नई दिल्ली,केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को लेकर विपक्षियों व बुद्विजीवियों के निशाने पर रहने के बाद सोमवार को कहा कि इससे सरकार के राजस्व संग्रह में वृद्वि हुई है. उन्होंने करों की उगाही का आंकड़ा पेश किया.
पत्रकारों से चर्चा में जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स की वसूली में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तो यह एक कच्चा अनुमान है, बजट में सारे वास्तविक आंकड़े सामने रखे जाएंगे. जेटली ने कहा कि नवंबर महीने में राज्यों की वैट वसूली बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में सिर्फ कस्टम्स ड्यूटी की वसूली में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, वह भी इसलिए क्योंकि सोने का आयात प्रभावित हुआ जो कस्टम्स ड्यूटी का बड़ा स्रोत है.
डायरेक्ट टैक्स 12.01 फीसदी बढ़ा.
इनडायरेक्ट टैक्स 25 फीसदी बढ़ा.
सर्विस टैक्स 23.9 प्रतिशत बढ़ा.
कस्टम्स ड्यूटी 4.1 प्रतिशत बढ़ा.