नई दिल्ली। योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेदिक संस्थान के संस्थापक बाबा रामदेव जिंदा हैं और सोशल मीडिया पर हार्टअटैक से मौत की खबर कोरी बकवास है। सोशल मीडियाऔर वहां पर उन्हें हार्टअटैक आ गया, जिसके कारण वे इस दुनिया में नहीं रहे। खुद बाबा रामदेव मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा देख लीजिए, मैं जिंदा हूं, यह मेरा कोई भूत नहीं है… पर यह प्रचारित किया गया था कि बाबा रामदेव बैंक की सोशल मीडिया जो कुछ करे थोड़ा है…हाल ही में योगगुरु बाबा रामदेव के बारे में दो फोटो तेजी के साथ वायरल हुए हैं।तस्वीरों के साथ यह अफवाह भी जंगल में आग की तरह फैल गई कि बाबा रामदेव बैंक की लाइन में लगे थे, जहां वे गिर पड़े उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अब वे दुनिया में नहीं हैं. रामदेव ने हंसते हुए कहा, आप भी देख लो मैं स्वालिड खड़ा हूं। जिंदा हूं…यह कोई मेरा भूत नहीं है…। उन्होंने कहा कि मुझे भी मेरी मौत की खबर लगी है। रामदेव ने कहा कि मैं पूरी प्रामाणिकता के साथ कह रहा हूं कि पूरे देश में मेरा कहीं कोई बैंक अकाउंट नहीं है, इसलिए बैंक की लाइन में खड़े होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।