नई दिल्ली,वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों के सौदों में कथित घूसखोरी के मामले से जुड़े अगुस्टा वेस्टलैंड केस में कई रसूखदार लोग देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई की रड़ार पर है. हाल में सीबीआई इससे जुड़े मामले की जांच में काफी तेजी लाई है.
एजेंसी के अंतरिम चीफ राकेश अस्थाना ने पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी की गिरफ्तारी के बाद अब मामले से जुड़े राजनेताओं की जांच के लिए रजामंदी दे दी है.
यह खबर कांग्रेस को परेशान कर सकती है क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं के नाम इस मामले से जुड़ चुके हैं. सीबीआई के पास एक डायरी है, जिसमें कथित तौर पर इन नेताओं के नाम दर्ज हैं. माना जा रहा है कि अस्थाना ने जांच का दायरा राजनेताओं तक बढ़ाने के लिए रजामंदी दे दी है. जिस डायरी में कथित तौर पर कांग्रेसी नेताओं का नाम है, वो इटली की अदालत ने सीबीआई को सौंपी है. सीबीआई अधिकारी ने कहा, हम पूछताछ के लिए नेताओं को बुलाने से पहले डायरी के तथ्यों की पुष्टि करेंगे. अगुस्टा केस में काफी वक्त से सुस्त नजर आ रही सीबीआई जांच ने बीते 25 दिन में अचानक से रफ्तार पकड़ ली है. यह सब कुछ अस्थाना की अगुआई में हो रहा है.