इस्लामाबाद, पाकिस्तान में पांचवां सोशल मीडिया ऐक्टिविस्ट गायब हो गया है. ऐक्टिविस्ट के साथियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में कम होती अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चिंता जाहिर की है.
गायब होने वाले ऐक्टिविस्ट का नाम समर अब्बास है और वह ऐंटी-मिलिटेंसी प्रोग्रेसिव अलायंस का प्रमुख है. उसके साथी तालिब रजा ने बताया कि 7 जनवरी को अब्बास कराची से इस्लामाबाद आए थे जिसके बाद वह रहस्यमयी परिस्थितियों में घायब हो गए. रजा ने बताया, हमने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अलायंस का गठन किया था. हमने बैन किए गए आतंकी संगठनों के खिलाफ भी मुकाबला शुरू किया था.