नई दिल्ली, गत उपविजेता हरियाणा हैमर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुये यूपी दंगल को प्रो-कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में आज 5-2 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
हरियाणा ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई महारथी को करारी शिकस्त दी थी और अब उसने यूपी दंगल को भी धूल चटा दी. हरियाणा के पहलवानों ने लगातार दूसरे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में दर्शकों की निगाहें आमिर खान की फिल्म दंगल से शोहरत में आयीं दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता यूपी दंगल की स्टार खिलाड़ी गीता फोगाट पर लगी हुयी थी लेकिन 58 किग्रा का गीता का मुकाबला टॉस के बाद ब्लाक हो गया. गीता को रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मारवा अमरी के साथ मुकाबला खेलना था लेकिन ब्लाक होने की वजह से दर्शक इस बेहतरीन मुकाबले से वंचित रह गये. इसके अलावा पुरुषों के 74 किग्रा वर्ग में हरियाणा के सुमित सहरावत और यूपी के तारियल गाप्रिनदाशविली का मुकाबला भी ब्लाक हुआ. इस मुकाबले का पहला मैच यूपी दंगल के अमित धनकड़ और हरियाणा के मैगोमैद कुर्बानेलीव के बीच हुआ.