नई दिल्ली,चुनाव आयोग 4 जनवरी को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. पहले चरण में उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव संभावित हैं. उसके बाद उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं.चुनाव के ज्यादातर चरण फरवरी माह में ही पूरे कराए जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आयोग ने तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है. गृह मंत्रालय की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होनी है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव होने है मतगणना मार्च के पहले हफ्ते में हो सकती है. सभी चुनावी राज्यों में मतगणना एक ही दिन कराई जा सकती है. चुनाव की घोषणा की तारीख पर अंतिम फैसला मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त लेंगे.कार्यक्रम की घोषणा में देरी की वजह बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को देर से मिलना माना जा रहा है.