भोपाल,एक सप्ताह में दूसरी बार खेेेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को हवाई यात्रा के दौरान तकलीफ उठाना पड़ी. सोमवार को एयर इंडिया के जिस विमान में वह सवार थी, वह कोहरे के कारण राजधानी के राजा भोज विमान तल पर नहीं उतर सका.
एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली से सुबह भोपाल आया था लेकिन विमानतल पर विजिबिलिटी कम होने के कारण एटीसी ने विमान को उतारने की इजाजत नहीं दी और विमान करीब 20 मिनिट तक आकाश में चक्कर लगाता रहा. बाद में उसे नागपुर के लिये डायवर्ट कर दिया गया जहां उसने लैंडिंग की. बाद में यह फ्लाइट साढ़े 11 बजे नागपुर से भोपाल वापस लौटी. इस विमान में सिंधिया समेत 65 यात्री सवार थे. एयर इंडिया के अलावा कोहरे के कारण जेट एयरवेज की फ्लाइट 24171 को रद्द करनी पड़ी. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सिंधिया को दूसरी बार कोहरे के कारण इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है.