नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को सफेद करने के मामले में दिल्ली के वकील रोहित टंडन को कल देर रात यहां गिरफ्तार कर लिया.
वकील पर 76 करोड़ रुपये के पुराने नोट को नये नोटों से बदलकर काले धन को सफेद बनाने का आरोप है. अपराध शाखा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गत 11 दिसम्बर को उसके कार्यालय और घर पर छापा मारकर 13.5 करोड रुपये बरामद किए थे. व़ह टंडन एंड टंडन नाम से अपना लॉ फर्म चलाता है.
टंडन ने इन छापों के बाद 125 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था.
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि टंडन कुछ शीर्ष के नौकरशाहों और राजनेताओं का काला धन बदलने का काम कर रहा था.
नोटबंदी: दिल्ली के वकील रोहित टंडन गिरफ़्तार
