ब्रिसबेन, मैथ्यू वेड के शानदार नाबाद 100 के शतक और जेम्स फाकनर (32 रन पर चार विकेट) की धमाल मचा देने वाली गेंद्रबाजी के बदौलत आस्ट़ेलिया ने अपना विजय अभियान शुरु किया. उसने पाकिस्तान को पहले वनडे में आज 92 रन से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 268 रन का स्कोर खड़ा किया तो पाकिस्तान को 42.4 ओवर में 176 रन पर निपटा दिया. फाकनर ने 32 रन पर चार विकेट और पैट कमिंस ने 33 रन पर तीन विकेट झटके. आस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर वेड का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने 100 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली. आस्ट्रेलिया की घरेलू जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार नौवीं वनडे जीत है. आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल यह लगातार छठी वनडे जीत और इस दौरे में चौथी जीत है. आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से धोया था. पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 109 रन बनाकर चुनौतीपूर्ण स्थिति में था लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाये. पाकिस्तान के आखिरी चार विकेट तो मात्र 18 रन जोडक़र गिर गये और पूरी टीम 42.4 ओवर में सिमट गयी.