जबलपुर, गुरू गोविंद सिंह का खालसा राष्ट्रभक्ति समानता एवं मानवता में विश्वास रखता है. अल्पायु में खालसा पंथ की स्थापना,दशम ग्रंथ की अद्भुत रचना, इसके साथ ही और भी अनेक साहित्यिक गाथाओं की जैसे महान काम कोई सौ वर्षों में भी नहीं कर सकता है.
गुरू का खालसा आज भी पूरी दुनिया में प्रकाश फैला रहा है. उक्त उद्गार भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने जबलपुर में आयोजित हुए 350 वें सिख गुरू गोङ्क्षवद सिंह की जयंती उपलक्ष्य में व्यक्त किए.
शिवाजी मैदान में आयोजित गुरू गोविंद सिंह की जयंती अवसर पर जो बोले सो निहाल,सत्यश्री अकाल का वीरोचित्त जयकारा बुलंद करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश का अन्न भंडार भरने से लेकर सीमाओं की सुरक्षा करने में सिक्खों ने अहम योगदान दिया है.