भोपाल, प्रदेश के 17 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति का रास्ता शुक्रवार को साफ हो गया. इन 17 अअधिकारियों में वरिष्ठ आईपीएस आलोक पटेरिया को विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किए जाने के आसार हैं. जबकि शेष छह अधिकारी पद खाली होने पर पदोन्नत होंगे.
इसके लिए शुक्रवार को मंत्रालय में पदोन्नति समिति की बैठक हुई आज की बैठक में 1986 बैच के अधिकारियों को महानिदेशक बनाने के लिए चर्चा हुई. सूची में आलोक पटेरिया, शैलेंद्र श्रीवास्तव, केएन तिवारी, आके गर्ग, संजय राणा, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा के नाम थे . क्योंकि फिलहाल महानिदेशक के एक पद को ही मंजूरी मिली है इसलिए पटेरिया महानिदेशक का सबसे पहले महानिदेशक बनना तय है. बैठक में एडीजी के लिए चार, आईजी के लिए दो, डीआईजी के लिए दस और सिलेक्शन ग्रेड 17 अफसरों के नामों पर भी चर्चा हुई. 1992 बैच के अफसर राजेश गुप्ता, आईजी प्रशासन पंकज श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के ओएसडी आदर्श कटियार और जबलपुर आईजी डी श्रीनिवास राव एडीजीपद पर पदोन्नत होंगे. इस बैच के बाकी अधिकारी पवन श्रीवास्तव, मनीश शंकर शर्मा, जे अखेतो सेमा, डीसी सागर, जी जनार्दन, एके सिंह, आर पी श्रीवातस्तव के नाम भी डीपीसी में शामिल किए गए. 1999 बैच के डीआईजी उज्जैन राकेश गुप्ता और डीआईजी सागर आईपी कुलक्षेष्ठ आईजी बनाए जाएंगे. आरएस कोल भी लाइन में हैं. 2002 बैच के एसपी आरएस मीणा जांच के चलते डीआईजी नहीं बन सकेंगे. इनके अलावा वर्ष 2003 बैच के 10 अफसरों को डीआईजी बनाए जाने को आज हरी झंडी मिल गई. इनमें हरिनारायण चारी मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, बीएस चौहान, जीके पाठक, सुधीर लाड, केबी शर्मा, अविनाश शर्मा, एनपी बरकड़े,मनोज शर्मा और अनुराग(प्रतिनियुक्ति पर) शामिल हैं.