नई दिल्ली, ट्वीटर पर राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ा आंकड़ा जारी कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने विरोधियों व आरटीआई एकटीविस्ट के निशाने पर आ गए हैं. इस पर सोशल मीडिया में कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इन आंकड़ों का हवाला दे रविशंकर प्रसाद को ट्रोल कर रहे हैं.दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के किसान अपने उत्पादों को ऑनलाइन मंडी के जरिए बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी ट्वीटर पर डाला, जिसमें बताया गया कि किसानों ने ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि बाजार के जरिए 1.13 लाख टन के कृषि उत्पाद बेचे, जिसकी कीमत करीब 6.13 लाख करोड़ है.इन आकड़ों के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी खिंचाई करने लगे. सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि अगर 6.13 लाख करोड़ को 1.13 लाख टन से भाग देकर 1 किलो का दाम निकाला जाए तो यह करीब 54,327 रुपए प्रतिकिलो आ रहा हैं. लोग पूछ रहें हैं कि वह कौन सा कृषि उत्पाद है जो 54 हजार रुपए किलो बिक रहा है?