नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में भगदड़ मचने से 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को निकट के पंपा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि जिन दो लोगों की हालत गंभीर थी उन्हें कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया है।
मिला जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मंडला पूजा शुरू होनी थी। मंडला पूजा से पहले ही वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। जिसकी वजह मंदिर में लगा बेरिकेट टूट गया और भगदड़ मच गई।
बता दें, केरल का यह सबरीमाला मंदिर विश्व के सभी तीर्थस्थानों के बीच विशिष्ट स्थान रखता है। एक अनुमान के अनुसार यहां हर साल 16 नवंबर से 14 जनवरी के बीच देशभर से लगभग 50-60 लाख तीर्थयात्री आते हैं।