अभिनेता ओम पुरी का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 6 जनवरी की सुबह निधन हो गया. शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें फिल्म जगत की हस्तियों ने नम आंखों से इस दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई दी.
ओमपुरी पिछले कई वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे. ओम पुरी थिएटर की दुनिया का भी एक बड़ा नाम रहे हैं. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में अम्बाला में हुआ था. ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. 1980 में आई ‘आक्रोश’ ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित थी. उनके परिवार में उनसे अलग हुईं उनकी पत्नी नंदिता और बेटा ईशान हैं.नंदिता ने कहा,”मैं स्तब्ध हूँ. मुझे विश्वास नहीं हो रहा. उन्होंने 6-6.30 बजे सुबह अंतिम साँसें लीं. वे किचन फ़्लोर पर गिरे हुए थे.”
ओम पुरी ने आक्रोश, अर्ध सत्य, गुप्त, जाने भी दो यारों, चाची 420, मालामाल वीकली में यादगार अभिनय किया था. वो फ़िल्म ‘घायल रिटर्न’ में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे.ओम पुरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की.
पद्मश्री ओम पुरी 1973 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से ग्रैजुएट हुए थे.