वॉशिंगटन, अमेरिका में इंसानों का खून चूसने वाले विशालकाय जंगली पिशाच चमगादड़ दखिे हैं. इनके दिखाई देने के बाद इंसानों में नई तरह की बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.
पहले ऐसा माना जाता था कि चमगादड़ केवल पक्षियों का खून ही चूसते हैं.इस स्टडी को करने वालों ने उत्तर-पूर्वी ब्राजील के कैटिंबो नैशनल पार्क में रहने वाले पिशाच चमगादड़ों डी एकाउडेटा के मल के 70 नमूनों का विश्लेषण किया. इस दौरान उन्होंने 15 नमूनों के डीएनए का पता लगाने में कामयाबी हासिल की. इन नमूनों में से तीन में इंसानी खून के बारे में पता चला. ब्राजील के फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पेरनामबुको के एनरिको बर्नार्ड ने कहा, ‘हम आश्चर्यचकित हैं क्योंकि यह प्रजाति इंसानों का खून चूसने के लिए अनुकूल नहीं थी.’