भोपाल, राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त का पद पाने की जोड़तोड़ शुरु हो गई है. रिटायर अधिकारियों ने इसके लिए हाथ-पैर मारने शुरु कर दिए हैं. सूचना आयुक्त के लिए 10 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते थे. सात रिक्त पदों के विरूद्व 116 आवेदन किए गए हैं, जिसमें रिटायर्ड आएएएस, आईपीएस,पत्रकार व न्यायाधीश शामिल हैं. राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय में सूचना आयुक्त के 10 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से पिछले दो सूचना आयुक्त गोपाल कृष्ण दंडोतिया और जयकिशन शर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया है. अभी वहां तीन सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी, आईपीएस सुख्रराज सिंह और आत्मदीप पदस्थ हैं. वर्तमान में राज्य सूचना आयोग में आयुक्त के 7 पद रिक्त चल रहे हैं. सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में मुख्यमंत्री, उनके द्वारा नामित मंत्री व नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी जरूरी है, ऐसे में प्रभारी नेता प्रतिपक्ष अगर असहमति व्यक्त कर देते हैं तो नियुक्तियां लटक सकती हैं.
इनके आवेदन से बढ़ी गहमागहमी
हाल ही 31 दिसंबर को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से रिटायर हुए आईएएस मुक्तेश बाष्र्णेय, एमपी द्विवेदी, रघुवीर श्रीवास्तव, सुधा चौधरी, राकेश अग्रवाल, पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह, डीएस राय सहित मुख्य अभियंता हरिप्रसाद शिवहरे, आईएफएस रतन पोरवार सहित 116 आवेदन आने से प्रदेश में सरगर्मी बढ़ गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आवेदनों की छठंनी शुरू कर दी है. अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि सरकार रिक्त पड़े सभी पदों पर नियुक्ति करेंगी, क्योंकि पिछली नियुक्ति के समय भी राज्य सरकार ने केवल 5 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की थी.