भोपाल,3 जनवरी. कांग्रेस की 5 जनवरी को दतिया में जनचेतना महारैली आयोजित की गई है. जिसमें महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव शिरकत करेंगे. दोनों नेता 4 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से पंजाब मेल एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर जायेंगे, सायं 4 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे. प्रकाश एवं यादव दूसरे दिन 5 जनवरी को सुबह सडक़ मार्ग द्वारा ग्वालियर से दतिया जायेंगे और वहां दोपहर 12 बजे कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में जन चेतना महारैली को संबोधित करेंगे, उधर,कांग्रेस सचिव राकेश कालिया 5 से 9 जनवरी तक रहेंगे भोपाल में कालिया इस हेतु 5 जनवरी को चंडीगढ़ से वायुयान द्वारा सायं 6.35 बजे भोपाल आयेंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे.
राज्य स्तरीय अभियान समिति बनी
प्रदेश संगठन प्रभारी महामंत्रीचन्द्रिकाप्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, नोटबंदी, भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय अभियान को प्रदेश स्तर पर संचालन हेतु राज्य स्तरीय अभियान समिति का गठन किया गया है, राज्य स्तरीय अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, एवं विवेक तन्खा सह- अध्यक्ष तथा अशोकसिंह, संयोजक है. समिति के सदस्य सर्वश्री लक्ष्मणसिंह, सैय्यद साजिद अली,एडवोकेट, कृपाशंकर शुक्ला, महेन्द्रसिंह कालूखेडा, डॉ. गोविंद सिंह, राजा पटेरिया, इन्द्रजीत कुमार पटेल, विनोद डागा, प्रेमचंद गुड्डु, सत्यनारायण पंवार, विश्वेश्वर भगत, राजेन्द्र भारती, उज्जैन, राकेश कटारे, सुश्री हिमाद्री सिंह है. मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे .