औरंगाबाद (बिहार),गुरूवार को बिहार के औरंगाबाद में एक हैरतअंगेज घटना घटी जब एक सीआईएसफ के जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दीं.
इससे दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में घायलों ने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना की वजह को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. पता चला हे जवान छुट्टियां न मिलने से नाराज था. इसी से वो आवेश में था जिसकी परिणति स्वरूप यह घटना घटी. वह नबीनगर स्थित एनटीपीसी के पावर स्टेशन पर तैनात था.
एैसे समय में ये घटना हुई है जबकि बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों के विडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें सुविधाओं का कमी की बात कही गई है.