नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शायद 31 दिसंबर की शाम 7.30 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं.अपने संबोधन में वह काले धन के खिलाफ लड़ाई और नोटबंदी से जुड़ी नई घोषणाएं भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने हाल में कहा था कि हमारे देश में बेनामी संपत्ति का एक कानून है. जो 1988 में बना था लेकिन उस कानून को कभी लागू ही नहीं किया गया. जिसे हमने बड़ा धारदार बनाकर लागू करने की तैयारी की है. ये ही आने वाले दिनों में अपना काम करेगा.