ब्रिजटाउन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ इस महीने से शुरू होने वाल रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट से पहले घरेलू वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे. वह अपनी टीम बारबाडोस प्राइड के साथ अपने करियर को अलविदा कहेंगे.
समाचार के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अब चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं रह गए हैं. वह अपना करियर अपने घरेलू मैदान पर 50 ओवर के टूर्नामेंट में खत्म न कर पाने से निराश हैं लेकिन उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है. बारबाडोस और एंटिगा इस साल 24 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाल सुपर-50 टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं. स्मिथ ने लाइन एंड लेंथ नेटवर्क को बताया कि मुझे अब निश्चित ही एक बड़ा फैसला लेना है. मैं बारबाडोस प्राइड के 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपने घर में करियर खत्म करने का मौका नहीं दिया जा रहा उन्होंने कहा कि मैं यह चाहता था.