बालासोर. अग्नि चार मिसाइल का देश में सोमवार को सफल परीक्षण किया गया. लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली अत्याधुनिक मिसाइल का ओडिसा के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित रोड मोबाइल प्रणाली से सफल परीक्षण किया गया.
सूत्रों ने कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता चार हजार किलोमीटर तक है और अपनी श्रेणी की विश्वस्तरीय मिसाइलों में शुमार है जो अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है और परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम है. इसे सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बंगाल की खाड़ी के अब्दुल कलाम आजाद द्वीप के लांच परिसर चार से छोड़ा गया.
मिसाइल में आधुनिक एवं कांपेक्ट एवियोनिक्स प्रणाली लगी है जो उच्च स्तरीय विश्वसनीयता प्रदान करती है. यह ङ्क्षरग लेजर गाइरो आधारित एवं माइक्रो नेविगेशन प्रणाली से युक्त है. इस मिसाइल के परीक्षण के दौरान ओडिसा तट पर सभी राडारों एवं इलैक्ट्रो आप्टिकल प्रणालियों ने इस पर बारीकी से नजर रखी.