भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा के निधन का समाचार सुनने के बाद बुधवार कोू अपने सभी पूर्व निर्घारित कार्यक्रम निरस्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आए जहां उन्होंने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इसके पहले पटवा जी का पार्थिक शरीर दोपहर में प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के दर्शनार्थ रखा गया था.जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने पटवा जी के परिजन सुरेन्द्र पटवा, भरत पटवा, प्रवीण पटवा, तरूण पटवा को ढांढस बंधाया.
जहां प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, संघ के पूर्व क्षेत्रीय प्रचारक विनोद जैन व शशिभाई सेठ के अलावा विरोधी दल के नेताओं राजकुमार पटेल, के.के. मिश्रा, माणक अग्रवाल, जे.पी. धनोपिया व पीसी शर्मा,ने भी उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित किए.
आडवाणी,वेंकैया अंत्येष्टि में शामिल होंगे
वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू कल 29 दिसंबर को कुकड़ेश्वर पहुंचेंगे. वे वहां पटवा की अंत्येष्टि में शामिल होंगे. दोनों नेतागण विशेष विमान से पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का इस अवसर पर पहुंचने का अनुमान है. जबकि पटवा जी का पार्थिव शरीर गुरूवार प्रात: भोपाल से वायुयान द्वारा कुकड़ेश्वर ले जाया जाएगा.