चेन्नई, रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियन की भारतीय जोड़ी ने हमवतन पूरव राजा और दिविज शरण को आज लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पीटकर 447480 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया.
बोपन्ना और जीवन ने पहली बार यह खिताब जीता है. बोपन्ना-जीवन ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता. भारत को टूर्नामेंट में चार साल बाद जाकर युगल खिताब मिला है. लिएंडर पेस ने यांको टिप्सारेविच के साथ 2012 में आखिरी बार यह खिताब जीता था. चेन्नई में ओपन में 11 साल के अंतराल के बाद फाइनल खेल रहे बोपन्ना ने आखिर यह खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की. बोपन्ना 2006 में प्रकाश अमृतराज के साथ फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.