त्रिवेंद्रम,बुधवार को कश्मीरी चीता नाम के पाकिस्तानी साइबर अटैकर ग्रुप ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट की वेबसाइट हैक कर ली. इस पर जवाबी हमला करते हुए मलयाली साइबर एक्सपट्र्स ने पाकिस्तानी एयरपोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया. मलियाली एक्सपट्र्स द्वारा की गई इस साइबर स्ट्राइक के बाद पाक एयरपोर्ट का आईडी-पासवर्ड फेसबुक पर शेयर कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक मलयाली साइबर एक्सपट्र्स ने सियालकोट एयरपोर्ट का एडमिन लॉगइन हैक कर लिया. इसके बाद इस लॉगइन का पासवर्ड बदलकर मलयालीज़ कर दिया. पासवर्ड बदलने के बाद मलयाली साइबर एक्सपट्र्स ने इस इसका स्क्रीन शॉट लिया और अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया. इस शेयर के साथ ही उन्होंने फेसबुक पर जुड़े लोगों से पासवर्ड और आईडी प्रयोग करते हुए इस साइट पर विजिट करने के लिए कहा.
इस पोस्ट के साथ ही मलयाली साइबर एक्सपट्र्स ने एक फनी कमेंट लिखा, ट्रॉलर्स को पासवर्ड नहीं बदलना चाहिए, इससे फैलो ट्रॉलर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलता है!