मेरठ साक्षी महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उनकी सियासी बयानबाजी से माहौल गरमा गया है. बयानों से चर्चा में रहने वामेरठ,ले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने देश में बढ़ती आबादी के लिए इशारों-इशारों में मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
साक्षी के इस बयान पर कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने कड़ा ऐतराज जताया है. उत्तर प्रदेश के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने साक्षी के बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू है. उधर, बीजेपी ने साक्षी महाराज के बयान से किनारा कर लिया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे साक्षी का निजी बयान बताते हुए कहा कि इसे बीजेपी का स्टैंड नहीं समझा जाना चाहिए. मेरठ में एक मंदिर के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, देश की आबादी हिंदू नहीं, बल्कि 4 पत्नियां और 40 बच्चों वाले लोगों की वजह से बढ़ रही है.