जम्मू, रविवार देर रात अखनूर में आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने जनरल रिजर्व इंजिनियर फोर्स (जीआरईएफ) के कैंप पर हमला किया. इस हमले जीआरईएफ के 3 स्टाफ की मौत हो गई.
अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकियों ने हमले की कार्रवाई को अंजाम दिया.
इसके बाद आतंकी मौके से भाग गए . जबकि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है. आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अखनूर सब-डिविजन के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. ऐसी आशंका है कि भागे हुए आतंकी किसी दूसरी जगह पर भी हमला करने की कोशिश कर सकते हैं. आतंकियों ने जीआरईएफ के जिस कैंप पर हमला किया है.