नई दिल्ली,अचानक वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोडऩे का फैसला कर सभी को चौंकाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की सफल कप्तानी और उनके सफल करियर को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर दुनिया के दिग्गज फुटबॉल क्लब मैंचेस्टर यूनाइटेड तक ने सलाम किया है.
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 जनवरी से शुरू हो रही सीमित ओवर सीरीज से पहले कल रात अचानक भारत की वनडे और ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी छोडऩे की घोषणा कर दी थी. भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले धोनी की प्रशंसा करते हुये खेल जगत से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने उन्हें अब तक के शानदार नेतृत्व के लिये बधाई दी है. दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुये उनके निर्णय का भी सम्मान किया है. सचिन ने ट्विटर पर कहा कि यह दिन धोनी की सफल कप्तानी के जश्न और उनके निर्णय का सम्मान करने का है. सचिन भी धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, कमेंटेटर हर्षा भोगले, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, धोनी पर हाल ही में आयी फिल्म में उनका किरदार निभा चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अलावा धोनी के पसंदीदा फुटबॉल क्लब मैंचेस्टर यूनाइटेड ने भी धोनी की प्रशंसा की है. मास्टर ब्लास्टर ने साथ ही कहा कि मैं एमएसडी को उनके शानदार कप्तानी करियर और भारत को ट्वेंटी-20 तथा वनडे विश्वकप विजेता बनवाने के लिये बधाई देता हूं. हमने उन्हें एक आक्रामक खिलाड़ी से शांत और निर्णात्मक कप्तान बनते देखा.