भोपाल,राज्य सरकार ने कटनी में एक्सिस बैंक की शाखा में गड़बड़ी के मामले की जांच ईडी से कराने का अनुरोध किया है.
कोतवाली थाने में ये ये अपराध क्रमांक 738/16,739/16,741/16 धारा 420, 467, 471 भादवि एवं अप.क्र 1367/16 धारा 420, 204, 506 भादवि के तहत पहले से ही दर्ज किया गया है.इसमें कूटरचित दस्तावेजों को रचकर फर्जी खातों के माध्यम से धन शोधन का मामला कार्य किया गया है. अभी कटनी एस.आई.टी. द्वारा जाँच की जा रही है.अब राज्य शासन द्वारा उपरोक्त संबंध में चारों प्रकरणों के संबंध में प्रर्वतन निदेशालय से जाँच के लिये आग्रह किया गया है.