हरदा, राज्य के हरदा नगर पालिका के चुनाव में आज हुई मतगणना में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र जैन ने कांगे्रस के उम्मीदवार हरिमोहन शर्मा को 12 हजार 990 मतो से पराजित कर दिया हैं.
इस प्रकार भाजपा ने परिषद पर अपना कब्जा बरकरार रखा हैं. पिछले नगर पालिका चुनाव में नवनिर्वचित नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन की पत्नी श्रीमती साधना जैन अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुई थी. ज्ञात रहे कि अध्यक्ष पद हेतु भाजपा के सुरेन्द्र जैन एवं कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा के बीच सीधा मुकाबला था. चुनाव में भाजपा के सुरेन्द्र जैन को 27858 मत मिले जबकि कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को 14868 मत प्राप्त हुये हैं वही नोटा में 760 मत गये. इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिये हुये चुनाव में नतीजों में शहर के कुल 35 वार्डो में से 30 वार्डो में भाजपा के पार्षद चुने गये हैं वही 4 वार्डो में कांग्रेस एवं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की हैं.
हरदा नगर पालिका पर रहा भाजपा का कब्जा
