इंदौर. कीमती धातुओं में तेजी का रूझान है. सोना 1 महीने की ऊंचाई पर चला गया है. डॉलर में गिरावट से कॉमैक्स पर ये 1170 डॉलर के पार है. इसी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। इसके साथ ही चांदी में भी जोरदार तेजी आई है. घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 27875 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 40570 रुपये के ऊपर दिख रही है. स्थानीय बाजार में सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ा तो चांदी में भी 100 किलो की के तेजी दर्ज हुई है. इंदौर सराफा- सोना कैडबरी (99.50) 28400 सोना टंच (पक्का रवा) 28300, कच्चा रवा 28200 रुपए दस ग्राम, चांदी (9999) 40100, चांदी चौरसा (एसए) 39800, चांदी टंच (कच्ची) 38700 रुपए प्रति किलो रही। चांदी सिक्का 700 (प्रति नग) रहा.