मुंबई, नोटबंदी से परेशान लोगों को साल के पहले दिन राहत दी गई है,अब वे एटीएम से एक दिन में 4500 रुपए निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पहली तारीख से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है.मतलब की अब 2500 नहीं बल्कि इसकी जगह 4500 रुपए निकाल सकेंगे.
हालांकि अब भी केवल 24 हजार रुपए ही एक सप्ताह में निकाले जा सकेंगे. लेकिन एक दिन में एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है. अब मशीन से पहले के मुकाबले 500 रुपए के नोटो की संख्या भी बढ़ी हुई मिलेगी. पहले भी 13 नवंबर को आरबीआई ने ये सीमा हर रोज 2 हजार से बढ़ाकर 2500 और हर सप्ताह में 20 हजार से बढ़ा कर 24 हजार की थी.
8 नवंबर को की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी. अब तक एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये और बैंक से चेक के माध्यम से सप्ताह में एक बार अधिकतम 24000 रुपये ही निकाले जा सकते थे.