भोपाल. नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में बैंक में पुराने नोट बदलने के मामले में भाजपा नेता और मध्य प्रदेश आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी के परिसरों पर छापे की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। आयकर सूत्रों के मुताबिक वासवानी के परिसरों पर मंगलवार से जारी छापे की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है. छापे की जद में वासवानी के ससुराल पक्ष के भी कई लोग आए हैं. वासवानी परिवार के होटल, प्रतिष्ठानों और बैंक में भी विभाग सर्वे कर रहा . उधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने वासवानी की सम्पत्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, सरकार को भी जवाब देना चाहिए कि, भाजपा नेता के पास इतनी सम्पत्ति कहां से आई? वहीं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि ईडी ने उनसे जो जानकारी मांगी है, वो मुहैया कराएंगे.