इंदौर. दालों के भाव घटाकर बोले जा रहे हैं, वहीं गेहूं में मिलों की मांग से मजबूती है. कारोबारियों के अनुसार दाल में मंदी गहराती जा रही है, लेकिन आम उपभोक्ताओं को इससे तेजी से राहत नहीं मिल रही है. मिलों ने तुवरदाल के 200, उड़दादल व मोगर के 200-300, मसूरादल के भाव 50 रुपए घटाए है. इसका कारण दलहनों में कम भाव में भी लेवाली-बिकवाली बेहद कम बताई जा रही है.
देशी चने सहित तुवर, उड़द, मूंग व मसूर के भाव निरंतर मंदी में उलझते जा रहे हैं. 500 बोरी की आवक के बीच गेहूं में मिलों की मांग से सुधार है. मक्का की 300 बोरी आवक है. भाव यथावत है.