लखनऊ, उप्र में शुक्रवार को शुरु हुए सपा के नाटकीय घटनाक्रम का शनिवार दोपहर को पटाक्षेप हो गया. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के साथ अखिलेश यादव की बैठक में सुलह का फॉर्मूला, निकाला गया जिसके अखिलेश और रामगोपाल की निष्कासन समाप्त कर पार्टी में वापसी
की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर की.
उन्होंने कहा कि नेताजी के आदेश पर दोनों को पार्टी में वापस लिया गया है.सभी मिलकर आने वाले चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करेंगे और प्रदेश में फिर से सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
इसके पहले शनिवार को हुए एक तरह के शक्ति परीक्षण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता एवं पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल पर भारी पड़ते दिखे. अखिलेश के यहां बुलाई बैठक में 200 से अधिक विधायकों ने शिरकत की जबकि मुलायम के यहां महज दर्जन भर विधायक ही पहुंचे थे.