नई दिल्ली, भारत द्वारा दिए गए डोजियर के आधार पर संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान में रह रहे भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित संपत्ति को सील कर दिया है. इसमें होटल और अन्य संपत्तियां शामिल हैं.
दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए भारत के खुफिया अधिकारियों की एक विशेष टीम काम कर रही है. इस टीम में 50 से अधिक अफसर तैनात हैं. इसमें खुफिया विभाग के साथ सीबीआई, रॉ, ईडी, आयकर विभाग, और इंटरपोल विंग के अधिकारी शामिल हैं. यह टीम दाऊद के हर हरकत पर नजर रखती है.
सूत्रों ने कहा कि कराची में शेख हनीफ मर्चेन्ट के नाम से उसे जाना जाता है. बीमारी की वजह से दाऊद कराची से बाहर कहीं कोई मूवमेंट नहीं करता है. कराची में भी दाऊद और उसका पूरा परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलते हैं. दाऊद के सभी फोन कॉल्स उसकी पत्नी मेहज़बीन शेख अटेंड करती है.