सिडनी, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, यह कहावत एक बार फिर उस समय सही साबित हो गयी जब समुद्र में एक महीने से भी अधिक समय से लापता न्यूजीलैंड का एक व्यक्ति और उसकी छह वर्षीय बेटी तमाम जानलेवा खतरों से जूझते हुए सही सलामत ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये.
एलेन लैंगडोन (46) और उसकी छह वर्षीय बेटी क्यू ने कावहिया से न्यूजीलैंड के पूर्वी तट पर स्थित बे ऑफ आइलैंड की छोटी यात्रा पर निकले थे लेकिन एक समुद्री तूफान की चपेट में आकर उनकी नाव का पिछला हिस्सा टूट गया. इसके बाद पिता-पुत्री रास्ता भटक गये और तस्मान सागर में लगभग 2000 किलोमीटर की दुश्वार यात्रा करके कल ऑस्ट्रेलिया के तट पर पहुंचे.