बीजिंग, राष्ट्रपति के तौर पर अभी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की कमान नहीं संभाली है. लेकिन चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने उन्हें धमकाया है कि अगर वह चीन की नीति की आलोचना करेंगे तो चीन उनसे बदला लेगा.
माना जा रहा है कि ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की अमेरिका की औचक यात्रा के प्रतिक्रिया में अखबार ने ये संपादकीय लिखा है. साई इंग-वेन ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. अखबार ने अपने संपादकीय में ताइवानी राष्ट्रपति को भी चेतावनी दी है. चीन एक चीन नीति के तहत ताइवान, हॉन्गकॉन्ग, तिब्बत इत्यादि को चीन का अंग मानता है. ग्लोबल टाइम्स की चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी पीपल्स डेली द्वारा प्रकाशित किया जाता है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन रविवार (आठ जनवरी) को अमेरिका के ह्यूस्टन में रिपब्लिकन सासंदों से मिली थीं. ताइवानी राष्ट्रपति मध्य अमेरिकी देशों हांडूरास, निकारगुआ, ग्वाटेमाला और अल-सल्वाडोर के दौर पर जा रही थीं. चीन ने अमेरिका से मांग की थी कि साई को वहां न उतरने दिया जाए. चीन के अनुसार एक चीन नीति के तहत ताइवानी राष्ट्रपति का अमेरिकी पड़ाव आधिकारिक सरकारी कार्यक्रम नहीं है.