ईटानगर,अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से सत्ता की कुंजी भाजपा के हाथों आ सकती है. क्योंकि पीपीए के 32 विधायकों के भाजपा में शरीक होने कूे आसार है.
इधर,भाजपा महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल में अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.अरुणाचल की सत्ताधारी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) द्वारा निलंबित किए जाने के बाद पेमा खांडू सहित पीपीए के 32 विधायक भाजपा में शामिल हो गए.
हालांकि भाजपा के पास 11 विधायक ही थे, ऐसे में एक मुश्त इतने विधायकों के शरीक होने और एक निर्दलीय विधायक द्वारा समर्थन किए जाने से उसकी 60 सदस्यीय विधानसभा में सदस्य संख्या 44 हो गई है.जो कि बहुमत से ज्यादा है.