भोपाल में शीतलहर,सूबे में कड़ाके की ठंड
भोपाल,मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रभाव अभी बना हूुआ है.भोपाल सहित अन्य जिलों में पारा पिछले चार-पांच दिनों से लगातार कम हो रहा है. मौसम में आई ठंड का प्रभाव अभी बरकरार रहेगा. उधर, उत्तराखंड में बर्फबारी से पहले प्रदेश पर कोहरे का असर रहा और अब शीतलहर से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई हैं. […]