शिकागो,अमेरिकी राष्ट्पति के तौर पर अपना अधिकतम आठ साल का कार्यकाल पूरा कर बराक ओबामा ने अपने विदाई भाषण में कहा कि उन्होंने आठ सालों में लोगों से किए अपने अधिकतर वादे पूरे कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी देश की ताकत नहीं है कि वह बदनियती के साथ उनके देश को देखे. शिकागो में ओबामा के इस भाषण में ऐसे बार एैसे पल आए जब लोग भावुक हुए, ओबामा खुद भावुक हुए. उनके और उनकी बेटी की आखों में आंसू भी दिखे.
शिकागो ओबामा का गृहनगर है जहां विदाई भाषण के दौरान भारी संख्या में लोग आए.
गौरतलब है ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं. वहां के लोगों ने नस्लवाद से ऊपर उठकर एक अश्वेत को राष्ट्रपति चुना था.उन्होंने कहा कि किसी भी नस्ल के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. ओबामा ने पूरा प्रयास किया कि डेमोक्रेट उम्मीदवार और हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएं लेकिन ऐसा हो न सका.