फैशन

 

समर वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं फ्लोरल लहंगे
गर्मी का मौसम शुरु हो गया है। इस मौसम में अगर आपको किसी शादी में जाना हो तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि इतनी गर्मी में डीप कलर के हेवी लहंगे या साड़ियां पहनी कैसे जाएंगी। तो आपकी इस समस्या का हल है फ्लोरल लहंगे। लाइट और ब्राइट कलर्स के फ्लोरल लहंगे समर वेडिंग के लिए परफेक्ट चॉइस है।
ट्रडिशनल अवतार
लाइट पिंक कलर की चिकनकारी वर्क वाली स्कर्ट के साथ पतले स्ट्रैप वाली ब्लाउज और फ्लोरल दुपट्टा…यह लुक इस लुक को अपनी किसी दोस्त या रिश्तेदार के शादी में ट्राई कर सकती हैं।
लॉन्ग फ्लोरल लहंगे के लुक वाली स्कर्ट संग मैचिंग केप डिजाइन वाली क्रॉप टॉप और खुले बाल में बेहद खूबसूरत लगेंगी। ब्राइस्डमेड के तौर पर भी आप इस लुक को गर्मी के मौसम की शादियों में ट्राई कर सकती हैं।
ऑफ वाइट कलर का फ्लोरल लहंगा स्कर्ट, मैचिंग दुपट्टा और डीप ग्रीन कलर की ब्लाउज। गर्मियों में जब लाइट और ब्राइट कलर्स का ट्रेंड रहता है, ऐसे में यह लहंगा परफेक्ट चॉइस है।
सिंपल लुक
अगर आपको भी लाइट कलर्स पसंद हैं तो किसी दोस्त या रिश्तेदार की समर वेडिंग में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। पाउडर ब्लू कलर और पिंक कलर का यह लहंगा देखने में भले ही बेहद सिंपल हो लेकिन यह आपको अलग और डिफरेंट लुक देगा।

हैंडबैग्स के ये डिजाइन ट्राई करें
कामकाजी महिलाओं के हैंडबैग्स सबसे पहली जरूरत होता है। ऑफिस के लिए हैंडबैग खरीदते समय काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप भी अपने पुराने ऑफिस हैंडबैग्स से बोर हो गयी हैं तो इन बैग्स को जरूर ट्राई करें।
महिलाओं के बीच अलग स्टाइल के हैंडबैग्स काफी लोकप्रिय होते हैं। उसमें भी पार्टी के लिए अलग, कहीं घूमने जाने के लिए अलग और ऑफिस के लिए अलग। अगर आप भी अपने ऑफिस बैग्स से बोर हो चुकी हैं और स्टाइलिश के साथ-साथ फॉर्मल और पेशेवर लुक वाला बैग तलाश रही हैं तो ये फॉर्मल बैग्स के डिजाइन ट्राई करें।
वीमेन्स शोल्डर बैग
ये बैग देखने में बेहद क्लासी और फैशनेबल लगता है। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए ये बैग परफेक्ट है। ये आपको स्टाइलिश के साथ-साथ प्रफेशनल लुक भी देगा। बैग के अंदर काफी स्पेस भी होता है जिसमें आप टिफिन बॉक्स से लेकर वॉटर बॉटल और अपना मेकअप किट भी रख सकती हैं। ये बैग आपको ऑनलाइन अच्छी कीमत पर मिल सकता है। ये लेदर बैग कई रंगों में उपलब्ध है लेकिन इसका रेड कलर सभी के बीच काफी लोकप्रिय है।
डबल हैंडल हैंडबैग
ये सिंथेटिक बैग देखने में काफी एक्सपेंसिव है लेकिन मार्केट में आपको ये बैग काफी सही दाम पर मिल सकता है। बैग के अंदर काफी स्पेस है जिससे आप अपने जरूरत के सामान इसमें आसानी से रख सकती हैं। ये बैग आपको एक परफेक्ट फॉर्मल लुक देगा। ये बैग देखने में केवल स्टाइलिश ही नहीं है बल्कि काफी मजबूत और टिकाउ भी है। इसमें दो हैंडल हैं जिससे इसे कैरी करना काफी आरामदायक हो सकता है।
वेस्टसाइड विमेन्स हैंडबैग
ऑफिस के लिए हैंडबैग लेते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे वो देखने में स्टाइलिश तो होना चाहिए लेकिन साथ ही साथ पेशेवर लुक भी बरकरार रहे। इस बैग में 3 कम्पार्टमेंट और 2 पॉकेट हैं। सुनकर आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा कि बैग में काफी स्पेस है। इसे कैरी करना काफी आसान है क्योंकि इसका वेट काफी कम है। ये बैग आपको मार्केट में और ऑनलाइन कई डिजाइन्स और रंगों में मिल जाएगा। इसे साफ करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ सकती है , इसे गीले कपड़े से ही साफ करें।
मल्टी कलर्ड हैंडबैग
ये मल्टी कलर्ड हैंडबैग लेदर का बना है और देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके अंदर 2 पॉकेट्स होते हैं। इसमें दो हैंडल होते हैं जिससे इसे कैरी करना आसान होता है। ये आपको एक पारंपरिक लुक दे सकता है। अगर ऑफिस में किसी त्योहार के मौके पर कोई फंक्शन है तो आप अपने पारंपरिक आउटफिट के साथ ये बैग कैरी कर सकती हैं। ये लेदर बैग आपको आनलाइन कई डिजाइन्स में मिल सकता है।
ब्लू जियोमेट्रिक लेदर ऑफिस बैग
इस बैग में काफी स्पेस होता है और 4 पॉकेट्स भी। हर पॉकेट में जिप लगी होती है। लेदर का ये बैग ऑनलाइन अलग-अलग साइज में उपलब्ध है आप अपने हिसाब से साइज ले सकती हैं। इस बैग को बनाने में काफी नरम लेदर का इस्तेमाल होता है। इस बैग के कई डिजाइन्स मार्केट में उपलब्ध हैं आप अपनी पसंद का डिजाइन ले सकती हैं। क्योंकि ये बैग लेदर से बना होता है इसलिए इसे गरमी और नमी से दूर रखें और धूल न जमे इसलिए रोज सूखे और सॉफ्ट कपड़े से साफ करें।

लहंगे का है खास महत्व
शादी ब्याह के दौरान पहने जाने वाले परिधानों में लहंगे का खास महत्व होता है। रंग-बिरंगे धागों की कारीगरी इसे और खास बना देती है। इसमें जितनी घनी व खूबसूरत कढ़ाई होती है, उतना ही कीमती यह परिधान होता है। लहंगा शादी में पहनने के लिए खरीदना हो या किसी पार्टी या त्योहार में पहनने के लिए, इसका सही चयन करना बेहद ज़रूरी है।
इसमें खूबसूरती निखारने की जाने वाली एंब्रॉयडरी का चलन 15वीं शताब्दी में शुरू हुआ। उस दौर में यह विधा कपड़े की मरम्मत के लिए इस्तेमाल की जाती थी। धीरे-धीरे लोगों को समझ में आया कि धागों की मदद से कलात्मक एंब्रॉयडरी भी की जा सकती है। पर्शिया, भारत और यूरोपीय देशों में एंब्रॉयडरी को उच्च वर्ग के फैशन का अनिवार्य हिस्सा समझा जाता था। आम लोगों के पहनावे का हिस्सा यह कई सालों बाद बनी।
जरदोजी है सबसे पुरानी कला
लेजी-डेजी, क्रॉस स्टिच, थ्री-डी नॉट, चेन स्टिच आदि एंब्रॉयडरी के प्रमुख स्टिचेज़ हैं। जरदोजी बेहद पुरानी कला है पर आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। इसके तहत मटैलिक वायर्स से विशेष प्रकार की कढ़ाई की जाती है। कुंदन वर्क जैसी पारंपरिक एंब्रॉयडरी के साथ ही लेस एप्लीक व पर्ल वर्क जैसी कंटेंपरेरी एंब्रॉयडरी भी चलन में है।
मौके के हिसाब से करें चयन
एंब्रॉयडरी लहंगे के चयन का प्रमुख आधार है। अगर आप दुल्हन के लिए लहंगा खरीद रही हैं तो भारी एंब्रॉयडरी वाला एलीगेंट लहंगा चुनें। वहीं अगर किसी त्योहार पर पहनने के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो ब्ल्यू, येलो, ऑरेंज जैसे किसी ब्राइट कलर के धागों की एंब्रॉयडरी वाले परिधानों का चयन करें। रंग के चयन के समय अपने रंग और पर्सनैलिटी का भी ध्यान रखें।

पुरानी साड़ी से बनायें कुर्ता और दुपट्टा
अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इसे ऐसे ही फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं। पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बनाकर इसे पलाजो के साथ पहन सकती हैं।
वहीं अगर यह एक जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ ले सकती हैं।
सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते और पैंट के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं।
अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा लें। जो बच गया है, उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं।
बॉर्डर से आप चाहें तो लड़कियों का लहंगा, कुर्ता, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं।
पुरानी साड़ियों के बॉर्डर नई साड़ियों पर लगाकर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं.
पेटीकोट के बजाय जींस के ऊपर से साड़ी लपेटें। इसके अलावा आप दो अलग साड़ियों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं। उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें। बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ अभूषण पहन सकती हैं।

दिवाली पर रखें परंपरागत लुक
दिवाली में आप परंपरागत लुक में खास नजर आयें। इसके लिए कपड़ों के साथ ही परंपरागत ज्वैलरी भी पहनें।
अपनी व्यक्तिगत स्टाइल और तरीके के अनुसार तैयार होना आजकल फैशन में है और पारंपरिक आभूषण आजकल चलन में बने हुए आभूषणों के साथ संयोजन कर पहनने से आपको सबसे अलग अपना स्टाइलिश लुक पाने में सहायता मिलेगी।
इस त्योहार के सीजन में अलग अंदाज में नजर आने के लिए आप गले के लंबे हार के साथ एक कम लंबाई वाला हार और परंपरागत कड़े के साथ कफ्स या चौड़ा ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
आप ब्रेसलेट के साथ प्रयोग कर सकती हैं।आप स्नेक चेन ब्रेसलेट, बैंगल या लेदर ब्रेसलेट पहन सकती हैं। ये भारतीय और पश्चिमी परिधान दोनों के साथ खूब जमते हैं।
इस प्रकार बना रहेगा चेहरे का ग्लो
दिवाली में पटाखों से होने वाले प्रदूषण से स्वास्थ्य पर खराब असर तो पड़ता ही है साथ ही इससे चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है। वहीं दिवाली के समय हम अपने खाने पर भी नियंत्रण नहीं रख पाते। मीठे के साथ ही मसालेदार, तीखा, चटपटा खाना हमारी डाइट में शामिल हो जाता है। इससे चेहरे पर पिंपल हो जाते है। इन सब समस्याओं से बचाव के लिए विटामिन ई युक्त क्रीम का प्रयोग करें।
रोजाना 8-10 ग्लास पानी पीना पीयें। इससे चेहरे की चमक बरकरार रहती है।
मीठे पर नियंत्रण रखें। ज्यादा मीठा और तला खाना खाने से वजन बढ़ने का डर तो रहता ही है, साथ ही त्वचा में एलर्जी होने का भी खतरा रहता है।

इयररिंग से निखारें खूबसूरती
आउटफिट के साथ ही सही इयररिंग से भी आपका लुक बेहतर होता है। फैशन स्ट्रीट में आजकल ज्यमेट्रिक, पॉम-पॉम, स्टड्स, चंकी झुमके, हूप्स, इयरकफ जैसे इयररिंग्स छाए हुए हैं। आउटफिट कोई भी हो, उसके मुताबिक सही इयररिंग का चुनाव करें तो लुक पूर्ण लगता है। फैशन स्ट्रीट में आजकल ज्यमेट्रिक, पॉम-पॉम, स्टड्स, चंकी झुमके, हूप्स, इयरकफ जैसे इयररिंग्स छाए हुए हैं लेकिन किसी भी इयररिंग को पहनने से पहले अपने चेहरे के शेप का ज़रूर ध्यान रखें।
फ्लोरल डायमंड स्टड इयररिंग ओवल फेसकट पर खूब जंचते हैं। इन्हें ट्राई करें।
हूप्स स्क्वेयर फेसकट पर आकर्षक लगते हैं। हूप्स से चेहरा छोटा दिखाने में मदद मिलेगी।
राउंड फेस पर इन सिल्वर झुमकियों को ट्राई करें। इस पर थिन और मीडियम चौड़ाई वाले इयररिंग ठीक रहते हैं।
लंबे चेहरे पर डायमंड हूप्स या डैंग्लिंग अच्छे लगते हैं। ऐसे चेहरे पर ओवसाइज्ड़ हूप्स को ज़रूर ट्राई करें।
लॉन्ग इयरकफ सभी फेसकट्स पर जमते हैं।

अपनायें ये अलग-अलग हेयर स्टाइल
हेयर स्टाइल बदलने की जगह सही हेयर कट को अपनाकर आप अपनी पर्सनैलिटी को अलग लुक दे सकती हैं। हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप कामकाजी हैं तो आपको ऐसा हेयर कट करवाना चाहिए, जिसकी देखभाल आप खुद कर सकें। जैसे अगर लंबे बालों के साथ आप कई लेयर कट रखना चाहती हैं तो आपके लिए हर समय बाल खुले रख पाना संभव नहीं है। ऐसे में आपको फ्रंट कट और स्ट्रेट बाल रखने चाहिए,जिन्हें आप ज़रूरत पडऩे पर बांध भी सकें।
चेहरा अगर हार्ट शेप का है तो इस पर फ्रेमिंग लेयर्स हेयर कट खूब अच्छा लगेगा। बाल लंबे हैं तो लेयर्ड वेव्स करवाएं, वहीं छोटे बालों के लिए बाउंसी बॉब कट फबेगा।
ओवल फेसकट के लिए आप शॉर्ट या लॉन्ग लेंथ दोनों ही रख सकती हैं। कामकाजी हैं तो ब्लंट कट कराने के बजाय लेयर या थ्री लेयर कराएं। बाल अगर हलके हैं तो ब्लंट कट करवाने से बचना चाहिए।
राउंड फेस पर थ्री स्टेप कटिंग ही करवाएं। इसकी लेयर्स की लेंथ चिन तक ही करवाएं। फ्रंट से छोटा न करवाएं।
फॉर गल्र्स
साइड लेयर कट
किसी भी प्रकार के बालों और फेसकट के लिए यह साइड लेयर कट अच्छा लगता है। कर्ली और वेवी बालों पर भी यह स्टाइल जंचता है। इसके लिए बालों को वेट ड्रायर से सेट करें। ध्यान रखें, बालों को उसी ओर सेट करें, जो आप पर सूट करता हो। साइड लेयरिंग फेस को यंग लुक देने के साथ ही मॉडर्न भी बनाती है। बालों पर कलर हो तो लेयरिंग स्टाइल काफी स्टाइलिश लुक देगी। बालों की पोनी बनाकर क्लिप से इनको एक अलग अंदाज़ दिया जा सकता है।
शैग कट
बालों को शॉर्ट के साथ हेवी दिखाना चाहते हैं तो शैग हेयर कट करवाएं। इनमें कुछ बाल फोरहेड पर आते हैं, जिससे बालों को वॉल्यूम मिलता है। अगर बाल हलके हों तो इस कट को आज़माकर देखें।

लाइट शैड्स से लगेंगी आकर्षक
फैशन में हर लड़की कुछ डिफरेंट और यूनिक ट्राई करने की सोचती है। इन दिनों अगर फैशन में रंगों को लेकर बात करें तो बॉलीवुड सेलेब्स भी डार्क रंगों के बजाएं लाइट शैड्स को पहनना पसंद कर रहे हैं। फिर रंगो में चाहे लाइट कलर के आउटफिट हो या फिर मेकअप लुक के लिए लिपिस्टिकि शैड्स और पैरों में पहनने वाले फुटवियर ही क्यों ना हो लाइट रंग हमेशा से ही सदाबाहर रहा है। जो हमेशा फैशन में छाया है।
अगर आपको ऑफिस जाना हो या कॉलेज, आपको लाइट शैड में कई तरह की वैराइटी मिलेगी जिसके परफैक्ट शैड्स का चुनाव कर आप अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं।
आप लाइट टोन वाले मेकअप का चुनाव कर सकती है यह आजकल खूब चल रहा है।
आप अपनी ड्रैसेस के अनुसार लाइट शैड्स वाली फुटवियर को पहन सकती है। जो आपके हर तरह के ड्रैसिंग स्टाइल पर परफैक्ट मैच देगी। नेल पॉलिश का अगर आप टेस्ट रखते है तो आप लाइट शैड्स वाली लिपिस्टिक का यूज कर सकते है। जो आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ा देगी।

हील्स दिलाती है ग्लैमरस लुक
सही फुटवेयर पहनना भी ग्लैमरस लुक के लिए जरुरी है। कई बार आप हील्स को लेकर असमंजस में रहती हैं क्योंकि हील्स में बहुत सारे विकल्प होते हैं जिसमे से किसी एक का चयन आसान नहीं होता। ऐसे में आपको वो नहीं मिल पाता है जो आप चाहते है। यहां अलग-अलग प्रकार की हील्स हैं जो हर स्टाइलिश लड़की के पास होते हैं।
स्टिलेटो हील्स
स्टेलेटो सैंडल को पहन कर जब आप बाहर निकलते हो और जहाँ आप जाते हो आप एकदम ग्लैमरस महसूस करती हैं। स्टिलेटो हील्स सेंसुअल फुटवियर माने जाते है। फैशनेबल ऑर्नमेंटशन, डेलिकेट डिजाइन और पॉइंटेड हील्स स्टिलेटो हील्स को फैशन रडार में सबसे पहले रेंक पर लाती है।
वैज हील्स
युवतियां कॉस्मोपॉलिटन लुक्स के लिए वैज हील्स को पसंद करती है बल्कि फैशनेबल महसूस करती हैं। यदि आप स्टिलेटो के साथ कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती है तो वैजस के साथ करेगी। फ्लोइंग स्कर्ट के साथ मोटे वैज हील्स आपके एंकल्स को पतले भी दिखाएंगे और फिटिंग वाले कपड़ो के साथ यह और भी खूबसूरत लगता है।
किटन हील्स
किटन हील्स कम हील्स की श्रेणी में आते हैं। विश पूरी करने की उम्र नहीं होती है जैसे कि सुंदर और आकर्षक लगने के लिए। चाहे आप सोलह साल की हो या चालीस की हों, किटन हील्स आपकी समस्या को हल करेगी। वे युवा महिलाओं को लेबल किए बिना अच्छा लुक देते हैं।
ग्लेडियेटर्स
जिनमे कई पट्टियां हैं और जो पट्टियों के साथ एक अलग डिज़ाइन का निर्माण करते हैं, उन्हें ग्लैडिएटर जूते के रूप में जाना जाता है। यद्यपि आज की पीढ़ी पिछले एक या दो वर्षों से ग्लेडिएटर जूते जानती है, ग्लेडिएटर जूते का इतिहास यूनानियों और रोमनों की प्राचीन संस्कृति से वापस आ गया है। ग्लेडियेटर्स जूते आपके व्यक्तित्व के लिए बहुत कुछ जोड़ सकते हैं हमारे पास विभिन्न तरह के ग्लेडियेटर्स हैं –
फ्लैट्स हील्स नी लेंथ तक, ऐंकल लेंथ से काल्फ लेंथ तक इसके अलावा ज़िपरों, बकल्स, और स्टड के साथ, ग्लेडियेटर्स इन दिनों में बहुत चल रहे हैं।
कोन हील्स
आप आसानी से कोन हील्स की आकार के साथ प्यार में पड़ सकते हैं। कोन हील्स एक कूल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है।

इयररिंग से निखारें खूबसूरती
आउटफिट के साथ ही सही इयररिंग से भी आपका लुक बेहतर होता है। फैशन स्ट्रीट में आजकल ज्यमेट्रिक, पॉम-पॉम, स्टड्स, चंकी झुमके, हूप्स, इयरकफ जैसे इयररिंग्स छाए हुए हैं। आउटफिट कोई भी हो, उसके मुताबिक सही इयररिंग का चुनाव करें तो लुक पूर्ण लगता है। फैशन स्ट्रीट में आजकल ज्यमेट्रिक, पॉम-पॉम, स्टड्स, चंकी झुमके, हूप्स, इयरकफ जैसे इयररिंग्स छाए हुए हैं लेकिन किसी भी इयररिंग को पहनने से पहले अपने चेहरे के शेप का ज़रूर ध्यान रखें।
फ्लोरल डायमंड स्टड इयररिंग ओवल फेसकट पर खूब जंचते हैं। इन्हें ट्राई करें।
हूप्स स्क्वेयर फेसकट पर आकर्षक लगते हैं। हूप्स से चेहरा छोटा दिखाने में मदद मिलेगी।
राउंड फेस पर इन सिल्वर झुमकियों को ट्राई करें। इस पर थिन और मीडियम चौड़ाई वाले इयररिंग ठीक रहते हैं।
लंबे चेहरे पर डायमंड हूप्स या डैंग्लिंग अच्छे लगते हैं। ऐसे चेहरे पर ओवसाइज्ड़ हूप्स को ज़रूर ट्राई करें।
लॉन्ग इयरकफ सभी फेसकट्स पर जमते हैं।

हेयर स्टाइल से बदलेगा लुक
हेयर स्टाइल बदलने की जगह सही हेयर कट को अपनाकर आप अपनी पर्सनैलिटी को अलग लुक दे सकती हैं। हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप कामकाजी हैं तो आपको ऐसा हेयर कट करवाना चाहिए, जिसकी देखभाल आप खुद कर सकें। जैसे अगर लंबे बालों के साथ आप कई लेयर कट रखना चाहती हैं तो आपके लिए हर समय बाल खुले रख पाना संभव नहीं है। ऐसे में आपको फ्रंट कट और स्ट्रेट बाल रखने चाहिए,जिन्हें आप ज़रूरत पडऩे पर बांध भी सकें।
चेहरा अगर हार्ट शेप का है तो इस पर फ्रेमिंग लेयर्स हेयर कट खूब अच्छा लगेगा। बाल लंबे हैं तो लेयर्ड वेव्स करवाएं, वहीं छोटे बालों के लिए बाउंसी बॉब कट फबेगा।
ओवल फेसकट के लिए आप शॉर्ट या लॉन्ग लेंथ दोनों ही रख सकती हैं। कामकाजी हैं तो ब्लंट कट कराने के बजाय लेयर या थ्री लेयर कराएं। बाल अगर हलके हैं तो ब्लंट कट करवाने से बचना चाहिए।
राउंड फेस पर थ्री स्टेप कटिंग ही करवाएं। इसकी लेयर्स की लेंथ चिन तक ही करवाएं। फ्रंट से छोटा न करवाएं।
फॉर गल्र्स
साइड लेयर कट
किसी भी प्रकार के बालों और फेसकट के लिए यह साइड लेयर कट अच्छा लगता है। कर्ली और वेवी बालों पर भी यह स्टाइल जंचता है। इसके लिए बालों को वेट ड्रायर से सेट करें। ध्यान रखें, बालों को उसी ओर सेट करें, जो आप पर सूट करता हो। साइड लेयरिंग फेस को यंग लुक देने के साथ ही मॉडर्न भी बनाती है। बालों पर कलर हो तो लेयरिंग स्टाइल काफी स्टाइलिश लुक देगी। बालों की पोनी बनाकर क्लिप से इनको एक अलग अंदाज़ दिया जा सकता है।
शैग कट
बालों को शॉर्ट के साथ हेवी दिखाना चाहते हैं तो शैग हेयर कट करवाएं। इनमें कुछ बाल फोरहेड पर आते हैं, जिससे बालों को वॉल्यूम मिलता है। अगर बाल हलके हों तो इस कट को आज़माकर देखें।

कम हाइट में इस तरह के फेशनेबल कपड़े पहनें
गर आपकी हाइट (लंबाई) कम हैं तो भी निराश न हों क्योंकि इनके लिए भी कई प्रकार की फैशनेबल ड्रेसेज उपलब्ध हैं। यह सही है कि लंबे और सामान्य कद की लड़कियों को तो अपनी पसंद के कपड़े मिल जाते है लेकिन कम लंबाई वाली लड़कियों को कई बार फैशन ट्रेंड्स से समझौता करना पड़ता है। लोगों की धारणा होती है कि इन लड़कियों के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं पर यह गलत है। अगर आपकी हाइट कम है और आप सही फ्रेबिक, स्टाइल और फिट्स के साथ पहना जाए को हर कपड़े को कम लंबाई के साथ भी कैरी किया जा सकता है। अगर आपकी लंबाई भी कम है तो इन फैशन रूलस को तोड़ कर अपनी इच्छा के हिसाब से कपड़े पहनें।
फ्लैट्स
कई लड़कियों को लगता है कि उनकी हाइट कम है तो उन्हें सिर्फ हील्स ही पहननी चाहिए लेकिन इसकी जगह आप अच्छे फ्लैट्स पहन सकती है, जिससे हाइट लंबी लगे।
हॉरिजेंटल स्ट्राइप्स
अक्सर कम हाइट की लड़कियों को लगता हैं कि हॉरिजेंटल स्ट्राइप्स उनकी हाइट छोटी लगेगी लेकिन एेसा बिल्कुल नहीं है। आप चाहें तो छोटी स्ट्राइप्स ट्राई करें। फुल स्ट्राइप्स पहनने की बजाय हाफ स्ट्राइप्स पहने।
मिडी स्कर्ट
अगर आपकी हाइट कम है तो मिडी स्कर्ट ट्राई करें। आप मिडी स्कर्ट को हाई वेस्ट करके पहनें और अपनी कमर पर बेल्ट लगा लें। आप चाहें तो इसके साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती है।
मैक्सी ड्रेसेज
शॉर्ट गर्ल्स सोचती है कि मैक्सी ड्रेसेज पहन कर उनकी हाइट कम लगेगी लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप कमर से सिकुड़ी हुई और साइड स्किट वाली मैक्सी ड्रेस पहन सकती है। इससे आपकी हाइट कम नहीं दिखेगी।
बैगी और लूज कपड़े
अगर आपकी हाइट छोटी है तो बैगी और सूज कपड़े न पहनें। अगर आप इसे पहनना चाहती है तो बैगी कपड़ों के साथ कुछ फिटेड पहनें।

हैंडबैग्स के ये डिजाइन ट्राई करें
कामकाजी महिलाओं के हैंडबैग्स सबसे पहली जरूरत होता है। ऑफिस के लिए हैंडबैग खरीदते समय काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप भी अपने पुराने ऑफिस हैंडबैग्स से बोर हो गयी हैं तो इन बैग्स को जरूर ट्राई करें।
महिलाओं के बीच अलग स्टाइल के हैंडबैग्स काफी लोकप्रिय होते हैं। उसमें भी पार्टी के लिए अलग, कहीं घूमने जाने के लिए अलग और ऑफिस के लिए अलग। अगर आप भी अपने ऑफिस बैग्स से बोर हो चुकी हैं और स्टाइलिश के साथ-साथ फॉर्मल और पेशेवर लुक वाला बैग तलाश रही हैं तो ये फॉर्मल बैग्स के डिजाइन ट्राई करें।
वीमेन्स शोल्डर बैग
ये बैग देखने में बेहद क्लासी और फैशनेबल लगता है। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए ये बैग परफेक्ट है। ये आपको स्टाइलिश के साथ-साथ प्रफेशनल लुक भी देगा। बैग के अंदर काफी स्पेस भी होता है जिसमें आप टिफिन बॉक्स से लेकर वॉटर बॉटल और अपना मेकअप किट भी रख सकती हैं। ये बैग आपको ऑनलाइन अच्छी कीमत पर मिल सकता है। ये लेदर बैग कई रंगों में उपलब्ध है लेकिन इसका रेड कलर सभी के बीच काफी लोकप्रिय है।
डबल हैंडल हैंडबैग
ये सिंथेटिक बैग देखने में काफी एक्सपेंसिव है लेकिन मार्केट में आपको ये बैग काफी सही दाम पर मिल सकता है। बैग के अंदर काफी स्पेस है जिससे आप अपने जरूरत के सामान इसमें आसानी से रख सकती हैं। ये बैग आपको एक परफेक्ट फॉर्मल लुक देगा। ये बैग देखने में केवल स्टाइलिश ही नहीं है बल्कि काफी मजबूत और टिकाउ भी है। इसमें दो हैंडल हैं जिससे इसे कैरी करना काफी आरामदायक हो सकता है।
वेस्टसाइड विमेन्स हैंडबैग
ऑफिस के लिए हैंडबैग लेते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे वो देखने में स्टाइलिश तो होना चाहिए लेकिन साथ ही साथ पेशेवर लुक भी बरकरार रहे। इस बैग में 3 कम्पार्टमेंट और 2 पॉकेट हैं। सुनकर आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा कि बैग में काफी स्पेस है। इसे कैरी करना काफी आसान है क्योंकि इसका वेट काफी कम है। ये बैग आपको मार्केट में और ऑनलाइन कई डिजाइन्स और रंगों में मिल जाएगा। इसे साफ करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ सकती है , इसे गीले कपड़े से ही साफ करें।
मल्टी कलर्ड हैंडबैग
ये मल्टी कलर्ड हैंडबैग लेदर का बना है और देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके अंदर 2 पॉकेट्स होते हैं। इसमें दो हैंडल होते हैं जिससे इसे कैरी करना आसान होता है। ये आपको एक पारंपरिक लुक दे सकता है। अगर ऑफिस में किसी त्योहार के मौके पर कोई फंक्शन है तो आप अपने पारंपरिक आउटफिट के साथ ये बैग कैरी कर सकती हैं। ये लेदर बैग आपको आनलाइन कई डिजाइन्स में मिल सकता है।
ब्लू जियोमेट्रिक लेदर ऑफिस बैग
इस बैग में काफी स्पेस होता है और 4 पॉकेट्स भी। हर पॉकेट में जिप लगी होती है। लेदर का ये बैग ऑनलाइन अलग-अलग साइज में उपलब्ध है आप अपने हिसाब से साइज ले सकती हैं। इस बैग को बनाने में काफी नरम लेदर का इस्तेमाल होता है। इस बैग के कई डिजाइन्स मार्केट में उपलब्ध हैं आप अपनी पसंद का डिजाइन ले सकती हैं। क्योंकि ये बैग लेदर से बना होता है इसलिए इसे गरमी और नमी से दूर रखें और धूल न जमे इसलिए रोज सूखे और सॉफ्ट कपड़े से साफ करें।

इस फैशन को समझें जरा
आजकल के जमाने में हर लड़की को कुछ फैशन टिप्स मालूम होनी चाहिये जिससे वह बेहतर तरीके से रह सके।
अगर आप अपनी नई जींस को ऑल्टर के लिए दे रही हैं तो टेलर को देने से पहले दो बार जींस को धो लें, क्योंकि धोने के बाद ज्यादातर जींस सिकुड़ जाती है।
पुराने कपड़ों से किसी तरह की गंध आ रही है तो इसके लिए आप बोटल में पानी और वोडका को मिलाकर स्प्रे करें। ध्यान रखें बोटल में एक तिहाई वोडका डालें।
अगर आपके पसंदीदा हैंडबैग पर तेल के दाग लग जाते हैं, तो इसके लिए आप तेल के स्पॉट के ऊपर बेबी पाउडर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह तक, दाग गायब हो जाएगा। यदि थोड़ा सा दाग अभी भी रहता है, तब इसी प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक कि दाग पूरी तरह से नहीं चला जाता।
डायमंड को हमेशा चमकदार बनाए रखने के लिए उसे लिक्विड डिश वॉश से किसी पुराने ब्रश की मदद से साफ करें।
अगर आपके पास कभी स्टोर में जींस ट्राई करने का टाइम नहीं है तो आप अपनी गर्दन से नापकर भी जींस खरीद सकते हैं। इसके लिए आप अपनी गर्दन के चारों ओर जींस की कमर रखें। यदि जींस की कमर आपके गले के पीछे आराम से मिलती है, तो आपकी जींस आपको फिट आएगी।
अगर आपके कपड़ो पर लिपस्टिक का दाग लग गया है तो इसे आप बहुत आराम से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको लिपस्टिक के स्पॉट पर हेअर स्प्रे लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ना होगा। इसके बाद आप उस कपड़े को वॉश कर लें।
अगर आपकी फेवरेट ड्रेस पर वैक्स गिर गई है तो इसके लिए आप उस पर वैक्सिंग स्ट्रीप रखें और ऊपर से गर्म प्रेस करें। वैक्स पिघल जाएगी। इसके बाद आप स्ट्रिप को हाथों पर वैक्सिंग की तरह हटाएंगे तो आपकी ड्रेस से वैक्स आसानी से बाहर आ जाएगी।
लेदर शूज से वॉटरमार्क हटाने के लिए, एक कटोरी में ठंडा पानी ले और इसमें सिरके की कुछ बूंद डाले। अब जहां जहां दाग है उन पर मुलायम ब्रश से तब तक स्क्रब करें जब तक दाग हट ना जाएं। अब इसे पूरी रात सूखने दें।
अपनी डार्क जींस को धोते समय जब आप उसे आखरी पानी से निकालेंगे तो उस पानी में आधा कप सिरका भी मिला लें। इससे उसकी शेड बरकरार रहेगी।
अगर आपक ब्लश या ब्रॉन्जर बैग में टूट गया तो आप इससे लूज पाउडर बना सकती हैं, जो आपकी स्किन से दाग-धब्बों को छुपाने का काम करता है।

स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं खादी
खादी ऐसा मैटेरियल है जो आप हर मौसम में पहन सकते हैं। खास तौर से गर्मियों में हर कोई ऐसे कपड़े पहनना चाहता है, जो आरामदेह और शीतलता प्रदान करने के साथ ही स्टाइलिश भी हों। अगर आप भी अपने लिए आराम और स्टाइल की तलाश कर रही हैं तो खादी से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है।
फैशन के रोजाना बदलते ट्रेंड में खादी फैब्रिक्स की खासी मांग है। इसमें पैच, कांथा, फुलकारी वर्क और ब्लॉक प्रिंटिंग जैसे कई वरायटीज वाले आउटफिट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। प्रिंट्स और डिजाइंस से अलग प्लेन खादी ड्रेस भी यूनीक लुक देती है। साड़ी और सलवार-सूट्स से अलग अब शर्ट, पैंट और स्कट्र्स में भी कई तरह के कट्स और पैर्टंस में आउटफिट्स देखे जा सकते हैं।
हर अंदाज में लगती है बेहतर
अलग अंदाज और स्टाइल में नजर आने के लिए स्पेगेटी टॉप को स्कर्ट या लुक पैंट्स के साथ पहना जा सकता है। खादी के क्रॉप टॉप और रैप-अराउंड स्कर्ट का कॉम्बो बेहद आकर्षक लगते हैं।
खास है खादी की साड़ी
खादी की हाथ से बनी साड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। ये विभिन्न रंगों और स्टाइल में मिलती हैं। मॉडर्न लुक के लिए जरदोंजी की कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ी चुनें। रंगीन प्लेन साड़ी को कढ़ाईदार शर्ट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं, जो आपको एकदम नया लुक देगी।
खादी के कुर्ते देते हैं सोबर लुक
गर्मियों के मौसम में सहज महसूस करना चाहती हैं तो खादी के कुर्ते या शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। गले पर बढिय़ा कढ़ाई वाली कुर्ती के साथ कुछ आभूषण भी पहन सकती हैं,
ये भी आजमायें
गहरे रंग के स्कार्फ या दुपट्टे को प्लेन ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। दुपट्टे को हलके रंग की कुर्ती के ऊपर पहनें, जिससे आप निश्चित रूप से भीड़ से अलग नजर आएंगी। खादी के शॉर्ट पैंट या श्रग भी पहन सकती हैं। शॉट्र्स पर श्रग आपको बेहद स्मार्ट लुक देगा।

फैशन में छाया पीला रंग
पीले रंग को अगर अब तक आप भी सिर्फ शादी-ब्याह से जोड़कर देखती थीं तो समय आ गया है कि फैशन की दुनिया के बारे में आप अपनी जानकारी बढ़ाएं। यह रंग फैशन की दुनिया में इन दिनों छाया हुआ है। गर्मियों में इस रंग का असर ही कुछ और होता है। गर्मियों में सूरज की तेज किरणों और चिलचिलाती धूप के दौरान यह रंग खुशनुमा माहौल का एहसास दिलाता है, क्योंकि इस रंग के कपड़े पहनने से मन को सुकून पहुंचता है। दूसरी तरफ पीला एक ऐसा रंग है, जिसके साथ अन्य रंगों की बेहद सहज मैचिंग हो सकती है। ब्राइट पेल से लेकर पाउडर पेल तक, इस श्रेणी के कई शेड्स हैं, जो आपको इन गर्मियों में सुकून का एहसास दिलाने के लिए काफी हैं। पीले रंग की सूती साड़ी हो या लॉन्ग या शॉर्ट स्कर्ट के साथ पीले रंग का टॉप, गोल गले की टी-शर्ट, लंबे कुरते, पटियाला सलवार आदि को पहनने से इस मौसम में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएं। आइए जानें, इन दिनों फैशन की दुनिया के पसंदीदा रंगों में से एक पीले रंग को आप कैसे अपना सकती हैं:
अगर आपने अभी तक मस्टर्ड के साथ ग्रे और लेमन शेड के साथ बबलगम (रंगों के सॉफ्ट वर्जन-खासतौर से बबलगम पिंक) ट्राई करके नहीं देखा है, तो एक बार जरूर आजमाएं। पीले रंग की पोशाक पहनकर आप आसानी से किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच पाएंगी। पीले रंग के साथ सफेद रंग की मैचिंग तो सबसे बेहतर है। फिर बात चाहे पीले सलवार के साथ व्हाइट कुरता की हो या फिर व्हाइट सलवार-सूट के साथ पीला दुपट्टा। इसके अलावा ब्लू और ग्रे ड्रेस के साथ येलो हैंडबैग भी जबरदस्त मैचिंग का काम करता है।
पीले रंग का भी अपना एक अलग महत्व है। इसे बुद्धिवर्धक माना गया है तथा ज्ञान और विद्या के अलावा यह रंग सुख-शांति, अध्ययन, विद्वता, योग्यता, एकाग्रता और मानसिक बौद्धिकता का विकास करने वाला रंग है। यह रंग आनंदित करने वाला माना जाता है और इस रंग को पसंद करने वाले लोग रचनात्मक एवं कलाकार होते हैं। वे सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं। पीले रंग के अलग-अलग शेड्स के साथ ना केवल कपड़ों और एक्सेसरीज की मैचिंग को लेकर कई बार असमंजस की स्थिति हो जाती है, बल्कि आपकी त्वचा के साथ पीले रंग का कौन-सा शेड मैच करेगा, यह जानना भी बेहद जरूरी है। देखा जाए तो पीले रंग में एक दर्जन से भी अधिक वेरायटी हैं। मुख्य रंग पेल येलो होता है, जिसके साथ लाइट येलो, ग्रीनिश येलो, लेमन येलो और ग्रे की शेड से मिलते-जुलते कुछ अन्य रंग भी आते हैं। पेल स्किन वाली लड़कियों को मस्टर्ड येलो, डार्क येलो रंग चुनना चाहिये और इन्हें नियॉन येलो तथा प्राइमरी येलो से दूर रहना चाहिये। इसी तरह से सामान्य और ऑलिव स्किन वालों के लिए लेमन येलो और कुछ बेहद चमकदार पीले रंगों से सराबोर परिधान बेहद अच्छे रहते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने में मददगार साबित होते हैं।
एक्सेसरीज में भी पीला रंग अब अपवाद नहीं रहा। पीला रंग आजमाते वक्त ये टिप्स याद रखें-पीले रंग के साथ नीले व लाल रंग के कॉम्बिनेशन को पहनने से बिल्कुल न हिचकिचाएं। फिर बात चाहे मुख्य ड्रेस की हो या एक्सेसरीज की। यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो आपको भीड़ से अलग दिखाता है। काले या लाल के साथ पीले का हल्का सा भी कॉम्बिनेशन दूर से नजर आता है, इसलिए इन शेड के साथ येलो की मैचिंग करते वक्त रंगों के संतुलन का ध्यान रखें। हाई-फैशन को तरजीह देना पसंद करती हैं तो ग्रे के साथ पीला रंग आजमाएं। रात की किसी पार्टी के लिए आप पीले और काले रंग की जुगलबंदी कर सकती हैं। रंगों के इस कॉम्बिनेशन से आपकी पर्सनैलिटी बहुत आकर्षक दिखेगी और सबका ध्यान आपकी ओर जाएगा। डार्क स्किन के साथ दरअसल पीले रंग की जबरदस्त मैचिंग देखने को मिलती है। गहरी रंगत वाले लोग पीले रंग की कोई भी पोशाक पहन सकते हैं। यहां तक कि नियॉन येलो जिसे एक अपवाद माना जाता है, को भी वह आसानी से कैरी कर सकते हैं।

कम लंबाई है तो पहनें ये कपड़े
अगर आपकी लंबाई कम है तो आप को इस प्रकार के कपड़ों का चयन करना चाहिये। कपड़े ऐसे हों जिनमें वर्टीकल पट्टियां हों। इसका कारण यह है कि हॉरीजौन्टल पट्टियों में आपकी लंबाई कम लगेगी। आप मोटी या पतली वर्टीकल पट्टियों को पहन सकती हैं। केवल फैशन के पीछे न भागे। स्कर्ट, क्रॉप पैंट जैसी चीजों से आपको बचना चाहिए क्योंकि आप ऐसी चीजें पहनकर और छोटी लगेंगी।
एंकिल तक की पट्टियों वाले कपड़ों से रहे दूर।
एंकिल तक की पट्टियों वाले कपड़ों और जूतों को आप अपने से दूर रखें क्योंकि इससे आप और छोटी लगेंगी। अगर आपको एंकिल तक की पट्टियों वाले फुटवियर पसंद हैं तो उसमें हील जरुर हों।
अगर आप बड़े आकार के बैग का इस्तेमाल करती हैं तो उसे बदल दें। ज्यादा बड़े आकार के बैग को कैरी करने से आपकी हाइट और कम लगती हैं। इसलिए आप ऐसा बैग लें जिस में आप अच्छी लगें।
शर्ट ड्रेस से दूर रहें-
जिनके पैरों की लंबाई ज्यादा होती हैं उन पर शर्ट वाली ड्रेस अच्छी लगती हैं। शर्ट वाली ड्रेस का कोई अपना आकार नहीं होता हैं इसलिए ये आपको चकोर लुक देता हैं जो आप पर थोड़ा अजीब लग सकता हैं।
गहरी कट के कपड़े पहनें
वी आकार की नेकलाइंस वाले कपड़े आप पर अच्छे भी लगेंगे और उसमें लंबी भी लगेंगी। अगर आपकी हाइट कम हैं तो ये
अगर आपको मैक्सी ड्रेस पसंद हैं तो आप उसे पहन सकती हैं। लेकिन फिटिंग को ध्यान में रखते हुए वो नीचे की तरफ से थोड़ा कसा हुआ हो। इसमें आप स्मार्ट और स्टाइलिश लगेंगी।

होली में इस प्रकार आप लगेंगी खास
होली आ गयी है ऐसे में आप भी रंग खेलने की तैयारियों में लगी होंगी। रंगों के इस त्योहार के दिन हर कोई खास दिखना चाहता है। इसलिए कपड़ों का सही चयन भी बेहद जरूरी है। अब आती है पहनावे की बात।
आप सामान्य लुक से भी इसकी शुरुआत कर सकती हैं। ट्राउजर्स लेगिंग और जींस के साथ सिंपल कुर्ता पहन कर आप सादा और मन को भाने वाला लुक पा सकती हैं।
अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं तो आप जंपसूट के साथ जैकेट पहन सकती हैं। इसे अलावा घुटनों तक की प्रिंटेट स्कर्ट के साथ टी-शर्ट का मेल भी आपको एक अलग लुक दे सकता है। अगर आपको भड़कीले रंगों से परहेज है तो आप के पास एक बेहतर विकल्प है कि आप हल्के रंग के कपड़ों के साथ उन्हीं के रंग का स्कार्फ या स्टॉल भी ले सकती हैं।
होली खेलते समय आप पानी के संपर्क में रहते हैं। इस दौरान जरूरी है कि आप अपने फुटवेयर पर भी ध्यान दें। इन मौकों पर हील्स पहनना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप रंग खेलते समय ऐसी चप्पल पहनें जिससे ना फिसलने का डर हो ना फिसल कर गिरने का।
इस दौरान आपको अपने बालों का भी ध्यान रखना चाहिए। जरूरी है कि आप अपने बालों को अच्छी तरह से बांध के रखें। आप अपने बालों का जूड़ा बांध सकती हैं या पोनीटेल बना सकती हैं जिससे आप आराम से होली खेल सकें।
पाकृतिक लुक के साथ होली खेलना ज्यादा अच्छा रहता है। आप आइलाइनर और मस्कारा आखों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा होठों को रुखेपन से बचाने के लिए लिपबाम का प्रयोग भी कर सकती हैं।

गर्मी में पहनें फ्लोरल प्रिंट
गर्मियों में अपने वार्डरोब में फ्लोरल (फूलों के प्रिंट) वाले ड्रेस जरूर शामिल करें। आजकल ये काफी चलन में हैं। इन्हें अन्य फैशनेबल कपड़ों के साथ मिक्स करके भी पहना जा सकता है, लेकिन इनका सही संयोजन करना बेहद जरूरी है।
फ्लोरल लुक अपनाकर आकर्षक दिखने के दौरान इन बातों का ध्यान रखें।
फ्लोरल प्रिंट के लिए हल्के रंग की पृष्ठभूमि वाले कपड़े का चयन करें जिससे फ्लोरल प्रिंट को उभार मिलता है, आपको एक स्मार्ट लुक मिलता है।
फ्लोरल ड्रेस के साथ रग्ड या कूल डेनिम जैकेट पहनकर आप अलग लुक पा सकती हैं।
किसी भी कपड़े के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस को बेहतरीन ढंग से उभारने का बढ़िया तरीका फ्लोरल शूज हैं। फ्लोरल शूज के साथ आप अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल रख सकती हैं।
फ्लोरल ज्यूलरी सदाबहार है और हमेशा चलन में रहती है। इन गर्मियों में हल्के रंग की फ्लोरल ज्यूलरी के साथ संयोजन बेहतर लगेगा।
इसके अलावा कॉटन के फैशनेबल कपड़ों में भी आप विशेष लुक पा सकती हैं। इन कपड़ों की सबसे खास बात यह है कि आप गर्मी से भी बची रहेंगी।
ईयररिंग्स से पाये फैशनबल लुक
अगर आप अपने लुक को और खास बनाना चाहती हैं, तो टैसल ईयररिंग्स पहनें। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ ट्रेंड से भी जोड़े रखेंगे।
छोटे से हुक में धागों के गुच्छे वाला यह स्टेटमेंट ईयररिंग बहुत ही स्मार्ट लुक देता है। ये दिखने में लंबे होते हैं लेकिन असल में काफी हल्के होते हैं, जिन्हें आप पूरा दिन बिना किसी परेशानी के पहन सकती हैं।
आप अपनी ड्रेस से मैच करती हुई ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। बाजार में मिलने वाली 3 डी टॉप या सूट के साथ भी यह परफेक्ट दिखेंगे।
टैसल यानी गुच्छेदार इयररिंग्स ऊपर से टॉप्स या हुकनुमा होते हैं और इन के नीचे की ओर गुच्छे में एक ही तरह की कई लटकनें होती हैं, इसलिए इन्हें टैसल ईयररिंग्स कहा जाता है।
यह खासकर वेस्टर्नवेयर के साथ पहने जाते हैं, लेकिन इंडियनवेयर को ध्यान में रखकर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड टैसल ईयररिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। झुमकों और शैंडलियर ईयररिंग्स के मुकाबले ये काफी हल्के होते हैं। खास मौकों के साथ ही इन्हें नियमित दिनों में भी पहन सकती हैं।

ड्रेस वही पहनें, जो कम्फर्टेबल हो
आजकल महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही पैंट-शर्ट पहन रहीं हैं और इसमें वे अपने को आधुनिक व शक्तिशाली अनुभव करती हैं पर फैशन डिजायनरों के अनुसार यह धारणा सही नहीं है। उनका मानना है कि महिलाएं अपने आत्मविश्वास से एक ही वक्त में खूबसूरत और शक्तिशाली दोनों लग सकती हैं। इसलिए ड्रेस वही पहनें, जो कम्फर्टेबल हो और आपकी पर्सनैलिटी को अच्छा लगे। जरूरी नहीं कि आप पैंट-शर्ट पहनकर ही अपने को शक्तिशाली साबित करें। पर्सनैलिटी तभी उभरकर आएगी, जब आपका ड्रेस सिलेक्शन और उसको पहनने का तरीका सही होगा। तो नजर डालें कुछ ऐसे ट्रेंड्स पर, जो आपके ओवरऑल लुक को निखारेंगे।
सिंगल कलर ड्रेस
इसमें ऊपर से नीचे तक एक सिंगल कलर (एक रंग) की ही ड्रेस पहनी जाती है। फैशन की दुनिया में इसे मोनोक्रोमैटिक ट्रेंड कहा जाता है। ऊपर से नीचे तक सिंगल कलर ड्रेस में अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट लुक नहीं पा सकेंगी, तो उसी रंग में कॉन्ट्रास्ट के विकल्प पर जाएं। अपने आउटफिट में एक ही कलर की दो डिफरेंट शेड्स को कैरी करें। उदाहरण के लिए नेवी ब्लू के साथ स्काई ब्लू या फिर ऑलिव ग्रीन को लाइम ग्रीन या मेटैलिक गोल्ड को येलो के साथ पहनें। इस तरह आपको सिंगल कलर में बढ़िया स्टाइलिश गेटअप मिलेगा।
फुटवेअर का कलर हो अलग
एक रंग की ड्रेस कैरी करते वक्त उसी कलर का फुटवेअर कैरी न करें। यानी वाइट ड्रेस के साथ वाइट शूज न पहनें। इसकी बजाय गोल्ड या सिल्वर जैसे मेटैलिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं। ऑल ब्लैक के साथ आप मेटैलिक कलर में फुटवेअर पहन सकती हैं। सही लेयरिंग की मदद से भी आप अपने इस लुक को और निखार सकती हैं। लेयरिंग के लिए हमेशा ऐसी अक्सेसरीज चुनें जो आप आत्मविश्वास के साथ पहन सकें। एक रंग की कोई भी अक्सेसरीज या कोई भी कपड़े को साथ पहन लेने भर से बात नहीं बनेगी।
स्टाइल से समझौता नहीं
हर दिन आपको फॉर्मल दिखना ज़रूरी नहीं, कभी-कभी थोड़ा केयर फ्री होना भी ज़रूरी है। कंफर्ट के लिए लोग अब स्टाइल से समझौता करने को तैयार हैं। यंगस्टर्स ओवरसाइज ड्रेस को स्टाइलिश तरीके से अपना रहे हैं। बड़े ब्रांड्स ने अपने डिजाइनर कलेक्शन में इसे शामिल कर लिया है। हील्स से ज्यादा फ्लैट फुटवेअर को तरजीह दी जा रही है। इसलिए इन्हें फैशनेबल बनाने के लिए कई एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं। कंफर्ट के साथ यह लगभग हर मौके पर कैरी किए जा सकते हैं। इसके अलावा काउ बॉय बूट्स और स्नीकर्स भी इस साल ट्रेंड में रहेंगे।
सेम कलर, कंट्रास्टिंग टेक्सचर
जब आपको सिंगल कलर ड्रेस का डोमिनेटिंग लुक चाहिए हो और आपका मन शेड्स के साथ प्ले करने का न हो, तो टेक्सचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। ऐसे में कॉटन को सियूड, जर्सी को लेस और क्रोचेट वर्क को सिल्क के साथ कैरी कर सकती हैं। वैसे, और भी विकल्प आपके पास हैं। मसलन, जर्सी फैब्रिक की प्लीटेड ग्रे ट्राउजर्स के साथ सिक्विन टॉप पहनें। इसी तरह कॉटन पैंट्स के साथ सिल्क ब्लाउज व वीव जैकेट मैच कर सकती हैं।

लहंगे के साथ शर्ट से दिखेंगी ग्लैमरस
बदलते फैशन के साथ ही कपड़े पहनने का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। आज की युवा पीढ़ी को फ्यूजन कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। बात अगर लहंगे की जाए तो लहंगा भले ही ट्रेडिशनल आउटफिट हो लेकिन इसको भी आप अलग-अलग तरीके से पहने सकते हैं।
कई महिलाएं लहंगे के हैवी वर्क और चुन्नी को संभालने की वजह से इसे पहनने से दूर भागती हैं लेकिन आप लहंगे को चोली के बजाए शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपका लहंगा ज्यादा आकर्षित लगेगा।
अगर आप अपने पुराने लहंगे को भी शर्ट के साथ पहनेंगी तो यह लहंगे को बिल्कुल नई लुक देगी। आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी लुक में बदलाव कर सकती हैं। मिसाल के तौर पर आप शर्ट पर डिजाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं।
आजकल कई सेलेब्रिटी लहंगे के साथ शर्ट पहने दिखाई देती हैं। आप भी यहां ऐसी ही कुछ फ्यूजन लुक देखकर ट्राई कर सकती हैं।

दुल्हनों के लिए आयी वन पीस मोनोकनी
बदलते जमाने के साथ ही हर कोई अपनी शादी के दिन खास दिखना चाहता है और ऐसे में दुल्हनें भी तरह-तरह के प्रयोग करने से हिचकिचा नहीं रही हैं। पैरिस में आयोजित हुए शो में मॉडल विटोरिया केरेटी वन पीस बाथिंग सूट में रैंप वॉक करते हुए नजर आईं। इस पूरी ब्राइडल मोनोकनी में हैवी एम्बेलिशमेंट थी और वेस्ट डिफाइनिंग कटआउट था। इसके अलावा इस आउटफिट में ब्राइडल स्विम कैप और चमकदार लंबा वेल था।
अब ये तो नहीं पता कि यह ट्रेंड लोगों को कितना भाएगा लेकिन बीच साइड और पूल साइड प्री वेडिंग पार्टी के लिए यह परफेक्ट साबित हो सकता है।
इससे पहले एक और अजीबो-गरीब फैशन देखने को मिला था। डच डिजाइनर आइरिस वैन हार्पेन ने कुछ दिनों पहले फ्यूचरिस्टिक कलेक्शन पेश किया था। बोल्ड और पेस्टल कलर्स के साथ डिजाइनर का सिग्नेचर मेटेलिक पैलेट और स्ट्रक्चर्ड ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा।न्यू यॉर्क बेस्ड किम कीवर के साथ मिलकर बनाए गए इन डिजाइनर कपड़ों के साथ कई मॉडल्स ने 3डी प्रिंटेड फेस ज्वैलरी भी पहनी हुई थी। इससे पहले ब्राइडल जंपसूट भी लॉन्च किया गया था।

खूबसूरत साड़ी ही काफी नहीं
सिर्फ खूबसूरत साड़ी खरीद लेने भर से बात नहीं बनती। इस पारंपरिक भारतीय परिधान की खूबसूरती का काफी दारोमदार ब्लाउज पर भी है। अब सवाल यह है कि ब्लाउज कैसा बनवाया जाए? ब्लाउज बनवाने के लिए माप देते वक्त किन-किन बातों को ध्यान में रखा जाए
फिटिंग पर दें ध्यान
किसी भी साड़ी या लहंगे जैसी ड्रेस की लुक का सारा दारोमदार उसके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज की लुक पर निर्भर करता है। मान लीजिए आपने बेहद खूबसूरत लहंगा खरीदा है, लेकिन अगर उसके साथ के ब्लाउज की फिटिंग ठीक नहीं है, तो उस लहंगे की चमक फीकी पड़ जाएगी। हर बॉडी शेप के हिसाब से अलग-अलग कट के ब्लाउज बनाए जाते हैं। इसलिए अपनी कद-काठी के हिसाब से ही अपने लिए सही स्टाइल का चुनाव करें, साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि ब्लाउज के नीचे लाइनिंग (अस्तर) कैसा लगाया जा रहा है। लाइनिंग का ब्लाउज की फिटिंग पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा अपने ब्लाउज में हमेशा इतना अतिरिक्त कपड़ा जरूर रखवाएं कि जरूरत के हिसाब से भविष्य में उसे ढीला या कसा जा सके।
अगर आपका लहंगा और दुपट्टा, दोनों बहुत भारी हैं तो बेहतर होगा कि ब्लाउज हल्का ही रखें। पूरे ब्लाउज पर काम करवाने की बजाय सिर्फ गले और बाजुओं पर खूबसूरत काम (डिटेलिंग) करवाएं, क्योंकि दुपट्टा लेने के बाद सिर्फ गले और बाजू का हिस्सा ही नजर आता है और ब्लाउज जितना हल्का होगा, उतना ही पहनने में भी आरामदायक रहेगा। दरअसल, ब्लाउज पर जरूरत से ज्यादा काम करवाने से कपड़ा लटकने लगता है और फिटिंग भी ठीक नहीं आती। नतीजतन या तो ब्लाउज का गला लटकने लगता है या फिर बाजुएं चुस्त फिटिंग की नहीं बन पाती, जो देखने में बहुत भद्दा लगता है।
दुपट्टा लें कुछ इस तरह
आपके ब्लाउज की पूरी लुक का पसंद किया जाना बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप दुपट्टा कैसे लेने वाली हैं। मान लीजिए, ब्लाउज आपने बहुत हैवी वर्क का बनवा लिया है और उतना ही काम दुपट्टे पर भी है, तो संभव है कि दुपट्टा ब्लाउज में उलझता रहे। यह देखने में बहुत अटपटा सा लगेगा। या फिर वेलवेट के दुपट्टे के साथ वेलवेट का ही हैवी वर्क वाला ब्लाउज, कुछ खास नहीं लगेगा, क्योंकि ब्लाउज का सारा काम तो दुपट्टे के नीचे ही छिप जाएगा। इसलिए दुपट्टा हमेशा ऐसे पहनें कि ब्लाउज की खूबसूरती निखर कर आए। वैसे आजकल हैवी ब्लाउज के साथ नेट के चौड़े बॉर्डर वाले दुपट्टे बहुत चलन में हैं।
फाइनल लुक से पहले
आपने अपनी पसंद का लहंगा भी खरीद लिया और अपने मन पसंद स्टाइल का ब्लाउज भी सिलवा लिया और उसके साथ की मैचिंग ज्वेलरी भी तैयार है लेकिन अपने खास मौके पर अपनी इस पोशाक को पहनने से पहले एक बार पूरी ड्रेस को ज्वेलरी के साथ पहनकर ट्राई करना बेहद जरूरी है, ताकि आप इस बात का अंदाजा लगा सकें कि चुन्नी किस तरह से पहननी है। आपकी ज्वेलरी आपकी ड्रेस के साथ अच्छी लग रही है या नहीं और आपका ब्लाउज पहनने में आरामदायक है या नहीं? मतलब यह है कि कहीं से ब्लाउज ज्यादा कसा हुआ तो नहीं है या कहीं एक तरफ से ज्यादा लटक तो नहीं रहा? नीचे झुकने पर गला कहीं लटक तो नहीं रहा और सबसे बड़ी बात यह है कि अपना डिजाइनर ब्लाउज पहनने के बाद क्या आप आराम से सांस ले पा रही हैं? क्योंकि कई बार महिलाएं अपने वजन को छुपाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा कसा हुआ ब्लाउज बनवा लेती हैं और अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि हमेशा एक सिंपल फैब्रिक में मैचिंग ब्लाउज आड़े वक्त के लिए जरूर बनवा कर रखें, ताकि कोई दिक्कत होने पर आप असमंजस की स्थिति से तुरंत बच सकें।

यूं पहनें साड़ी लगेंगी आप आकर्षक और खूबसूरत
भारतीय नारी की शान है साड़ी। यह बात नारे के तौर पर नहीं कही जा रही है बल्कि पूरी दुनिया में साड़ी भारतियों की पहचान है। एक ऐसा परिधान जो हर खास अवसर पर पहना जाता है। आम दिनों में साड़ी पहनना बहुतायत महिलाओं के नेचर में शुमार होता है। बहरहाल साड़ी को यदि खास तरीके से पहना जाए तो आपका व्यक्तित्व भी निखर कर सामने आता है और आप ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत दिखती हैं। तो यहां हम आपको बतलाते हैं कि किन प्रयोगों से आप साड़ी को खास बना सकती हैं। इसके लिए जरुरी है कि साड़ी पहनने से पहले आप अपने शरीर के स्ट्रक्चर को ध्यान में रखें। यदि आप लंबी हैं, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप पर हर रंग, फेब्रिक और प्रिंट की साड़ी फबेगी। अब यदि आप छोटे कद की हैं और मोटी हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए। इस स्थिति में आपको साड़ी के कपड़े, कढ़ाई और वजन के बारे में जरुर विचार करना चाहिए। ज्यादा कढ़ाई वाली साडि़या ना पहनें। साड़ी के लिहाज से ब्लाउज का चयन करें। एक पर्फेक्ट ब्लाउज आपके लुक को चार चांद लगा सकता है। इसलिए आपको ब्लाउज का चयन करने से पहले उसके पैटर्न को चुनना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपके हाथ मोटे हैं तो छोटी बाहों वाला ब्लाउज ना बनाएं। एक अच्छा ब्लाउज वही होता है जो ना ही आपको ज्यादा ढीला हो और ना ही टाइट। पेटीकोट साड़ी पहनने के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। पेटीकोट ही एक ऐसी चीज है जो कि साड़ी को पकड़कर रखता है।इसी के साथ यह बात भी जान लें कि आपका पेटीकोट ज्यादा घेर वाला ना हो। ऐसा करने से आपका लुक खराब हो सकता है। इससे हटकर यदि आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आपको साड़ी का चयन काफी सावधानी से करना चाहिए। एक ऐसा फेब्रिक चुनें, जो हल्का और हवादार हो। शिफॉन, नेट और जोर्जेट जैसे फेब्रिक को आप आराम से कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि पहली बारी साड़ी पहनने जा रही हैं तो कॉटन और साटन का कपड़ा ना चुनें। अगर आप साड़ी पहनकर फ्री महसूस करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इन पिन्स का इस्तेमाल करने से आपकी साड़ी हिलेगी नहीं, और आप आराम से साड़ी पहनकर घंटों रह सकेंगी। अपनी साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए आप बेहतरीन फुटवेयर्स कैरी कर सकती हैं। फुटवेयर्स का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी साड़ी से मैच करता हो। फ्लेट्स पर खास ध्यान दें। अगर आप पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं तो ऐसे में ऊंची एड़ी के फुटवेयर्स ना पहनें। जिससे आप साड़ी में आराम से चल पाएं। भले ही साड़ी महज सीधे कपड़े का एक टुकड़ा नजर आती हो, लेकिन इसे कई अलग अलग तरीकों से पहन कर आप आकर्षक और खूबसूरत दिख सकती हैं। इस बात का आपको ख्याल रखना ही चाहिए।

ये फैशन ट्रेंड ट्राई करें
2019 का आगाज हो चुका है। पिछले साल के फैशन को अलविदा कहकर नए फैशन ट्रेंड को वेलकम करने का समय आ गया है क्योंकि जितनी तेजी से समय गुजर रहा है, उतनी तेजी से ही फैशन की दुनिया में बदलाव हो रहे हैं। आप अगर लोगों की भीड़ में अलग दिखना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि नए फैशन ट्रेंड को लेकर अपडेट रहें. हम आपको ऐसे 4 लुक के बारे में बता रहे हैं, जो 2019 में खूब सुर्खियों में रह सकते हैं.
मैचिंग ड्रेस- 90 का फैशन आज की युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय है। कपड़ों से लेकर हैंड बैग तक, युवाओं को 90 का फैशन अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में कई टॉप ब्रांड्स ने 2018 के कलेक्शन में मैचिंग ड्रेस को खास एहमियत दी। चाहें शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर हो या स्कर्ट के साथ टॉप, मैचिंग कपड़ों का ट्रेंड 2019 में भी काफी लोकप्रिय रहने वाला है।
डेनिम- लूज डेनिम जैकेट्स और जींस एक बार फिर युवाओं की टॉप लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। हाई वेस्ट वाली ढीली, लंबी स्लीव्स की डेनिम जैकेट और जींस 2019 में खूब धमाल मचा सकती है।
फैदर ऐक्सेसरीज़- फैदर से बनी चीजें हमेशा ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहती हैं, चाहें फैदर हैंड बैग हो या फैदर जैकेट। ये कहना गलत नहीं होगा कि हमेशा की तरह 2019 में भी फैदर वाले कपड़ों और बैग का क्रैज महिलाओं में देखने को मिल सकता है।
स्ट्रिप्स- स्ट्रिप पैटर्न को हमेशा से ही काफी क्लासी माना जाता है। अगर आप भी 2019 में फैशनेबल बनना चाहती हैं, तो स्ट्रिप शर्ट के साथ मैचिंग स्ट्रिप्स पेंट पहनें।

स्कार्फ से ऐसे पाएं हॉट और स्टाइलिश लुक
सर्दियां आते ही अगर आपको ऐसा लगता है कि स्वेटर और वुलन्स के पीछे आपका फैशन छिप जाएगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। सर्दियों में आप आउटफिट्स के रंगों के साथ लेयरिंग में कई प्रयोग कर सकती हैं। अगर बात स्कार्फ की करें तो इसके दो फायदे हैं। पहला तो, यह आपको ठंड से बचाता है, दूसरा इसको कई तरह से पहनकर आप अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं।
अगर आप स्कार्फ या गर्म स्टोल के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं तो इसे अपनी जींस और स्वेटर के साथ इसे सिंपली बॉडी के अपर पोर्शन को कवर करते हुए कैरी कर सकती हैं।
इसके अलावा अलग-अलग कलर्स के स्कार्फ जो आपके स्वेटर से कॉम्पलिमेंट करें, उन्हें गले के चारों ओर दोहराकर पहनें। यह भी काफी स्टाइलिश लुक देता है।
थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो प्रिंटेड स्कार्फ लें। ट्यूब पहने पहनें और स्कार्फ के दो कोनों को गर्दन में बांधें और दूसरे दो कोनों को कमर में बांध लें। इसके साथ कोट या जैकेट कैरी कर सकती हैं। विंटर सीजन में दिखेंगी एकदम हॉट।
लॉन्ग कोट के साथ गर्म स्कार्फ बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं।

शादी में पहनें ये परिधान
महिलाएं शादी में पारंपरिक परिधानों के साथ ही स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं। वहीं सर्दियों में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्टाइल को बेहतर बना सकती हैं। इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि आप उस परिधान में आराम का अहसास भी करें।
शादी में रेड और पिंक कलर पहनने का ट्रेंड हो चुका है पुराना। बेशक इसे शुभ माना जाता है और बरसों से इसके ट्रेंड में रहने की एक और वजह है कि ये कलर हर एक स्किन टोन को सूट करता है लेकिन शादी में खूबसूरत और खास नज़र आने के लिए रेड की जगह पेस्टल कलर्स ट्राय करें जो मानिए बहुत ही अच्छा लगेगा। आइवरी, मिंट, न्यूड, सिल्वर कलर्स हर एक सीज़न के हिसाब से बेहतर विकल्प होते हैं। पेस्टल कलर के एम्ब्रॉयड्रेड लहंगे के साथ पर्ल आभूषणों (जूलरी) को टीमअप करें और दें अपने दुल्हन वाले लुक को मॉडर्न रुप दें।
आभूषणों के बिना ब्राइडल लुक अधूरा है इसलिए इनकी शॉपिंग के वक्त कई सारी चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए। जब भी आभूषण खरीदने जाएं अपनी शादी वाली ड्रेस भी लेकर जायें। बहुत हैवी लहंगे के साथ हैवी जूलरी, चमक-दमक वाले हेयर ऐक्सेसरीज और हैवी ब्रेसलेट्स ओवर लगेंगे। बेहतर होगा कॉन्ट्रास्ट कलर्स की जूलरी पहनें जो आपके लुक को अपलिफ्ट करते हैं।
हॉट लुक देगा ये स्टाइल
पहले जहां बैकलेस पैटर्न को सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स में ही देखा जा सकता था वहीं अब इसे पारंपरिक वेयर्स में भी बहुत पसंद किया जा रहा है। जो आपको क्लासी और ग्लैमरस लुक लुक देने के लिए बेस्ट होते हैं। तो लहंगे के साथ इस बार आप बैकलेस पैटर्न वाले ब्लाउज़ और रिसेप्शन में बैकलेस गाउन और बाकी फंक्शन में बैकलेस अनारकली ट्राय कर सकती हैं। आजकल बाजार में बैकलेस हाफ साड़ी और बो के साथ बैकलेस गाउन भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप अलग-अलग फंक्शन्स में पहनकर सेट कर सकती हैं अपना स्टाइल स्टेटमेंट।
सही मेकअप बढ़ाते हैं खूबसूरती
अगर आपने पेस्टल कलर का आउटफिट चुना है तो बेहतर होगा मेकप लाइट रखें। नैचुरल लुक को बरकरार रखने के लिेए स्मोकी आईज़ और न्यूड लिपस्टिक लगाएं। मेकप में सबसे पहले नज़रे आंखों पर ही जाती हैं इसलिए इस पर ध्यान देंरें। बहुत गहरी लिपस्टिक और आई मेकप के साथ लुक भी हैवी लगता है।
लहंगे के साथ शर्ट, दिखेंगी ग्लैमरस
बदलते फैशन के दौर में कपड़े पहनने का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। आज की युवा पीढ़ी को फ्यूजन कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। बात अगर लहंगे की जाए तो लहंगा भले ही ट्रेडिशनल आउटफिट हो। लेकिन इसको भी आप अलग-अलग तरीके से पहने सकते हैं। कई महिलाएं लहंगे के हैवी वर्क और चुन्नी को संभालने की वजह से इसे पहनने से दूर भागती हैं लेकिन आप लहंगे को चोली के बजाए शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपका लहंगा ज्यादा आकर्षित लगेगा। अगर आप अपने पुराने लहंगे को भी शर्ट के साथ पहनेंगी तो यह लहंगे को बिल्कुल नई लुक देगी। आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी लुक में बदलाव कर सकती हैं। मिसाल के तौर पर आप शर्ट पर जाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं। आजकल कई सेलेब्रिटी लहंगे के साथ शर्ट पहने दिखाई देती हैं। आप भी यहां ऐसी ही कुछ फ्यूजन लुक देखकर ट्राई कर सकती हैं।

दुल्हन इस प्रकार करे तैयारी
शादी के समय सबके आकर्षण का केन्द्र दुल्हन रहती है। ऐसे में इस दिन सबसे खूबसूरत नजर आने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। रोज़ाना के हिसाब से अपना लक्ष्य बनाएं। सामान्य रूप से रोज़ाना 1200 से 1500 कैलरी तक लेते हैं पर ध्यान रखें कि दिन भर में कम से कम तीन मेन मील्स और दो स्मॉल मील स्नैक्स, फल, नट्स, स्टीम्ड और फर्मेंटेड फूड जरूर लें। चाहे कितनी भी दौड़ भाग हो पर नाश्ता और खाना समय पर खायें। डाइट में पर्याप्त प्रोटीन के साथ सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होना जरूरी है। फिट रहने के चक्कर में कुछ लोग रोटी नहीं खाते, ऐसा न करें।
ग्रीन टी से करें सुबह की शुरुआत
सुबह की शुरुआत ग्रीन टी, एक केले या सेब के साथ करें। नाश्ते में केला और बादाम (दही के साथ) लें, या सलाद के साथ 2 उबले अंडे लें। स्टफ्ड पनीर रोटी, एग व्हाइट, मशरूम और पालक में से किसी एक चीज़ को अपने मील में जरूर शामिल करें। वेजिटेबल सूप या रात में गर्म दूध पिएं।
रोज़ाना 3-4 लीटर पानी पिएं।
मसालेदार व तले खाने से परहेज़ करें। संतुलित आहार के लिए ज़रूरी चीज़ें हैं- फल, दूध, अंडे, नट्स और होल ग्रेन।
दोपहर के खाने में सब्ज़ी, दाल या चिकेन या मछली को रोटी या चावल के साथ लें।
शाम को छाछ, सूप, स्प्राउट्स या पीनट्स खाएं।
रात में ग्रिल की हुई सब्ज़ी या ब्राउन राइस से बनी एक कटोरी खिचड़ी लें। आप चाहें तो वेज दलिया भी ले सकते हैं।
लो फैट मिल्क प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें। एल्कोहॉल और धूम्रपान से दूर रहें। कैलरी में कटौती करना चाहते हैं तो सबसे पहले चीनी, आइसक्रीम, केक, चॉकलेट, कुकीज़, पेस्ट्री और प्रोसेस्ड फूड को अपने आहार से हटाएं।
त्वचा की देखभाल
स्किन (त्वचा) की देखभाल के लिए दुलहन को 6 हफ्ते पहले से कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे शादी के दिन त्वचा चमकती, दमकती नज़र आए।
चौथे और छठे हफ्ते में डीप क्लींजिंग फेशियल करवाएं जिससे टैनिंग और गंदगी को स्किन से दूर रखा जा सके।
दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे और शरीर पर मॉइश्चराइज़र लगाएं। कोहनी, घुटनों, पैरों और हाथों पर कोल्ड क्रीम लगाकर हर रात इनकी सफाई करें जिससे इन पर कालापन न आए।
हर हफ्ते एक होममेड पैक या फेस मास्क ज़रूर लगाएं। अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो एक टीस्पून आटा, चुटकी भर हल्दी पाउडर, दो-तीन बूंदे नींबू के रस की, 1/2 टीस्पून दूध का लेप बनाकर आधे घंटे के लिए चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। इसे सूखने पर धोएं। इससे त्वचा निखर जाएगी।
पिंपल और एक्ने हटाने के लिए पुदीने के पत्तों का पेस्ट बना लें और रात में अपने चेहरे पर लगा लें। इसे सुबह धो लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुलतानी मिट्टी में गुलाबजल डालकर पतला पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर पूरी तरह सूखने दें और फिर धो लें।
एक टीस्पून चंदन पाउडर और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगा लें। सूखने पर धो दें।
सूखी त्वचा के लिए दूध पाउडर में नींबू की कुछ बूंदें डालकर एक घोल बना लें। अपने चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं। 20 मिनट बाद धो दें।बॉडी वैक्स करा सकते हैं लेकिन पहले त्वचा की संवेदनशीलता का टेस्ट करा लें। ऐसा एक्सपर्ट से कराएं।असुविधा न हो तो बिकिनी वैक्स भी कराएं। सलॉन में जाकर 3-4 लुक खुद पर आज़माकर देख लें। अगर आपको उनमें से कोई पसंद न आए तो किसी और पैकेज का चुनाव करें।सलॉन जाकर हाइड्रेटिंग फेशियल लें। सिर और बॉडी का मसाज, मेनिक्योर व पेडिक्योर कराएं। आराम करें और भरपूर नींद लें।
मिल्क स्क्रब लगाएं
शॉवर लेने से पहले मिल्क स्क्रब लगाएं। कॉटन बॉल्स को दूध में भिगोकर स्क्रब करें। दूध त्वचा को हाइट्रेड करता है और टैनिंग दूर करके त्वचा को नमी प्रदान करता है।आईब्रोज़ को सही आकार दें। इन्हें मोटा या पतला करना चाहती हैं तो अभी कर लें।अगर त्वचा ऑयली है तो दो से तीन बार ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र फेसवॉश से चेहरा धोएं। फेशियल सूट न करे तो हर पंद्रह दिन में क्लीन-अप करवाती रहें। अगर त्वचा रूखी है तो सोप, एल्कोहॉल बेस्ड क्लींज़र व स्क्रब का इस्तेमाल न करें। सिर्फ दूध से बने मॉइश्चराइज़र या क्रीम का इस्तेमाल करें।

परिधानों में लहंगे का है खास महत्व
शादी ब्याह के दौरान पहने जाने वाले परिधानों में लहंगे का खास महत्व होता है। रंग-बिरंगे धागों की कारीगरी इसे और खास बना देती है। इसमें जितनी घनी व खूबसूरत कढ़ाई होती है, उतना ही कीमती यह परिधान होता है। लहंगा शादी में पहनने के लिए खरीदना हो या किसी पार्टी या त्योहार में पहनने के लिए, इसका सही चयन करना बेहद ज़रूरी है।
इसमें खूबसूरती निखारने की जाने वाली एंब्रॉयडरी का चलन 15वीं शताब्दी में शुरू हुआ। उस दौर में यह विधा कपड़े की मरम्मत के लिए इस्तेमाल की जाती थी। धीरे-धीरे लोगों को समझ में आया कि धागों की मदद से कलात्मक एंब्रॉयडरी भी की जा सकती है। पर्शिया, भारत और यूरोपीय देशों में एंब्रॉयडरी को उच्च वर्ग के फैशन का अनिवार्य हिस्सा समझा जाता था। आम लोगों के पहनावे का हिस्सा यह कई सालों बाद बनी।
जरदोजी है सबसे पुरानी कला
लेजी-डेजी, क्रॉस स्टिच, थ्री-डी नॉट, चेन स्टिच आदि एंब्रॉयडरी के प्रमुख स्टिचेज़ हैं। जरदोजी बेहद पुरानी कला है पर आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। इसके तहत मटैलिक वायर्स से विशेष प्रकार की कढ़ाई की जाती है। कुंदन वर्क जैसी पारंपरिक एंब्रॉयडरी के साथ ही लेस एप्लीक व पर्ल वर्क जैसी कंटेंपरेरी एंब्रॉयडरी भी चलन में है।
मौके के हिसाब से करें चयन
एंब्रॉयडरी लहंगे के चयन का प्रमुख आधार है। अगर आप दुल्हन के लिए लहंगा खरीद रही हैं तो भारी एंब्रॉयडरी वाला एलीगेंट लहंगा चुनें। वहीं अगर किसी त्योहार पर पहनने के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो ब्ल्यू, येलो, ऑरेंज जैसे किसी ब्राइट कलर के धागों की एंब्रॉयडरी वाले परिधानों का चयन करें। रंग के चयन के समय अपने रंग और पर्सनैलिटी का भी ध्यान रखें।

ग्लैमरस लुक के लिए लहंगे के साथ पहने शर्ट
बदलते फैशन के दौर में कपड़े पहनने का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। युवा पीढ़ी को फ्यूजन कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। बात अगर लहंगे की जाए तो लहंगा भले ही ट्रेडिशनल आउटफिट हो लेकिन इसको भी आप अलग-अलग तरीके से पहने सकते हैं। अगर अपने लहंगे को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो इसे चोली के बजाए शर्ट के साथ पहनें।
कई महिलाएं लहंगे के हैवी वर्क और चुन्नी को संभालने की वजह से इसे पहनने से दूर भागती हैं। लेकिन आप लहंगे को चोली के बजाए शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपका लहंगा ज्यादा अच्छा लगेगा।
अगर आप अपने पुराने लहंगे को भी शर्ट के साथ पहनेंगी तो यह लहंगे को बिल्कुल नई लुक देगी। आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी लुक में बदलाव कर सकती हैं। मिसाल के तौर पर आप शर्ट पर डिजाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं। आजकल कई सेलेब्रिटी लहंगे के साथ शर्ट पहने दिखाई देती हैं। आप भी यहां ऐसी ही कुछ फ्यूजन लुक देखकर ट्राई कर सकती हैं।

सर्दी के मौसम में इस प्रकार दिखेगी ग्लैमरस
गर्म कपड़ों को नये तरीके से पहनकर आप सर्दी में मौसम में भी ग्लैमरस दिखाई देंगी। सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा अच्छे गहरे रंग लगते हैं उसपर भी लाल रंग की बात ही कुछ और है। अगर आप भी सर्दी के इस मौसम में हॉट दिखना चाहती हैं तो, इस तरह से लाल रंग का स्वेटर जैगिंग या जींस के साथ पहन सकती हैं। सर्दियों में गहरे रंग पहनने से चेहरा भी निखरा हुआ लगता है।
कार्डिगन को टॉप के साथ पहनें
कार्डिगन को ज्यादातर महिलाएं आउटडेटेड समझती हैं लेकिन आप अगर इसे सही ढंग से पहनेंगी तो इसमें भी ग्लैमरस लुक पा सकेंगी। आप कार्डिगन को खुला छोड़कर श्रग की तरह किसी टॉप या ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। साथ में मफलर का इस्तेमाल भी करेंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा।
शार्ट जैकेट महिलाओं की हमेशा से ही पहली पसंद रही है। गर्मी हो या सर्दी महिलाएं इन जैकेट्स को पहनने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेती हैं। शॉर्ट जैकेट्स की खास बात यह है इन्हें किसी भी तरह कि ड्रेस के साथ पहना जा सकता हैं। मौका अगर सर्दी का हो तो इसको पहनना जरूरी हो जाता है।
जींस पर जैकेट पहनें
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप जींस पर डार्क रंग की जैकेट पहनें। साथ में शूज भी पहन सकती हैं। यह लुक क्लासी होने के साथ बहुत ही आरामदायक भी हैं।
वूलेन स्लिम फिट कोट सर्दियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट होते हैं क्योंकि यह खुद में ही इतने गर्म होते हैं कि इस तरह के कोट पहनने के बाद दूसरे कपड़े पहनने की जरूरत नहीं रहती है। जिस वजह से महिलाओं की ज्यादा कपड़े पहन कर मोटे लगने की समस्या भी दूर हो जाती है, साथ ही यह खूबसूरत भी लगते हैं।
अगर आप एक कॉलेज गर्ल हैं तो यह आपके लिए सबसे परफेक्ट लुक है। जींस टॉप पर वूलेन स्वेटर को श्रग की तरह पहनें। साथ में शूज या बूट्स पहनें। थोड़ा और ज्यादा ग्लैमरस दिखने के लिए गले में मफलर डाल सकती हैं।
अगर आप वन पीस ड्रेस पहनने की शौकिन हैं लेकिन सर्दी की वजह से नहीं पहन पा रहीं हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं है। आप किसी गर्म हाई नेक स्वेटर पर अपना वन पीस स्टोकिंग्स और लॉंग बूट्स के साथ पहनकर ग्लेमरस और हॉट दिख सकती हैं।
सर्दी में लॉंग कोट काफी बेहतर रहता है। लॉग कोट आपको आपकी लुक में भी निखार लाता है। लॉंग कोट कई तरह के ट्रेंडी डिजाइन्स और रंगों में आते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन और रंग चुन सकती हैं। सर्दी से बचाने के साथ यह बहुत ही स्टाइलिश लुक भी देते हैं।
सर्दी के मौसम में एक ग्लेमरस लुक पाने के लिए आप इस तरह से गर्म कपड़ों के उपर फैदर जैकेट्स भी पहन सकती हैं। साथ में बूट्स और कैप पहन कर अपनी लुक को और निखार सकती हैं।
इस सर्दी आप ऑफ शोल्डर ऊनी टॉप जींस और बूट्स के साथ पहन कर अपनी लुक में ग्लेमर का तड़का लगा सकती हैं। यह लुक कॉलेज जानें वाली लड़कियों के लिए सबसे अच्छा है।

दुल्हन के श्रृंगार को और खास बनाती है नथ
दुल्हन के श्रृंगार में चार चांद लगाने का काम करती है नाक की नथ। यह चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। अगर आप भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो नथ लेते समय इसके नए डिजाइंस के बारे में एक बार जरूर जान लें।
दुल्हन के रुप में सबसे अलग दिखने के लिए कपड़ों के साथ ही सही ज्वैलरी डिजाइंस को चुनना भी जरुरी है। ज्वैलरी का सबसे खास हिस्सा होता है नाक की नथ और इसके कई सारे डिजाइन आपको बाजार में मिल जाएंगे।
बंगाली स्‍टाइल: हल्‍के क्रॉफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ आप पर बहुत अच्छी लगेगी।
रिंग वाली नथ: अगर आप बहुत सामान्य सी नथ पहनना चाहती हैं तो रिंग वाली नथ ट्राई कर सकती हैं।
जड़ाऊ नथ: जड़ी हुई नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है। आप इसे जड़ाऊ लंहगे के साथ पहन सकती है।
मल्‍टीपल चेन वाली नथ: अगर आप ज्वैलरी डिजाइन के साथ प्रयोग करना चाहती हैं तो तीन चैन वाली नथ को पहनकर देखिए यह आपके चेहरे का लुक ही बदल देगी। इसके साथ हैवी मांगटीका भी बहुत अच्‍छा लगता है।
ब्रांज नथ: इसे सोने से बनाया जाता है जो हल्‍का सा डल लुक देता है।
हूप नथ: बड़ी सी नथ पहनने से अच्‍छा है कि आप छोटी सी ही नोज रिंग पहनें। यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है।

स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आने अपनायें ये तरीके
फैशनेबुल दिखना किसे पसंद नही होता, खासकर ये महिलाओं में यह आदत होती है कि वह हमेशा भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं। अच्छे कपडे, अच्छे फुटवीयर , अच्छे बैग्स खरीदना आसान है लेकिन यह समझना की आप की पर्सनालिटी पर क्या अच्छा लगेगा ये समझना ही फैशन है। आज हम आपको महिलाओं के फैशन टिप्स के बारे में बताएंगे जिनका ख्याल रखकर आप भी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।
महिलाओं के फैशन टिप्स
महिलाओं के फैशन टिप्स की बात करें तो उनकी अलमारी बहुत महत्वपूर्ण होती है। खुद में बदलाव लाने के लिए आपको सबसे पहले अपना वार्डरोब देखें और जो भी कपड़े या जूते आउट ऑफ फैशन हो गये हो उसे बाहर निकाल दें या किसी जरूरतमंद को दान दे। अगर आप शॉपिंग करने गयी हैं तो कपडे खरीदने से पहले आप एक बार ड्रेस को जरुर ट्राई कर लें और शॉप में मौजूद मिरर की मदद से यह जांच लें कि वह आप पर अच्छा लग रहा है या नहीं। यदि आप रोजाना अपने कपड़ों में इस्तरी नहीं कर पाती हैं लेकिन आप आरामदायक कपडे पहन चाहती हैं तो आप लाइक्रा का चुनाव करें। अच्छी ड्रेस के साथ अच्छा हेयर स्टाइल भी बेहद जरूरी है। सही हेयर स्टाइल आपके लुक को निखार देता है। आप बाज़ार में मौजूद विभिन्न प्रकार के हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। फैशन टिप्स में मेकअप भी अहम योगदान देता है। हमेशा मेकअप ड्रेस और फंक्शन के अनुसार करें। अत्यधिक मेकअप आपके फैशन को ख़राब कर सकता है। सही परफ्यूम भी बेहद जरूरी होता है। अच्छे कपड़ो के साथ अच्छी खुशबू आपके फैशन को और अच्छा बना देती है। इसीलिए हमेशा सही परफ्यूम का चुनाव करें।

साड़ी में इस प्रकार दिखें स्टाइलिश
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन सर्द मौसम के चलते आप इसे नहीं पहन पा रही हैं, तो फिर आप इसके साथ लॉन्ग कोट, जैकेट पहनकर खुद को गर्म रख सकती हैं और साथ ही स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं
सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनबल लुक देने के साथ ही गर्म भी रखेंगे। प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें।
साड़ी या जैकेट अलग-अलग रंग के पहनें या एक ही कलर के अलग टोन के जैकेट या साड़ी पहनें, जिससे आपको एक अलग लुक मिलेगा।
सर्द हवाओं से बचने के लिए आप स्कार्फ के बजाय हाई-नेक ब्लाउज या साड़ी के ऊपर स्वेटर पहन सकती हैं। सितारा या मनके लगे स्वेटर या थोड़ी चमक-दमक वाले स्वेटर आपकी साड़ी के ऊपर बेहद जंचेंगे। कॉटन साड़ी के ऊपर आप चाहें तो फॉर्मल काले या ग्रे रंग के जैकेट पहन सकती हैं।
स्मार्ट लुक के लिए आप साड़ी के साथ क्लासी ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप निटेड (बुनाई वाले) मफलर लपेट सकती हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए यह बेहतरीन पहनावा है।
अपनी पसंदीदा साड़ी के ऊपर आप वुलन टर्टल नेक ब्लाउज या स्वेटर भी पहन सकती हैं। साड़ी के ऊपर अलग रंग का ब्लाउज पहनें। आप हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के ऊपर गहरे गुलाबी रंग का टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं।
साड़ी के साथ आप चाहें तो हल्का पीला, नेवी या क्लासी ब्लैक रंग के ऊनी वाटरफॉल श्रग भी पहन सकती हैं।

गहरी और खूबसूरत मेंहदी इस प्रकार रचेगी
मेंहदी लगाना न केवल सोलह श्रृंगार में से एक है बल्क‍ि इसे शुभ शगुन के तौर पर भी देखा जाता है। हमारे देश में कोई भी खास मौका हो, हाथों में मेंहदी रचाए बिना पूरा नहीं माना जाता।
पर मेंहदी तभी खूबसूरत लगती है, जब उसका रंग गहरा हो और यह सही से रचे। मेहंदी का एक खास गहरा लाल रंग होता है जो हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है।
कई बार ऐसा होता है कि मेंहदी लगी तो बहुत अच्छी होती है लेकिन सही से न रचने के कारण खूबसूरत डिजाइन भी खिलकर नहीं आ पाता। ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर गहरी और खूबसूरत मेंहदी रचा सकती हैं हालांकि पहले यह तय कर लें कि आपकी मेंहदी का घोल अच्छे से तैयार किया गया हो।
इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेंहदी :
मेंहदी लगाने के बाद धैर्य रखना बहुत जरूरी है। कम से कम पांच से छह घंटे के लिए मेंहदी को हाथों पर रचे रहने दें। इससे मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।
नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। दरअसल, इस घोल को लगाने से मेंहदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी रहती है और इससे उसका रंग गहरा हो जाता है।
वहीं मेंहदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। हो सके तो 10 से 12 घंटों तक हाथों पर पानी के इस्तेमाल से बचें। साबुन के इस्तेमाल से दूर ही रहें तो बेहतर होगा। मेंहदी छुड़ाने के बाद सरसों के तेल को हाथों पर मल लें। इन उपायों को अपनाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।

सर्दियों में स्टायलिश लुक के लिए ऐसे हों परिधान
सर्दियों के महीनों में शादी का मौसम चरम पर होता है। इस मौसम में जहां एक ओर आप क्लासी पारंपरिक परिधान पहनना चाहती हैं, वहीं आप इसे गर्म और आरामदायक भी रखना चाहती हैं। पारंपरिक कढ़ाई वाले परिधानों के साथ स्टॉल डालने से आपको स्मार्ट लुक मिलता है।
सर्दियों के दौरान शादियों में शामिल होने पर फैशनेबल दिखने इस प्रकार तैयारी करें।
इस मौसम में हल्के रंग के परिधान पहनने के बजाय गहरे हरे, पीले, मरून, नीले रंग के परिधानों का चयन करें। वाइन रेड, सिंदूरी, बैंगनी रंग के परिधान भी आप पर खूब खिलेंगे।
आप चाहे आकर्षक कढ़ाई वाले परिधान को भी पहन सकती हैं.
सर्दियों में यह सुनिश्चित कर लें कि आपका परिधान गर्म हो। आप चाहे तो समकालीन डिजाइन या कढ़ाई वाले स्टॉल भी डाल सकती हैं, जिससे आपको एक नया लुक मिलेगा और ठंड से भी बचेंगी।
सर्दियों में गहरे वाइन रेड कलर या क्लासिक रेड कलर की लिपस्टिक होंठ पर खिलते हैं। आंखों पर भी गहरे रंग के कॉपर, सुनहरे, ग्रे रंग के आईशैडो लगाएं। इससे आपकी आंखों को स्मार्ट स्मोकी लुक भी मिलेगा। चेहरे पर चमक व गोरापन लाने के लिए गालों पर हल्के हाथों से ब्लश या ब्रॉन्ज लगाना नहीं भूलें।
अपने लुक को बढ़ाने खूबसूरत रंगीन ज्वैलरी जरूर पहनें। आप चाहे तो समकालीन परिधान के साथ झूमर पहन सकती हैं, इससे आपको क्लासिक लुक मिलेगा और आपके परिधान और व्यक्तित्व को भी खूबसूरत और नया लुक मिलेगा।

त्यौहार में पहनें अलग-अलग तरह से साड़ी
त्योहारों करीब आ रहे हैं। ऐसे में महिलाएं पारंपरिक लुक के साथ ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं। आपका फिगर कैसा भी हो पर साड़ी पहनने के ये तरीके अपनाकर आप हर पार्टी में अलग लुक में नजर आ सकती हैं।
गुजराती स्टाइल साड़ी: इन साड़ियों में पल्लू सामने की तरफ होता है और इसे ज्यादातर नवरात्रों के समय गरबा खेलते समय पहना जाता है, क्योंकि गुजराती स्टाइल की साड़ी पारंपरिक रूप देती है| इस स्टाइल के लिए शिफोन और जोर्जट की साड़ी का इस्तेमाल कर सकते है। साड़ी का बिना पल्लू वाला हिस्सा दाई तरफ से टग करे और कमर से घुसा कर पीछे की तरफ लाए और ऐसा करते वक्त पूरा टग करे।
तितली साड़ी ड्रेपिंग- तितली साड़ी ड्रापिंग पतली और सुडोल लड़कियों के लिए सही विकल्प है। आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। ऐसी साड़ी का चयन करें जिसमें थोड़ी बहुत कढ़ाई भी हो। यह शैली (फ्रंट पल्लू) के साथ की जाती है।
धोती स्टाइल साड़ी- धोती स्टाइल आजकल काफी चलन में है, क्योंकि यह पहनने में आसान और आरामदायक होती है। इस तरह की साड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी को देखा गया है। यह ट्रेंड आपके फैशन स्टेटमेंट को बढ़ाता है। इसको आप क्रॉप टॉप और शर्ट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
स्कार्फ की तरह पल्लू साड़ी- आपने बहुत कम ही देखा होगा किसी को इस स्टाइल में साड़ी कैरी करते हुए, लेकिन अगर आपका कुछ अलक हटकर ट्राई करने का मन है तो यह एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपनी गर्दन के चारों ओर पल्लू को स्कार्फ की तरह लपेटें। ध्यान रखें इस स्टाइल के लिए आपको अपने पल्लू की लंबाई को लंबे रखना होगा।
लहंगा साड़ी : यह स्टाइल बहुत सामान्य है। आप चाहे तो इसे शादी समारोह और दिवाली जैसे त्योहार में भी पहन सकते हैं। इस स्टाइल के लिए आपको लहंगा, चोली और एक साड़ी की जरूरत होगी जिससे आधी साड़ी का लुक बन सके।

नेल आर्ट का बढ़ता क्रेज
आजकल महिलाओं के बीच नेल आर्ट का क्रेज काफी बढ़ रहा है। चेहरे के साथ-साथ अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए महिलाएं नेल आर्ट का सहारा ले रही हैं। हाल ही में रूस के नेल सनी नाम के सैलून ने एक ऐसा अजीबोगरीब नेल आर्ट डिजाइन किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस सैलून ने नाखूनों पर एक्रिलिक की ट्यूब बनाकर उसमें जीवित चींटियां रखी।
नेल सनी सैलून ने जिंदा चींटी वाले नेल आर्ट डिजाइन का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसके बाद से कई लोग इस नेल आर्ट के लिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि, ये कोई नेल डिजाइन नहीं है। ये जिंदा जानवर होने के साथ ही बहुत छोटे हैं। ये जानवरों के प्रति क्रूरता है। ये नाखूनों के अंदर ही मर जाएगें। ये कोई खूबसूरत या अच्छी चीज नहीं है। जानवर कोई ज्वैलरी नहीं होते हैं। ये बेहद घिनौना है।
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये जानवरों के प्रति क्रूरता है।
एक अन्य यूजर लिखती हैं, क्या बकवास आइडिया है, इसकी कोई जरूरत नहीं थी।
वहीं, कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस नेल आर्ट का पक्ष लेते हुए लिखा, एक कीड़े और जानवर में काफी अंतर होता है। कई लोग अपने घरों में भी चींटियों को मारते हैं। ये सिर्फ 5 ही चींटियां हैं। सैलून ने इसके फौरन बाद ही नाखूनों से चींटियों को निकालने वाला एक दूसरा वीडियो अपने पेज पर शेयर किया।

नए स्टाइल में पहने साड़ी
No Imageसाड़ी ऐसा परंपरागत परिधान है जो भारतीय महिलाओं की खास पसंद है। साड़ी की खासियत यह है कि इसे महिलाएं हर बार नए लुक व नए अंदाज में पहन सकती है। जिससे वे साड़ी में हर बार नयेपन का अलग सा अहसास करा सकती हैं। इसके साथ ही पार्टी में आकर्षण का केंद्र भी बन सकती हैं।
साड़ी को न केवल महिलाएं बल्कि शादी समारोहों सहित अन्य खास मौकों पर कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी पहनती हैं। इस दौरान साड़ी बांधने का अलग अंदाज आपको किसी भी शादी, पार्टी व अन्य मौकों पर खास बना सकता है। आपका साड़ी बांधने का अंदाज पार्टी में सभी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
साड़ी के ये स्टायल भी ट्राय करें
यह स्टाइल आजकल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसमें आपको साड़ी को घुटने के पास से टाइट रखना होता है और नीचे की ओर से घेरा नजर आता है। आप इस स्टाइल को ब्राइट कलर्स के साथ आजमा सकती है।यदि साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट होगा तो वो अलग निखर आएगा और आपको पार्टी में सभी के बीच अलग ही लुक प्रदान करेगा।
लहंगा स्टाइल
इन दिनों लहंगा स्टाइल की साडिय़ों का भी काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। अधिकांश शादी समारोह में युवतियां भी इस इस स्टाइल को काफी लाइक कर रहीं हैं। घांघरा स्टाइल के लिए प्लीट्स की मदद से साड़ी को बंधा जाता है। प्लीट्स के जरिए बांधी गई साड़ी आपको लहंगे का लुक प्रदान करती है।
रेट्रो लुक
साड़ी पहनने के परंपरागत स्टाइल को पुराने जमाने के फैशन के अनुसार पहनने को रेट्रो लुक कहते हैं। यदि आप पतली हैं तो यह लुक आप पर बहुत अच्छा लगेगा। इस लुक का प्रयोग आप बाजार में आने जाने के लिए भी कर सकते हैं। रेट्रो लुक की साड़ी शादी के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी पहनी जा सकती है।ब्लाउज भी नये पैटर्न में हों।
अलग अलग लुक में जहां महिलाओं के बीच साड़ी का क्रेज बड़ा है। वहीं साडिय़ों की स्टाइल के साथ ही ब्लाउज के कट पर भी विशेष प्रयोग किए जा सकते हैं। जैसे डीप गला, फुल कवर, फुल आस्तीन जैसी बलाउज चलन में हैं।

ग्लैमरस और स्टायलिश दिखने ये टिप्स अपनायें
No Imageमहिलाओं में हमेशा ये आदत होती है कि वह हमेशा भीड़ से अलग ग्लैमरस और स्टायलिश दिखना चाहती हैं। जब भी हम कहीं जाते हैं तो घर से निकलने से पहले हम ये सोचते हैं कि ऐसा क्या पहने की बाहर जाने के बाद सबकी निगाहें हम पर थम जाएँ। आप की पर्सनालिटी पर क्या अच्छा लगेगा ये समझना ही फैशन है। कुछ फैशन टिप्स का ख्याल रखेंगी तो आप भी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आयेंगी।
फैशन टिप्स की बात करें तो सबसे पहले अपनी अलमारी पर ध्यान दें। बदलाव लाने के लिए आपको सबसे पहले अपना वार्डरोब देखें और जो भी कपड़े आउट ऑफ फैशन हो गये हो उसे बाहर निकाल दें या किसी जरूरतमंद को दान दे। अगर आप किसी समारोह में जा रहीं हैं या आपको शॉपिंग करनी है तो भी आप अच्छी ड्रेस के साथ ही अच्छे मेकअप और हेयर स्टाइल में निकले। अगर आप शॉपिंग करने गयी हैं तो कपडे खरीदने से पहले आप एक बार ड्रेस को जरुर ट्राई कर लें और वहां मौजूद शीशे की मदद से यह जांच लें कि वह आप पर अच्छी लग रही है या नहीं। यदि आप रोजाना अपने कपड़ों में इस्तरी नही कर पाती हैं पर आप आरामदायक कपडे पहन चाहती हैं तो आप लाइक्रा का चुनाव करें। अच्छी ड्रेस के साथ अच्छा हेयर स्टाइल भी बेहद जरूरी है। सही हेयर स्टाइल आपके लुक को आकर्षक बनाता है। आप बाज़ार में मौजूद विभिन्न प्रकार के हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल भी कर सकती है। फैशन टिप्स में मेकअप भी अहम योगदान देता है। हमेशा मेकअप ड्रेस और समारोह के अनुसार करें। अत्यधिक मेकअप आपके फैशन को ख़राब कर सकता है। इसके साथ ही सही परफ्यूम भी बेहद जरूरी होता है। अच्छे कपड़ो के साथ अच्छी खुशबू आपके फैशन को और अच्छा बना देती है।इसीलिए हमेशा सही परफ्यूम का चुनाव करें। कई बार ऐसा होता है कि आपकी अलमारी कपड़ों से भरी होती है पर क्या पहने आपको यह समझ नही आता। अगर आपके साथ भी यह होता है तो अब अलमारी को साफ़ करने का वक़्त आ गया है। आप अपनी अलमारी से अनुपयोगी कपड़ों को निकाल दें। बाज़ार में हमेशा नए-नए स्टाइल के कपड़े आदि आते रहते हैं, जरूरी है कि आप खुद को फैशन टिप्स से अपडेट रखें। अगर आप इन बातों को ध्यान रखेंगी तो हमेशा स्टायलिश नजर आयेंगी।

बरसात के मौसम में ऐसा हो पहनावा
No Imageबरसात के मौसम में पहनावे में भी बदलाव करना जरुरी है। अगर हम पहनावा नहीं बदलेंगे तो बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। विशेषकर बच्चों को तो ज्यादा देखरेख की जरुरत होती है। मौसम के बदलने से तेज बुखार के साथ ही खांसी-जुखाम , संक्रमण फैलने का भी खतरा रहता है। ऐसे समय में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बरसात के मौसम में पहनने वाले कपडे पहनाना आवश्यक होता है।
बारिश के मौसम में बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए इन दिनों में सिर, छाती और पेरों को ढक कर रखें। जो कपडे पानी को सोख लेते हैं और जल्दी सूख जाते हैं। वही कपडे इस मौसम के लिए बेहतर होते हैं ।
यह तय करें कि बच्चा पूरी तरह सूखा रहे और आरामदायक मह्सूस करे। ऐसे में एक अच्छी बरसाती खरीदें। आसपास जाने के लिए छाता भी रखें।
ऐसे हो बच्चों के कपड़े
बरसात में सिर को टोपी, छाते और टोपीदार कोट से ढक कर रखना चाहिए।
छोटे बच्चों के लिए बाजार में छाते की शक्ल में कई रगों में हैट और टोपियां मिलती हैं। और दोनों ही हैंड-फ्री होने के साथ-साथ बारिश से बचाव भी करती हैं।
बारिश से बचाव के लिए रैनकोट जैसे वजन में हल्के कपडों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
शरीर से लगे छोटे बच्चों के लिए भी कुछ रैनकोट बेल्ट के साथ मिलते हैं जो पूरी तरह सुरक्षित होते हैं विशेषकर जब तेज हवा चलती है।
इसके अलावा आजकल कपडों के ऊपर पहने जाने वाले जैकट और कंधों को ढक कर रखने वाले कपडे भी मिलते हैं, जो बच्चों के लिए सुरक्षित होने के साथ-साथ फैशन के अनुरुप भी होते हैं।
पानी से बचने के लिए टखनों से ऊपर पहने जाने वाले या बरसाती जूतों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो पैरों को तब भी पूरी तरह सूखा रखते हैं जब उनका पैर गलती से दलदल में फंस जाए।
रबड के सलीपर खरीदें क्योंकि यदि बरसात के कारण वे गंदे हो जाएं या उन पर कीचड लग जाए, तब उन्हें साफ करना आसान होता है।
बरसात में सैंडिल,चप्पल,बक्कल वाले जूते सभी बच्चों के लिए उपयुक्त होते हैं। इन सभी प्रकार के जूतों में कई तरह के रंग और कार्टून करैक्टर भी मिलते हैं जिन्हें देख बच्चे खुश हो जाते हैं।

स्‍टाइलिश लुक के साथ गर्मी से बचायेंगे स्टोल
तेज गर्मी में अगर आप बाहर जा रहीं हैं तो ऐसे में आपके पास धूप से बचने के लिए कॉटन से लेकर कई वैराइटी के स्टोल मौजूद हैं। ये धूप से बचाने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी दे सकते हैं। अलग-अलग रंगों के डिजाइनर स्टोल लड़कियों को खूब लुभा रहे हैं।
इस तरह के स्टोल में कई रंगों के शेड उपलब्‍ध हैं। कई प्रकार के डिजायनर प्रिंट वाले स्‍टोल काफी बिक रहे हैं। गर्मी के दिनों में ये स्टाइलिश लुक देने के लिए साथ फैशनेबल भी लगते हैं। इनकी कीमत भी तकरीबन लगभग 200 रुपए से शुरू होती है।
अगर आपको फूलों के डिजाइन वाली ड्रेस पसंद है, तो आप फ्लोरल स्टोल कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल स्टोल ज्यादातर सिल्क, शिफॉन, सैटिन और कॉटन में तैयार किए जाते हैं। इनकी खासियत इसका फूलों वाला सुंदर प्रिंट है। इससे आपकी ड्रेस का लुक और खूबसूरत हो जाता है। फ्लोरल डिजाइन या प्रिंट वाले स्टोल अलग-अलग फैब्रिक में बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट स्टोल हमेशा से ही चलन में रहे हैं। इनका फैशन हमेशा रहता है बस स्‍टाइल थोड़ा बदलता रहता है। ये किसी भी ड्रेस जींस, टॉप, कैप्री और कुर्तियों पर पहनने पर स्टाइलिश लुक देते हैं। काला और सफेद दोनों ही रंग किसी भी ड्रेस पर आसानी से चल जाता है।
आजकल सिल्क और शिफॉन से बने स्टोल खूब पसंद किए जा रहे हैं। पार्टी वियर स्टोल में शीशे और मोतियों का वर्क किया जाता है। ये स्टोल कॉटन कपड़े में भी मौजूद हैं। इसके किनारों पर मोतियों से सजी लाइनें बहुत सुंदर दिखाई देती है।
गर्मियों में नैट के स्‍टोल भी काफी आकर्षक लुक देते हैं। इन्‍हें आप लॉन्‍ग स्‍कर्ट या फिर लॉन्‍ग कुर्ती के साथ कैरी करेंगी तो परफेक्‍ट कॉम्बिनेशन लगेगा।

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट हैं बेस्ट
No Imageमौसम का मिजाज बदलने लगा है और गर्मी की दस्तक के साथ ही बदल गया है फैशन ट्रेंड। इस मौसम में लोग हल्के रंगों और फ्रैबिक वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं, ताकि ठंडक का अहसास हो।
गर्मी हो और प्रिंट्स न हो, ऐसा भला हो सकता है। इस गर्मी अगर आप कूल-कूल रहना चाहते हैं तो फ्लोरल प्रिंट आपके लिए बेस्ट है। लाइट कलर में छोटे से लेकर बड़े फूलों वाले प्रिंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा चेक की भी काफी डिमांड है। जिसमें छोटे चेक से लेकर पोल्का डॉट, ट्रॉपिकल प्रिंट, पॉप कल्चर प्रिंट, रेनबो पैटर्न, स्लोगन प्रिंट के अलावा कार्टून प्रिंट भी युवाओं को खासे पसंद आ रहे हैं।
साल 2018 का रंग पेन्टोन है, जिसमें बैंगनी रंग के अलग-अलग शेड्स फैशन में हैं। जिससे इस रंग की मार्केट में काफी डिमांड है हालांकि, अब जबकि गर्मी दस्तक दे चुकी है तो बैंगनी रंग के लाइट शेड्स की ओर युवाओं का तेजी से झुकाव बढ़ रहा है। इस रंग में न सिर्फ ड्रेसेज, बल्कि टॉप और शर्ट्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
ऑफ शोल्डर डिमांड में
फैशन ट्रेंड की बात करें तो ऑफ शोल्डर की काफी डिमांड है। इसके अलावा बैलून स्लीव भी युवाओं की पसंद बना हुआ है। ऑफ शोल्डर के अलावा क्रॉप टॉप और नॉट भी पसंद किए जा रहे हैं।
रेट्रो स्टाइल हो रहा लोकप्रिय
70 के दशक में युवाओं के बीच लोकप्रिय रेट्रो स्टाइल एक बार फिर चलन में है। फैशन के साथ फंकी लुक युवाओं को भा रहे हैं। बेल बॉटम भी वापस लौटा है।
रंग की बात करें तो सफेद ऑल टाइम हिट है। फैशन ट्रेंड आते-जाते रहते हैं, लेकिन सफेद रंग हमेशा पसंद किया जाता है। अन्य रंगों की बात करें तो लाइट पिंक, बॉटल ग्रीन, लाइम, लाइट स्काई ब्ल्यू चलन में हैं। इसके अलावा गर्मियों के लिए सूती के अलावा शिफॉन और जॉर्जट फैब्रिक की खासी मांग है।
एंब्रॉयडरी चलन में
इन दिनों एंब्रॉयडरी का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें जरी के अलावा धागे का काम भी पसंद किया जा रहा है। कश्मीरी एंब्रॉयडरी के अलावा चिकन और कांथा वर्क भी खासे लोकप्रिय हो रहे हैं।

गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनें
No Imageगर्मियों का मौसम आ गया है। इसमें ऐसे कपड़े पहनें जो हल्के रंग के हों और जिनमें गर्मी कम लगे। मौसम के अनुसार कपड़ों के नहीं पहनने से असुविधा होने के साथ ही आप बीमार भी हो सकती हैं बल्कि इसका असर त्‍वचा पर भी पड़ता है।
कॉटन और खादी अपनायें
मौसम का बदलता मिजाज आपका ड्रेसिंग सेंस भी बदल देता है। गर्मी के आते ही वार्डरोब में रखे मोटे और गर्म कपड़ों की जगह हल्के और ठंडक देने वाले रंगीन कपड़े आ जाते हैं। युवा चाहते हैं इस गर्मी में कुछ ऐसा पहनें जो हमें गर्मी से राहत देने के साथ-साथ लोगों को आकर्षित भी करे। सभी चाहते हैं इस मौसम में हमारी ड्रेस एकदम यूनिक हो, जो सोबर भी लगे और ट्रेंडी भी। कॉटन मिक्स सिल्क, शिफॉन, लिनन, जॉरजट व हैंडलूम और खादी से बने वस्त्रों को पहनें जो पसीने को सोख लेते हैं।
गर्मियों में हमेशा ड्रेस के मटेरियल के साथ उसके रंग पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस मौसम में ड्रेसेस हल्के रंगों के होने चाहिए जो आंखों को ठंडक दें। फैशन के लिहाज से देखा जाए तो एक दुबली लड़की पर आड़ी लाईन वाले शॉर्ट कुर्ती व छोटी कद-काठी वाली लड़कियों को आड़ी लाइन वाले कुर्ते खासे अच्छे लगते हैं। गर्मी से बचने के लिए अधिकतर लड़कियां स्लीवलेस ड्रेस पहनना पसंद करती हैं लेकिन इससे धूप में हाथों की त्वचा जल सकती है। दोपहर में हमेशा ऐसी ड्रेस पहने जो कॉटन और फुल स्लीव्ज की हो। रात को आप चाहें तो स्लीवलेस पहन सकते हैं।
हेवी वर्क से रहें दूर
कॉटन, शिफान के ड्रेसेस फॉर्मल लुक के लिए पहने जाते हैं जो अच्छे लगते हैं। इस मौसम में लिनन और जॉरजट के लांग स्कर्ट पहनें। कॉटन हेंडलूम व खादी ठंडक पहुंचाने वाले व पसीना सोखने वाले फेब्रिक हैं जिससे आप तपती गर्मी में भी अच्छा महसूस करते हैं। खादी के सलवार कमीज पहनें। खादी का कुरता स्टाइल से पहने जो ढीला हो उसके साथ ही चूड़ीदार सलवार पहनें। इस मौसम में कली वाले कुरते अनारकली पेटर्न में अलग-अलग प्रिंट के साथ पहने जा सकते हैं।

अब उंगलियों में लग रही इंगेजमेंट रिंग
No Imageअब नए जमाने में लोगों के बीच इंगेजमेंट रिंग पियर्सिंग भी बढ़ रहा है। बहुत से कपल्स अपनी इंगेजमेंट रिंग अपनी उंगलियों में जड़वा रहे हैं। ऐसा करने में तकलीफ तो होती है लेकिन नए जमाने में अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का यह एक नया और अनोखा तरीका साबित हो रहा है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बड़ी-बड़ी रिंग्स पहनना पसंद नहीं होता। ऐसे लोग रिंग पियर्सिंग इस्तेमाल में ला रहे हैं।
प्यार और समर्पण के प्रतीक के तौर पर पहने जाने वाली अंगूठियों की जगह रिंग पियर्सिंग एक दूसरे को लेकर विश्वास को ज्यादा मजबूती से व्यक्त करता है। रिंग पियर्सिंग में तकलीफ तो होती ही है साथ ही बाद में जब आप रिंग हटाते हैं तो आपकी उंगली में उसका दाग भी रह जाता है। ऐसे में आप चाहकर भी अपनी रिलेशनशिप से पूरी तरह से अलग नहीं हो सकते। इसीलिए यह एक मजबूत कमिटमेंट के आश्वासन की तरह है।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बड़ी-बड़ी रिंग्स पहनना पसंद नहीं होता। ऐसे लोग रिंग पियर्सिंग इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसमें 2 पीस ज्वैलरी के मेटल वाले फ्लैट हिस्से को स्किन की सतह में घुसाया जाता है। हीरे और इसी तरह की महंगी धातुओं की अंगूठियां पहनने वाली लड़कियां इस तरीके को ज्यादा इस्तेमाल में ला रही हैं। इससे उनके खोने का डर भी खत्म हो जाता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दंपत्ति अगर वह रिंग पियर्सिंग करवाता है तो इससे कीमती रिंग के खोने का डर कम होता है। साथ ही इससे आपका प्यार भी प्रगाढ़ होता है हालांकि, त्वचा विशेषज्ञ रिंग पियर्यिंग को सही नहीं बताते। उनका मानना है कि इस तरह से उंगली में छेद करवाकर रिंग पहनना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। उनका कहना है कि स्किन पर किए जाने वाले इस तरह के छेद बिना अंगों को सुन्न कराए ही किए जाते हैं। ऐसे में तकलीफ होती ही है साथ ही एक बार छेद हो जाने के बाद भी उनमें कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। इसके अलावा एक बार पियर्सिंग हो जाने के बाद इसे हटवाना भी कठिन होता है।

जंपसूट से बदलें अपना स्टाइल
No Imageबॉलीवुड सलेब्रिटीज के स्टाइल को कॉपी करना हर किसी की चाहत होती है पर जितना हो सके, लुक को सिंपल रखें। बालों के साथ ज्य़ादा एक्सपेरिमेंट न करें। चाहें तो बालों को खुला छोड़ दें। इन दिनों लिपस्टिक में पिंक के बोल्ड कलर्स इन हैं। अपने स्किन टोन के अनुसार ही इसके शेड का चयन करें।
जंपसूट के साथ डस्टर जैकेट आपके लुक को एक अलग अंदाज़ में बयां करती है। जंपसूट पहनते वक्त अपनी हाइट का ध्यान रखते हुए लॉन्ग, शॉर्ट या मिड लेंथ के जंपसूट को चुनें। फुल लेंथ जंपसूट हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है लेकिन शॉर्ट लेंथ जंपसूट को अपनी फिजीक के अनुसार ही पहने। स्लिम टीन गल्र्स को वाइब्रेंट रंगों वाले जंपसूट ट्राई करने चाहिए। हाइट के हिसाब से आपका वजन ज्य़ादा हो तो गहरे रंग का जंपसूट खरीदें।
फुटवेयर
किसी भी आउटफिट को स्मार्ट लुक देने में फुटवेयर की अहम भूमिका होती है। जंपसूट के साथ स्टिलेटोस स्टाइलिश लगते हैं लेकिन अपने कंफर्ट के अनुसार वेजेस भी पहन सकती हैं।
कैसा हो बैग
आपका लुक तभी कंप्लीट हो सकता है, जब ड्रेस के साथ ली गई एक्सेसरीज उसको कॉम्प्लिमेंट कर रही हों। इन दिनों ड्रेस के कलर का बैग या क्लच लेने का फैशन है, जैसे ब्लू जंपसूट के साथ ब्लू क्लच। अगर ऐसा किसी कारण न हो पाए तो सिल्वर या गोल्ड क्लच का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह सबसे सेफ ऑप्शन होता है। ध्यान रखें कि गोल्ड वर्क के साथ कुछ सिल्वर कैरी न करें।

साड़ी में इस प्रकार आप लगेंगी और भी खूबसूरत
साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर अहम अवसर पर पहना जाता है। इसमें अगर आप कुछ प्रयोग करें तो और भी खूबसूरत लग सकती हैं। पहले तो अपने शरीर के स्ट्रक्चर को ध्यान में रखें। ऐसे में अगर आप लंबी हैं, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप पर हर रंग, फेब्रिक और प्रिंट की साड़ी बड़े ही आराम से जंच जाती है लेकिन अगर आप छोटे कद के हैं और मोटी हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों को ध्यान में रखनी चाहिए। ऐसे में आपको साड़ी के कपड़े, कढ़ाई और वजन के बारे में सोचना चाहिए। ज्यादा कढ़ाई वाली साडि़या ना पहनें। इसके अलावा एक पर्फेक्ट ब्लाउज आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। इसलिए आपको ब्लाउज का चयन करने से पहले उसके पैटर्न को चुनना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपके हाथ काफी मोटे हैं तो ऐसे में छोटी बाहों वाला ब्लाउज ना बनाएं। एक अच्छा ब्लाउज वही होता हैं जो ना ही आपको ज्यादा ढीला हो और ना ही टाइट।
पेटीकोट साड़ी पहनने के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। पेटीकोट ही एक ऐसी चीज है जो कि साड़ी को पकड़कर रखता है।इसी के साथ यह बात भी जान लें कि आपका पेटीकोट ज्यादा घेर वाला ना हो। ऐसा करने से आपका लुक खराब हो सकता है।
अगर आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आपको साड़ी का चयन काफी सावधानी से लेना होगा। एक ऐसा फेब्रिक चुनें, जो हल्का और हवादार हो। शिफॉन, नेट और जोर्जेट जैसे फेब्रिक को आप आराम से कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि पहली बारी साड़ी पहनने जा रही हैं तो कॉटन और साटन का कपड़ा ना चुनें।
अगर आप साड़ी पहनकर फ्री महसूस करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इन पिन्स का इस्तेमाल करने से आपकी साड़ी हिलेगी नहीं, और आप आराम से साड़ी पहनकर घंटों रह सकेंगी।
अपनी साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए आप बेहतरीन फुटवेयर्स कैरी कर सकती हैं। फुटवेयर्स का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी साड़ी से मैच करता हो। फ्लेट्स पर खास ध्यान दें। अगर आप पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं तो ऐसे में ऊंची एड़ी के फुटवेयर्स ना पहनें। जिससे आप साड़ी में आराम से चल पाएं।
भले ही साड़ी मात्र एक कपड़े के टुकड़े की तरह हो, लेकिन इसे कई अलग अलग तरीकों से पहना जा सकता हैं। आप विभिन्न तरीकों से साड़ी बांधकर अपने लुक को आकर्षित बना सकती हैं। विभिन्न तरीकों में से आप अपने शरीर के हिसाब को देखकर साड़ी बांध सकती हैं।
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन सर्द मौसम के चलते आप इसे नहीं पहन पा रही हैं, तो फिर आप इसके साथ लॉन्ग कोट, जैकेट पहनकर खुद को गर्म रख सकती हैं और साथ ही स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं।
सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनबल लुक देंगे। प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें।
साड़ी या जैकेट अलग-अलग रंग के पहनें या एक ही कलर के अलग टोन के जैकेट या साड़ी पहनें, जिससे आपको एक अलग लुक मिलेगा।
सर्द हवाओं से बचने के लिए आप स्कार्फ के बजाय हाई-नेक ब्लाउज या साड़ी के ऊपर स्वेटर पहन सकती हैं। सितारा या मनके लगे स्वेटर या थोड़ी चमक-दमक वाले स्वेटर आपकी साड़ी के ऊपर अच्छे लगेंगे। कॉटन साड़ी के ऊपर आप चाहें तो फॉर्मल काले या ग्रे रंग के जैकेट पहन सकती हैं। स्मार्ट लुक के लिए आप साड़ी के साथ क्लासी ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप निटेड (बुनाई वाले) मफलर लपेट सकती हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए यह बेहतरीन पहनावा है। अपनी पसंदीदा साड़ी के ऊपर आप वुलन टर्टल नेक ब्लाउज या स्वेटर भी पहन सकती हैं। साड़ी के ऊपर अलग रंग का ब्लाउज पहनें। आप हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के ऊपर गहरे गुलाबी रंग का टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं। इस प्रकार अलग अलग प्रयोंगों से आप नयापन पायेंगी।

हेयर मास्क से होंगे खूबसूरत और रेशमी बाल
No Imageहर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हो। चेहरे के साथ-साथ बाल भी पर्सनैलिटी को बढ़ाते है। इसलिए चेहरे के साथ-साथ बालों का खूबसूरत होना भी बहुत जरूरी है पर बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण बालों में रूखापन, हेयर फॉल और ड्रैंडफ जैसी समस्याएं होने लगती है। लड़कियां इन परेशानियों को दूर करने के लिए कई मंहगे उपायों का इस्तेमाल करती है पर कुछ घरेलू उपाय से इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकती है। समय की कमी होने के कारण महिलाएं घरेलू उपाय नहीं अपना पाती। ऐसे में एक ऐसा ओवरनाइट हेयर मास्क आया है जिससे इन सभी कठिनाइयों से राहत मिल जाएगी।
डैंड्रफ के लिए
ताजा एलोवेरा जेल और नारियल तेल को अच्छी तरह मिलाएं। इसे स्कैलप पर लगाकर किसी चीज से कवर करके छोड़ दें। सुबह उठकर सिर को शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 3 बार लगातार इसका इस्तेमाल ड्रैंडफ की समस्या को खत्म कर देगा।
पतले और झड़ते बाल
रात को सोने से पहले प्याज के रस और शहद को मिलाकर स्कैलप पर लगाएं। सुबह शैम्पू से सिर धो लें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल हेयर फॉल को खत्म करके बालों को मोटा बना देगा।
रेशमी और मुलायम बाल
टेबलस्पून शहद और 1 टीस्पून दूध मिलाकर कपास की मदद से स्कैलप पर लगा लें और मसाज करें। अगर आपके बाल ज्यादा ड्राय है तो आप फ्रेश मिल्क क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
नरम ओर रेशमी बाल
एक पके हुए केले में दा टेबलस्पून दही मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सोने से पहले इसे शावर कैप से कवर कर लें। सुबह उठकर मिनरल शैम्पू से सिर धो लें। कुछ हफ्तों में ही आपके बाल नरम और रेशमी नजर आयेंगे।

हील्स से पायें ग्लैमरस लुक
सही फुटवेयर पहनना भी ग्लैमरस लुक के लिए जरुरी है। कई बार आप हील्स को लेकर असमंजस में रहती हैं क्योंकि हील्स में बहुत सारे विकल्प होते हैं जिसमे से किसी एक का चयन आसान नहीं होता। ऐसे में आपको वो नहीं मिल पाता है जो आप चाहते है। यहां अलग-अलग प्रकार की हील्स हैं जो हर स्टाइलिश लड़की के पास होते हैं।
स्टिलेटो हील्स
स्टेलेटो सैंडल को पहन कर जब आप बाहर निकलते हो और जहाँ आप जाते हो आप एकदम ग्लैमरस महसूस करती हैं। स्टिलेटो हील्स सेंसुअल फुटवियर माने जाते है। फैशनेबल ऑर्नमेंटशन, डेलिकेट डिजाइन और पॉइंटेड हील्स स्टिलेटो हील्स को फैशन रडार में सबसे पहले रेंक पर लाती है।
वैज हील्स
युवतियां कॉस्मोपॉलिटन लुक्स के लिए वैज हील्स को पसंद करती है बल्कि फैशनेबल महसूस करती हैं। यदि आप स्टिलेटो के साथ कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती है तो वैजस के साथ करेगी। फ्लोइंग स्कर्ट के साथ मोटे वैज हील्स आपके एंकल्स को पतले भी दिखाएंगे और फिटिंग वाले कपड़ो के साथ यह और भी खूबसूरत लगता है।
किटन हील्स
किटन हील्स कम हील्स की श्रेणी में आते हैं। विश पूरी करने की उम्र नहीं होती है जैसे कि सुंदर और आकर्षक लगने के लिए। चाहे आप सोलह साल की हो या चालीस की हों, किटन हील्स आपकी समस्या को हल करेगी। वे युवा महिलाओं को लेबल किए बिना अच्छा लुक देते हैं।
ग्लेडियेटर्स
जिनमे कई पट्टियां हैं और जो पट्टियों के साथ एक अलग डिज़ाइन का निर्माण करते हैं, उन्हें ग्लैडिएटर जूते के रूप में जाना जाता है। यद्यपि आज की पीढ़ी पिछले एक या दो वर्षों से ग्लेडिएटर जूते जानती है, ग्लेडिएटर जूते का इतिहास यूनानियों और रोमनों की प्राचीन संस्कृति से वापस आ गया है। ग्लेडियेटर्स जूते आपके व्यक्तित्व के लिए बहुत कुछ जोड़ सकते हैं हमारे पास विभिन्न तरह के ग्लेडियेटर्स हैं –
फ्लैट्स हील्स नी लेंथ तक, ऐंकल लेंथ से काल्फ लेंथ तक इसके अलावा ज़िपरों, बकल्स, और स्टड के साथ, ग्लेडियेटर्स इन दिनों में बहुत चल रहे हैं।
कोन हील्स
आप आसानी से कोन हील्स की आकार के साथ प्यार में पड़ सकते हैं। कोन हील्स एक कूल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है।

हल्के रंग के परिधानों से लगेंगी आकर्षण का केन्द्र
No Imageफैशन में हर लड़की कुछ अलग और यूनिक ट्राई करने की सोचती है। इन दिनों अगर फैशन में रंगों को लेकर बात करें तो हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी डार्क रंगों के बजाएं लाइट शैड्स को पहनना पसंद कर रहे हैं। सर्दियों के मौसम में दिन के हिसाब से लाइट कलर हमेशा से ही सुर्खियां बटोरते हुए दिखाई दिए है। फिर रंगो में चाहे लाइट कलर के आउटफिट हो या फिर मेकअप लुक के लिए लिपिस्टि के शैड्स और पैरों में पहनने वाले फुटवियर ही क्यों ना हो लाइट रंग हमेशा से ही सदाबाहर रहा है। जो हमेशा फैशन में छाया है।
अगर आपको ऑफिस जाना हो या कॉलेज, इस मौसम के हिसाब आपको लाइट शैड में कई तरह की वैराइटी मिलेगी जिसके परफैक्ट शैड्स का चुनाव कर आप अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं।
आप लाइट टोन वाले मेकअप का चुनाव कर सकती है यह आजकल खूब चल रहा है।
आप अपनी ड्रैसेस के अनुसार लाइट शैड्स वाली फुटवियर को पहन सकती है। जो आपके हर तरह के ड्रैसिंग स्टाइल पर परफैक्ट मैच देगी। नेल पॉलिश के साथ ही आप लाइट शैड्स वाली लिपिस्टिक का उपयोग कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगी।

सर्दी में शॉल बढ़ाएगी स्टाइल
सर्दी के मौसम में हमें ढेरों कपड़े पहनने पड़ते हैं। जिससे हमारे फैशनऐबल आऊटफिटस पर तो किसी का ध्यान ही नहीं जाता। ऐसे में आप सर्दी से बचने के लिए स्टाइलिश शॉल पहन सकती हैं। आप सिल्क,जामावर, बीडेड जैसे कई तरह के शॉल से स्टाइलिंग लुक पा सकती हैं। इसे जींस,कुर्ते और वैस्टर्न आऊटफिट्स के साथ भी पहना जा सकता है।
जामावर शॉल
यह सबसे बेहतरीन शॉल है। इसे छोटी और बड़ी हर उम्र की लड़कियां कैरी कर सकती हैं। इसे पहन कर आप रॉयल लुक पा सकती हैं। इसमें आपको बहुत से डिजाइन और रंग आसानी में मिल जाएंगे।
लेस शॉल
यह आपको ऊनी और प्योर वूल में मिल जाएंगे। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह बेहतर है।
सीक्वन शॉल
सर्दी के मौसम में रात को पार्टी पर जा रहे हैं तो सीक्वन शॉल आपके लिए बेहतर रहेंगे। इससे आप अपनी ऑऊटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं।
प्रिंट शॉल
सर्दी में प्रिंट के कपड़े बहुत अच्छे लगते हैं। इनकी क्वालिटी भी बेहतर होती है और पहनने में भी गर्म होते हैं। इससे आप एलीगेंट लुक पा सकते हैं।
फ्लोरल शॉल
रंग-बिरंगे फूलों के प्रिंट वाले शॉल आप सभी तरह के ऑऊटफिट्स के साथ पहन सकते हैं। लड़कियां इसे मफ्लर की तरह भी पहन सकती हैं।

लाल कपड़ों में ज्यादा आकर्षक लगेंगी आप
क्या कभी आपने लाल कोट पहनकर फर्क अनुभव किया है। कहा जाता है कि लाल रंग का कोट पहनने से महिलाएं ज्यादा आकर्षक लगती हैं। साथ ही कहा जाता है कि लाल रंग का कोट पहनने से महिलाओं को उनका लव पार्टनर भी मिल सकता है।
लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए एक लेखक ने खुद लाल रंग का कोट पहनकर पूरा दिन बाहर गुजारा। हैरानी तब हुई जब उनको लोगों से काफी अच्छे कॉप्लीमेंट्स मिले। जो उनको दूसरे रंग के कपड़े पहनने पर कभी नहीं मिले थे। कुछ लोगों ने उन्हें खूबसूरत कहा, तो कुछ लोगों ने उनसे दोस्ती करने की इच्छा जताई।
जिसपर उन्होंने बताया कि ऐसा होने कि एक वजह यह भी है कि लाल रंग सभी में रंगों में सबसे अलग दिखता है। इस रंग में व्यक्ति ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लगता है। साथ ही यह रंग व्यक्तित्व में निखार लाने में अहम भूमिका भी निभाता है। उनका यह भी कहना कि लाल रंग के कपड़े पहनने से लोग आपकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।
उनका यह भी कहना है कि फेस्टिव सीजन लाल रंग के कपड़े पहनने के लिए सबसे अच्छा समय होता है। क्रिसमस के बाद नये साल के मौके पर भी आप लाल रंग के कपड़े पहनकर लाखों की भीड़ में सबसे अलग दिख सकती हैं।

लहंगे का है खास महत्व
शादी ब्याह के दौरान पहने जाने वाले परिधानों में लहंगे का खास महत्व होता है। रंग-बिरंगे धागों की कारीगरी इसे और खास बना देती है। इसमें जितनी घनी व खूबसूरत कढ़ाई होती है, उतना ही कीमती यह परिधान होता है। लहंगा शादी में पहनने के लिए खरीदना हो या किसी पार्टी या त्योहार में पहनने के लिए, इसका सही चयन करना बेहद ज़रूरी है।
इसमें खूबसूरती निखारने की जाने वाली एंब्रॉयडरी का चलन 15वीं शताब्दी में शुरू हुआ। उस दौर में यह विधा कपड़े की मरम्मत के लिए इस्तेमाल की जाती थी। धीरे-धीरे लोगों को समझ में आया कि धागों की मदद से कलात्मक एंब्रॉयडरी भी की जा सकती है। पर्शिया, भारत और यूरोपीय देशों में एंब्रॉयडरी को उच्च वर्ग के फैशन का अनिवार्य हिस्सा समझा जाता था। आम लोगों के पहनावे का हिस्सा यह कई सालों बाद बनी।
जरदोजी है सबसे पुरानी कला
लेजी-डेजी, क्रॉस स्टिच, थ्री-डी नॉट, चेन स्टिच आदि एंब्रॉयडरी के प्रमुख स्टिचेज़ हैं। जरदोजी बेहद पुरानी कला है पर आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। इसके तहत मटैलिक वायर्स से विशेष प्रकार की कढ़ाई की जाती है। कुंदन वर्क जैसी पारंपरिक एंब्रॉयडरी के साथ ही लेस एप्लीक व पर्ल वर्क जैसी कंटेंपरेरी एंब्रॉयडरी भी चलन में है।
मौके के हिसाब से करें चयन
एंब्रॉयडरी लहंगे के चयन का प्रमुख आधार है। अगर आप दुल्हन के लिए लहंगा खरीद रही हैं तो भारी एंब्रॉयडरी वाला एलीगेंट लहंगा चुनें। वहीं अगर किसी त्योहार पर पहनने के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो ब्ल्यू, येलो, ऑरेंज जैसे किसी ब्राइट कलर के धागों की एंब्रॉयडरी वाले परिधानों का चयन करें। रंग के चयन के समय अपने रंग और पर्सनैलिटी का भी ध्यान रखें।

वॉर्डरोब में शामिल करें मैक्सी श्रग
तेजी से बदलते फैशन के इस दौर में श्रग नहीं मैक्सी श्रग का क्रेज बढ़ा है। एंकल और नी लेंथ वाले इस श्रग को आप वेस्टर्न स्टाइल के ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। बदलते फैशन के हिसाब से हर बार वॉर्डरोब में बदलाव करना हर किसी के लिए संभ्‍ाव नहीं है। ऐसे में आप कुछ एक्‍सेससरीज को अपने वॉर्डरोब शामिल करके अपने फैशन को अपडेट तो कर सकती हैं, जैसे मैक्सी यानी लॉन्ग श्रग।
वैसे भी ड्रेसेज में लेयरिंग का ट्रेंड है। अगर आप वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े पहनती हैं और लेयरिंग से प्रभावित हैं, तो आपके लिए मैक्सी श्रग का कॉम्बीनेशन सबसे बढ़िया रहेगा। कई सारी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी आप लॉन्ग श्रग के साथ देख चुकी होंगी।
वेस्टर्न स्टाइल के ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रग काफी स्टाइलिश लगता है। खुद को आकर्षक दिखाने के लिए आप भी इसे किसी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। जींस के साथ ही नहीं, इसे शॉर्ट्स के साथ भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। वहीं फैशन डिजाइनरों के अनुसार यदि मैक्सी श्रग को सही आउटफिट के साथ न पहना जाए, तो यह आपके लुक को बिगाड़ भी सकता है। इसलिए इसके साथ सही मैचिंग भी बेहद जरूरी है।
जींस-टॉप के साथ अगर आपको अपना लुक पसंद नहीं आ रहा है, तो इसे लॉन्ग श्रग से लेयर करें। इससे आपका लुक आकर्षक लगने लगेगा। शॉर्ट्स के साथ यह बेहद स्टाइलिश लुक देता है, लेकिन आप इसे जींस के साथ पहन सकती हैं, लेकिन यहां भी आपको कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना होगा। क्रॉप टॉप और धोती के साथ भी आप इसे पहन सकती हैं।

लड़कियों में बढ़ रहा नोज पिन का क्रेज
शादी का सीजन आते ही लड़कियां अपनी शादी की शॉपिंग में जुटी होती हैं तो कुछ शादी समारोह की ड्रेस के ऊपर मैचिंग ज्लैवरी को खरीदने के लिए बाजार में नई डिजायन तलाश करती हैं। इन दिनों लड़कियों में नोज पिन पहनने का क्रेज काफी है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी नथों के तस्वीरें दिखाएंगे जो आजकल ट्रेडिंग हैं।
बड़ी हो या फिर छोटी हर नथ आपके लुक को अलग ही लुक देती है। नोज पिन दिखने में जितनी सिंपल होती है उतनी ही आकर्षक। इसे आप साड़ी हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस दोनों के साथ पहन सकती हैं।
ब्लैक मेटल नोज पिन भी लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय है। ये साइज में थोड़ी बड़ी होती है लेकिन मेटल लुक में होने की वजह से किसी भी कलर की ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाती है।
बाजार में आपको तरह तरह की नोज पिन मिल जाएगी। ऐसे में काफी समय में सुनहरे रंग की छोटी सी नोज पिन काफी प्रचलन में है। ये नोज पिन पहनने पर चिपक कर आती है और इसे लड़कियां रोजमर्रा के रूटीन में भी कैरी कर रही हैं।
इसके साथ ही एक और नोज पिन भी काफी प्रचलन में है। इसे ज्यादातर लोग महाराष्ट्रिन स्टाइल नोज पिन के तौर पर जानते हैं। ये थोड़ी लंबाई में होती है जिसमें अमेरिकन डायमंड या फिर मोती जड़े होते हैं। इसे लड़कियां साड़ी के ऊपर पहनते हुए दिखाई दे रही हैं।

नाखून से बढ़ती है हाथों की खूबसूरती
नाखून अगर खूबसूरत हों, पूरी तरह शेप में हों और मजबूत हों तो हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। लंबे नाखूनों को आप तरह-तरह के नेल आर्ट बनाकर सजा भी सकती हैं। इसी कारण लंबे और खूबसूरत नाखून पर किसी की चाहत होती है पर
बहुत सी लड़कियों को ये शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं। ऐसे में कभी भी वो परफेक्ट शेप मिल ही नहीं पाती जिसकी उम्मीद होती है। पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि नाखून टूटते क्यों हैं? कई बार हॉर्मोनल कारणों की वजह से तो कई बार पोषण की कमी के चलते नाखून टूट जाते हैं। प्राकृतिक उपायों के जरिये आप नाखूनों को ठीक कर सकती हैं।
लहसुन की एक कली लें, उसके छिलके उतार दें। कली को बीच में से काट ले और इसे अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें। ऐसा करने के 10 दिन के भीतर ही वह मजबूत होने लगेंगे।
अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें। इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला लें। इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर छोड़ दें. इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्‍शन करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं.
अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें। इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है जिससे नाखून तेजी से बढ़ते हैं।
नारियल तेल से नाखूनों की मसाज करने पर फायदा होता है। एक चम्‍मच घिसा लहसुन लें और उसमें एक चम्‍मच वेनिगर मिलाएं। इसे अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को साफ पानी से धो लें। नाखून खूबसूरत नजर आयेंगे।

मेंहदीं लगाएं लेकिन कौन सी
मेंहदी लगाना किसे पसंद नहीं होता है। छोटी बच्चियों से लेकर युवा और उम्रदराज महिलाओं तक में मेंहदी को लेकर चार्म देखा जाता है। किसी खास फंक्शन के समय या त्यौहारों में लड़कियों और महिलाओं को मेंहदी लगाना बहुत भाता है। सावन ही नहीं बल्कि अन्य मौसमों में भी मेंहदी अब रचाई जाती है। शादी-विवाह या फिर कोई त्यौहार हाथों में बगैर मेंहदी रचाए तो मानों पूरा ही नहीं होता है। इस प्रकार सभी महिलाओं की पहली पंसद मेंहदी रचाना ही होती है। फिर इस के लाभ और हानि के बारे में आपको जानना जरुरी हो जाता है। दरअसल आज कल बाजारों मे मिलने वाली मेंहदी आपको नुकसान पंहुचा सकती है। बाजार वाली मेंहदी में अनेक खतरनाक रसायन जो मिले होते हैं। देखने में तो ये मेंहदी को रचाने और गाढ़ा करने में सहायक होते हैं, लेकिन कुछ समय बाद इनमें मौजूद रसायन त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते हैं, इसलिए इनके उपयोग से पहले इनके बारे में जान लेना उचित होगा। दरअसल बाजारों में मिलने वाली मेंहदी में पैरा फैनिलिनडायमिन (पीपीडी) और डायमीन नामक रसायन पाया जाता है, जो कि त्वचा में संक्रमण पैदा कर सकता है। रंग को गहरा करने के लिए ये खतरनाक रसायन का मिश्रण मेंहदी में किया जाता है। इसके संपर्क में आने से त्वचा में जलन, सूजन, खुजली और खरोंच जैसे बारीक निशान पढ़ जाने का खतरा बना रहता है। यहां तक कि इन रासायनों के सूर्य की किरणों से संपर्क होने पर गंभीर त्वचा रोग एवं कैंसर तक होने की आशंका बनी रहती है। बाजार की मेंहदी में पीपीडी ही नहीं बल्कि इनमें मौजूद अमोनिया, आक्सीडेटिन, पैराक्साइड, हाइड्रोजन तथा अन्य केमिकल भी त्वचा को नुक्सान पहुंचाने वाली होते हैं। इसमें मौजूद पीएच एसिड भी नुकसानदायक ही होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि जब आप मेंहदीं लगाएं तो नेचुरल पत्ते वाली मेंहदी ही लगाएं।

सभी से अलग दिखने के लिए क्या करें
कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां ही नहीं बल्कि आम घरेलु महिलाओं की भी ख्वाहिश हमेशा ही सुंदर दिखने की होती है। खासतौर पर तब जबकि घर में कोई समारोह हो या फिर त्योहार का समय चल रहा हो। ऐसे में खूबसूरत दिखना और सभी से अलग दिखने का मन तो बहुत करता होगा आपका भी, लेकिन कैसे दिखें और क्या करें यह बहुत कम ही जानती होंगी। अभी नवरात्र का समय चल रहा है ऐसे में आप मेकअप के दौरान कुछ उपायों को अपनाकर न केवल सुंदर, बल्कि दूसरों से अलग भी दिख सकती हैं। इन दिनों गरबा महोत्सव होने के साथ ही झांकी देखने जाने के लिए महिलाएं दुल्हन की तरह सजती और संवरती हैं। ऐसे में आप गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती हैं। इसे मुख पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेंड करें और गालों को ब्लशर से उभारें। मेकअप करने की इस विधि में इसे चिकबोन पर लगाकर हॉले-हॉले ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर घुमाएं। इसके बाद चिकबोन पर हल्के रंग हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेड कर लें। इससे पहले जरुरी है कि आपकी त्वचा साफ हो वर्ना मेकअप काम नहीं करेगा और भद्दा भी दिखेगा। इसके लिए आपकी त्वचा साफ, सुथरी और निखरी होनी चाहिए। इसीलिए पहले अपने चेहरे की त्वचा को क्लींजिंग मिल्क या अन्य पदार्थ से जो कि आप इस्तेमाल करती हों से साफ कर कर लें। इसके बाद ही मेकअप करें इससे आप निखरी-निखरी और सभी से अलग नजर आने लगेंगी।

सही हेयर स्टाइल से बदलेगा लुक
खूबसूरती बढ़ाने में बालों का भी अहम स्थान होता है। केवल हेयर स्टाइल में बदलाव करके भी आप अपने लुक को नया रुप दे सकती हैं। वहीं हमेशा हेयर स्टाइल बदलने की जगह सही हेयर कट को अपनाकर भी आप अपनी पर्सनैलिटी को अलग लुक दे सकती हैं। हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप कामकाजी हैं तो आपको ऐसा हेयर कट करवाना चाहिए, जिसकी देखभाल आप खुद कर सकें। जैसे अगर लंबे बालों के साथ आप कई लेयर कट रखना चाहती हैं तो आपके लिए हर समय बाल खुले रख पाना संभव नहीं है। ऐसे में आपको फ्रंट कट और स्ट्रेट बाल रखने चाहिए,जिन्हें आप ज़रूरत पडऩे पर बांध भी सकें।
चेहरा अगर हार्ट शेप का है तो इस पर फ्रेमिंग लेयर्स हेयर कट खूब अच्छा लगेगा। बाल लंबे हैं तो लेयर्ड वेव्स करवाएं, वहीं छोटे बालों के लिए बाउंसी बॉब कट फबेगा।
ओवल फेसकट के लिए आप शॉर्ट या लॉन्ग लेंथ दोनों ही रख सकती हैं। कामकाजी हैं तो ब्लंट कट कराने के बजाय लेयर या थ्री लेयर कराएं। बाल अगर हलके हैं तो ब्लंट कट करवाने से बचना चाहिए।
राउंड फेस पर थ्री स्टेप कटिंग ही करवाएं। इसकी लेयर्स की लेंथ चिन तक ही करवाएं। फ्रंट से छोटा न करवाएं।
किसी भी प्रकार के बालों और फेसकट के लिए यह साइड लेयर कट अच्छा लगता है। कर्ली और वेवी बालों पर भी यह स्टाइल जंचता है। इसके लिए बालों को वेट ड्रायर से सेट करें। ध्यान रखें, बालों को उसी ओर सेट करें, जो आप पर सूट करता हो। साइड लेयरिंग फेस को यंग लुक देने के साथ ही मॉडर्न भी बनाती है। बालों पर कलर हो तो लेयरिंग स्टाइल काफी स्टाइलिश लुक देगी। बालों की पोनी बनाकर क्लिप से इनको एक अलग अंदाज़ दिया जा सकता है।
बालों को शॉर्ट के साथ हेवी दिखाना चाहते हैं तो शैग हेयर कट करवाएं। इनमें कुछ बाल फोरहेड पर आते हैं, जिससे बालों को वॉल्यूम मिलता है। अगर बाल हलके हों तो इस कट को आज़माकर देखें।

हर मौसम में खास है खादी
आजकल खादी का प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है। इसके परिधान अब स्टायलिश होने के साथ ही हर अवसर पर एक विशेष लुक देते हैं। आजकल खादी पहनना एक स्टेटस सिंबल भी बनता जा रहा है। बदलते मौसम में कपड़ों के लिए फैब्रिक चुनना जरा मुश्‍किल लगता है पर खादी ऐसा मैटेरियल है जो आप हर मौसम में बिंदास पहन सकते हैं। खास तौर से गर्मियों हर कोई ऐसे कपड़े पहनना चाहता है, जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हों। अगर आप भी अपने लिए कंफर्ट और स्टाइल की तलाश कर रही हैं तो खादी से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है।
खादी में हैं कई विकल्प
फैशन के रोजाना बदलते ट्रेंड में खादी फैब्रिक्स की खासी डिमांड है। इसमें पैच, कांथा, फुलकारी वर्क और ब्लॉक प्रिंटिंग जैसे कई वरायटीज वाले आउटफिट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। प्रिंट्स और डिजाइंस से अलग प्लेन खादी ड्रेस भी अलग लुक देती है। इस फैब्रिक से बने नेहरू जैकेट्स यंगस्टर्स के बीच खासे पसंद किए जाते हैं। साड़ी और सलवार-सूट्स से अलग अब शर्ट, पैंट और स्कट्र्स में भी कई तरह के आउटफिट्स देखे जा सकते हैं।
अलग अंदाज और स्टाइल में नजर आने के लिए स्पेगेटी टॉप को स्कर्ट या लुक पैंट्स के साथ पहना जा सकता है। खादी के क्रॉप टॉप और रैप-अराउंड स्कर्ट का कॉम्बो बेहद आकर्षक लगता है।
खास है खादी की साड़ी
खादी की हाथ से बनी साड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। ये विभिन्न रंगों और स्टाइल में मिलती हैं। मॉडर्न लुक के लिए जरदोंजी की कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ी चुनें। रंगीन प्लेन साड़ी को कढ़ाईदार शर्ट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं, जो आपको एकदम नया लुक देगी।
खादी के कुर्ते देते हैं सोबर लुक
गर्मियों के मौसम में सहज महसूस करना चाहती हैं तो खादी के कुर्ते या शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। गले पर बढिय़ा कढ़ाई वाली कुर्ती के साथ कुछ आभूषण भी पहन सकती हैं, जिससे आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे। गहरे रंग के स्कार्फ या दुपट्टे को प्लेन ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। दुपट्टे को हलके रंग की कुर्ती के ऊपर पहनें, जिससे आप निश्चित रूप से भीड़ से अलग नजर आएंगी। खादी के शॉर्ट पैंट या श्रग भी पहन सकती हैं। शॉट्र्स पर श्रग आपको बेहद स्मार्ट लुक देगा।

इस प्रकार मेंहदी लगेगी खूबसूरत
हमारे देश में मेंहदी लगाना न केवल सोलह श्रृंगार में से एक है बल्क‍ि इसे शुभ शगुन के तौर पर भी देखा जाता है। भारत में कोई भी खास मौका हो, हाथों में मेंहदी रचाए बिना पूरा नहीं माना जाता। पर मेंहदी तभी खूबसूरत लगती है, जब उसका रंग गहरा हो और यह सही से रचे। मेहंदी का एक खास गहरा लाल रंग होता है जो हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है।
कई बार ऐसा होता है कि मेंहदी लगी तो बहुत अच्छी होती है लेकिन सही से न रचने के कारण खूबसूरत डिजाइन भी खिलकर नहीं आ पाता। ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर गहरी और खूबसूरत मेंहदी रचा सकती हैं। पहले यह तय कर लें कि आपकी मेंहदी का घोल अच्छे से तैयार किया गया हो।
इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेंहदी
मेंहदी लगाने के बाद धैर्य रखना बहुत जरूरी है। कम से कम पांच से छह घंटे के लिए मेंहदी को हाथों पर रचे रहने दें। इससे मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।
नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। दरअसल, इस घोल को लगाने से मेंहदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी रहती है और इससे उसका रंग गहरा हो जाता है।
मेंहदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। हो सके तो 10 से 12 घंटों तक हाथों पर पानी के इस्तेमाल से बचें। साबुन के इस्तेमाल से दूर ही रहें तो बेहतर होगा। मेंहदी छुड़ाने के बाद सरसों के तेल को हाथों पर मल लें। इन उपायों को अपनाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।

कछुए वाली रिंग का फैशन बढ़ा
आजकल हर कोई जल्दी अमीर बनना चाहता हैं और इसके लिए कोई टोटका भी करना पड़े तो परहेज नहीं होता कुछ इसी तर्ज पर आजकल कछुए वाली रिंग का चलन बढ़ा है विशेषकर लड़कियों में इस प्रकार की रिंग के लिए दीवानगी जैसे हालात हैं।
फैशन के मामले में लड़कियां बहुत आगे रहती हैं। कोई भी फैशन निकलते देर नहीं लगती जब लड़कियां उसे आगे बढ़कर अपना न लें। ऐसे ही फैशन में आजकल एक रिंग का फैशन चला है। इस रिंग को आमतौर पर लड़की के हाथ में देखा जा सकता है। अपनी हैसियत के हिसाब से कोई गोल्ड, तो कोई सिल्वर तो कोई ऐसे ही सस्ती वाली रिंग पहन रहा है, लेकिन ये रिंग लड़कियों के हाथ में ज्यादा देखने को मिलती है। कहीं भी बाहर निकलते समय जिस लड़की पर भी ध्यान जाता है उसकी ऊँगली में यही रिंग दिख जाती है। आखिर ऐसा फैशन अचानक क्यों चल गया इस कछुए वाली रिंग का? और लड़कियां इसकी दीवानी क्यों हो गईं हैं। असल में फेंगशुई में कछुए को पैसे का आवक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ रखने से पैसे की कमी कभी नहीं होती। घर में जीवित कछुआ रखने से लेकर कछुए की आकृति भी लोग रखने लगें।
धीरे धीरे ये कछुए वाली रिंग का ट्रेंड में परिवर्तित हो गया जैसा की सभी जानते हैं लड़कियों को पैसे की चिंता हमेशा लगी रहती हैं वो सोचती हैं कि किधर से पैसा आए और कितना वो अपने बैंक में रख लें।
ऐसे में सभी लड़कियां अपनी हैसियत के अनुसार कछुए का रिंग बनवा रही हैं और उसे हमेशा पहने रहती हैं। उन्हें लगता है कि इससे जल्द ही उनके पास बहुत सारा पैसा आ जाएगा। यह सही भी है। आज के ज़माने में हर इंसान को बेहतर जीवन जीने के लिए पैसा ही चाहिए। ऐसे में अगर लड़कियां भी ऐसा कर रहीं हैं तो गलत नहीं हैं पर उन्हें अंधविश्वास से बचना होगा।

उमस भरे मौसम में इस प्रकार करें मेकअप
उमस के मौसम में मेकअप टिक नहीं पाता और फैल जाता है फाउंडेशन मेल्ट हो जाते हैं और आई लाइनर फैल जाता है, वहीं लिपस्टिक चिपचिपे हो जाते हैं, ऐसे में महिलाओं को मेकअप संबंधी परेशानी होती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मेकअप विशेषज्ञ उमस भरे मौसम में टिकाऊ मेकअप इस प्रकार करें।
अगर आपके चेहरे पर ज्यादा दाग-धब्बे और हल्के गड्ढ़े या दाने हैं, तभी मेकअप-प्राइमर लगाएं क्योंकि ऐसा करना इस मौसम में उपयुक्त होगा, यह त्वचा की सतह को समतल कर देगा और इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा, लेकिन जिन्हें ऐसी समस्या नहीं हैं, उन्हें प्राइमर लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
उमस के मौसम में पसीने के साथ बहने की संभावना के चलते लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन के बजाय ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर का हल्का कोट लगाया जा सकता है, टच-अप के लिए हल्का कॉम्पैक्ट पाउडर लगा सकती हैं। अगर आप दाग-धब्बों या काले घरे को छिपाना चाहती हैं तो ऑयल-फ्री कंसीलर लगा सकती हैं, क्योंकि ऑयल युक्त कंसीलर उमस में चेहरे को चिपचिपा और तैलीय बनाता है1 हमेशा ऑयल-फ्री मेकअप उत्पाद ही खरीदें।
मानसून के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्लश सौम्य और परिधान को सूट करते हुए होना चाहिए1 पाउडर आईशैडो खरीदें क्योंकि ये क्रीम आई शैडो के मुकाबले ज्यादा देर तक टिके रहते हैं। हल्का रंग का थोड़ा सा आई शैडो लगाएं।
लिक्विड आईलाइनर लगाएं क्योंकि ये वैक्स वाले पेंसिल आईलाइनर की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं.
बरौनियों पर वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं, यह ज्यादा देर तक टिकेगा।
लिप ग्लॉस आसानी से मिट जाते हैं, इसलिए लिप बॉम लगाकर होंठ को मुलायम बनाएं और लिपस्टिक लगाएं, विकल्प के तौर पर आप ज्यादा देर तक टिका रहने वाला शीयर ग्लॉस लगा सकती हैं। इस मौसम में होंठ पर शीमर न लगायें।

काजल से कम हो सकती है आंखों की रोशनी
काजल से भरी आंखों को लेकर महिलाओं में खासा आकर्षण रहता है। इससे आंखें बहुत ही खूबसूरत भी लगती हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हद से ज्यादा आंखों का मेकअप रोशनी को प्रभावित कर सकता है।
एक अध्ययन के मुताबिक, ज्यादा आई मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में से 40 प्रतिशत को आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। काजल का आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि, आंखों के ऑयल ग्लैंड्स को ब्लॉक कर देता है। काजल या फिर आई लाइनर हमारे मेबोमियन ग्लैंड्स को ब्लॉक कर देता है। जिससे आईलिड यानी पलकों पर गांठें बन जाती हैं।
हालांकि इनकी वजह से दर्द नहीं होता लेकिन यह हमारे विजन यानी देखने की क्षमता को प्रभावित करती हैं। मेबोमियन ग्लैंड डिसफंक्शन को ड्राई आई सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता तो स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है। इससे ब्लेफरिटिस यानी धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है। मेबोमियन ग्लैंड डिसफंक्शन या एमजीडी के मामलों की वजह अभी तक बढ़ती को माना जाता रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं है और अब यह समस्या कम उम्र की महिलाओं को भी हो रही है।
डॉक्टरों के मुताबिक, आईलाइनर और आंखों पर किया जाने वाला दूसरा कोई भी मेकअप मेबोमियन ग्लैंड्स को ब्लॉक कर देता है। ग्लैंड्स के ब्लॉक हो जाने पर ये ऑयल पैदा नहीं कर पातीं। कभी-कभी ऑयल गाढ़ा हो जाता जिससे गांठें बन जाती हैं। एमजीडी ड्राई आई सिंड्रोम, ब्लेफैरिटिस और आंखों की रोशनी चले जाने समस्याओं की मुख्य वजह है।
आंखों में ऐसे 40 ग्लैंड मौजूद होते हैं, जो ऑयल पैदा करते हैं, यही ऑयल आंसुओं के रूप में हमारी आंखों से निकलता है और नमी को बनाए रखता है। आईलाइनर और मस्कारा जैसे प्रोडक्ट्स में पाराबेन और यलो वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये वाटरप्रूफ रहें। यही केमिकल्स ऑयल को भी ब्लॉक करते हैं और एमजीडी की वजह बनते हैं।

बारिश में त्वचा और बालों का रखें ध्यान
मानसून के इस मौसम में बालों और त्वचा की देखभाल को लेकर काफी दिक्कत महसूस होती है। एक तरफ जहां फेस वाइप्स से चेहरा साफ करके ताजगी महसूस की जा सकती है, वहीं हफ्ते में दो या तीन बार बालों को धोकर बेहतर महसूस किया जा सकता है। ये टिप्स अपनाकर बारिश के मौसम में त्वचा और बालों की देखभाल की जा सकती है।
बरसात के मौसम में त्वचा के रोम छिद्रों का खुला रहना बेहद जरूरी है। ज्यादा मेकअप के इस्तेमाल से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे भी हो सकते हैं, इसलिए इस मौसम में कम से कम मेकअप करें।
अगर आप बारिश में भीग गए हैं तो देर तक गीले कपड़ों में ना बैठें। बारिश में भीगने के बाद साफ पानी से जरूर नहाएं।
मानसून में अधिकांश लोग तले हुए भोजन जैसे पकौड़ी आदि खाना पसंद करते हैं। इस मौसम में त्वचा पर दाग-धब्बों से बचने के लिए तली चीजों का सेवन कम करना चाहिए.
त्वचा में प्राकृतिक चमक व नमी बरकरार रखने के लिए सभी को पानी खूब पीना चाहिए।
अपने साथ फेस वाइप्स जरूर रखें। थोड़ी देर के अंतराल से चेहरे को साफ करते रहने से चेहरा साफ रहेगा और ताजगी भी महसूस होगी।
मानसून के दौरान सिर में खुजली होना और डैंड्रफ होना आम समस्या है। इसलिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
बाल धोने से कम से कम एक घंटा पहले तेल की मालिश करनी चाहिए। इससे बालों में चमक बनी रहेगी साथ ही बारिश के मौसम में बाल चिपचिपे भी नहीं होंगे।
मानसून के दौरान हफ्ते में कम से कम तीन बार बाल धुलें। जब तक बाल सूख न जाएं तो बालों को खुला रखें। इस मौसम में गीले बाल बांधने से जूं होने का खतरा रहता है।हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कम करना चाहिए क्योंकि इससे बाल बेजान दिखाई देने लगते हैं।

सैंडिल भी बताती है महिलाओं का व्यक्तित्व
महिलाएं हमेशा से ही पुरुषों के लिए एक अनसुलझी पहेली रही है। वे उन्हें और उनके व्यक्तित्व को जानने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं लेकिन इन सब से इतर अगर केवल बिना बात किए एक झलक में ही उनके बारे में पता चल जाए तो? यह बात सुनने में थोड़ी अजीब हो सकती है लेकिन सच है। अगर आप वाकई किसी महिला से बिना बात किए उसके व्यक्तित्व के बारे में जानना चाहते हैं तो उनके फुटवियर्स को ध्यान से देखें.
इसलिए पहनती हैं हाई हील
एक शोध से पता चला है कि यदि कोई महिला हाई हील की सैंडिल पहनती है तो वो समाज में एक बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है! शोध कि रिपोर्ट में बताया गया है कि औरतें अपने स्वाभाव में अपनी स्थानीय प्रवृत्ति अपनाती हैं यानि कि जब वो शहर के किसी अमीर हिस्से में जाती हैं तो हाई हील वाले सैंडिल पहनती हैं, लेकिन जब वो आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों में जाती हैं तो वहां वो हील्स पहनना बिलकुल भी पसंद नहीं करती हैं.
शोध में बताई ये बात
अधिकतर महिलाएं अमीर बनने और दिखने की इच्छा रखती हैं! वे गरीब लड़कियों से अलग दिखना चाहती हैं, इसलिए जब भी कसी अमीर हिस्से में जाती हैं तो वहीं मौजूद अमीर महिलाओं की हील्स से अपनी हाई हील्स मैच करना चाहती हैं1
वहीं इससे ठीक उलट जब वे गरीब इलाकों या बस्तियों में जाती हैं तो उनका ध्यान न तो सैंडल पर होता है और न मैक अप पर शोध के आधार पर प्रोफेसर ने बताया कि शुरूआत से ही मानव सभ्यता में रुतबा और इज्जत पाने की होड़ रही है और लोग हमेशा ही शक्तिशाली लोगों के साथ खड़े रहना पसंद करते हैं!