विदिशा, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में स्वामी विवेकानंद के संदेश को लेकर शहीद स्मारकों से मशाल जुलूस निकाला. विदिशा में मशाल जुलूस का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने किया.
युवा मोर्चा ने विदिशा में शहीद स्तंभ से माधवगंज चैराहे तक मशाल जुलूस निकाला जिसमें युवाओं ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के उदघोष कर स्वामी विवेकानंद का स्मरण किया.
मशाल जुलूस के पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है. स्वामी जी ने कहा था कि 21 वीं सदी भारत की होगी. वर्तमान परिदृश्य में यह सब हमें साकार होता दिखायी दे रहा है.