नई दिल्ली, अर्ध सैन्य बलों में जवानों को दिए जाने वाले खाने की घटिया क्वालिटी पर पीएमओ की तरफ से रपट तलब की गई है.बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव द्वारा विडियो जारी करके घटिया खाना दिए जाने और अफसरों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने सरीखे बिंदुओं पर रिपोर्ट दी जाएगी. समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने इस बारे में गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है. पीएमओ यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर इस प्रकार से खाना दिए जाने की हकीकत क्या है.