पर उतरी हुई है. इसी क्रम में आज रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. इसके लिए इजाजत नहीं मिलने पर लोगों ने रोज क्रमिक अनशन पर बैठने की बात कही, जिसके बाद कुछ लोगों को प्रशासन ने ऐहतियातन हिरासत में ले लिया. जिले के प्रभावी नेता और प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री संजय पाठक और जिले के पुलिस प्रशासन के बीच टकराव संबंधित कई खबरें लगातार मीडिया में आ रहीं थीं. तिवारी ने इसके पहले बालाघाट एसपी रहते हुए वहां भी लकड़ी माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी थी.आज के बाद अब 16 तारीख को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है.